भोपाल। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज द्वारा स्कॉलरशिप में 15% कटौती किए जाने से नाराज छात्रों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की है. उनका कहना है कि जब एडमिशन लिया था तब उन्हें स्कॉलरशिप पूरी दिए जाने की बात कही गई थी. अब 15% डेवलपमेंट के नाम पर काटा जा रहा है. इसको लेकर इन्होंने मेडिकल एजुकेशन विभाग से गुहार लगाई है. प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में है. ऐसे में इनको जब एडमिशन दिया गया था. उस वर्ष प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में स्कॉलरशिप का लालच दिया गया था. साल भर बाद ही इनकी स्कॉलरशिप में से 15% डेवलपमेंट चार्ज के काटे जाने लगे हैं. इसी के विरोध में भोपाल और आसपास के मेडिकल प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के 500 से अधिक छात्रों ने नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्र लगातार नारेबाजी भी कर रहे हैं. (OBC students protest against 15% cut in scholarship)
जाने पूरा मामलाः इन मेडिकल स्टूडेंट का कहना है कि यहां सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं. फर्स्ट ईयर के समय तो इनकी स्कॉलरशिप पूरी दे दी गई थी. सेकेंड ईयर और उसके बाद थर्ड ईयर का समय आते आते 15% स्कॉलरशिप काट ली गई. जब उन्होंने इस बारे में प्रबंधन से पूछा तो उनका कहना था कि डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर यह रकम काटी जा रही है. इन ओबीसी वर्ग के मेडिकल छात्रों का कहना है कि सरकार ने पहले ही पूरी स्कॉलरशिप देने की बात कही थी. फिर यह पैसा क्यों काटा जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे प्राइवेट मेडिकल छात्रों ने प्रशासन समझाने के बाद अपना धरना खत्म किया. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इनकी बात को मेडिकल एजुकेशन के अधिकारियों तक रखने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद सभी छात्वार पस लौट गए. (Bhopal OBC students protest against pvt medical collage)