ETV Bharat / city

कांग्रेस पर सारंग के कटाक्ष, AMU में लगे पोस्टरों पर बोले, जो देश का अपमान करते हैं उन्हें भारत में रहने की जरूरत नहीं - वैक्सीनेशन महाअभियान 2

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने क्रांति पदयात्रा को जनता को गुमराह करने की साजिश करार दिया. साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर भी मंत्री सारंग ने अपनी बात रखी.

कांग्रेस पर सारंग के कटाक्ष,
कांग्रेस पर सारंग के कटाक्ष,
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 5:29 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़ेहाथ लिया. उन्होंने कांग्रेस की क्रांति पदयात्रा पर सवाल उठाए और कहा कि कमलनाथ सरकार में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए, वह तो रेप पीड़ितों और उनके परिजनों से मिलने तक नहीं गए थे. वहीं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में बुधवार को चस्पा किए गए पर्चों पर सारंग ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जो देश का अपमान करते हैं, देशद्रोहियों का समर्थन करते हैं, उन्हें भारत में रहने की जरूरत नहीं है. बुधवार को हुए वैक्सीनेशन महाअभियान-2 से जुड़ी कई अहम जानकारी भी मंत्री सारंग ने साझा कीं.

कांग्रेस की 'क्रांति पदयात्रा' पर सारंग का पलटवार

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की क्रांति पदयात्रा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न मामले में कमलनाथ सरकार ने रिकॉर्ड बनाए, और अब जनता को गुमराह करने की कोशिश हो रही है. सारंग ने आगे कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सुशासन स्थापित किया है. कमलनाथ बताएं कि जब उनके राज में रेप हुए तो उन्होंने पीड़ित के परिजन से मुलाकात नहीं की.

इंदौर में कांग्रेस के भगवा झंडा फहराने पर भी विश्वास सारंग ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि भगवा हाथ में लेने से काम नहीं होता. मन-मस्तिष्क में भगवा स्थापित करें. कांग्रेस नेता ने हिंदू, हिंदुत्व और विचारधारा को बदनाम करने का काम किया है. कांग्रेस जनेऊ पहने, टीका लगाए, मन्दिर जाए, लेकिन स्पष्ट करे कि मन्दिर का विरोध क्यों किया. देश विरोधी ताकतों को संरक्षं क्यों दिया.

कल्याण सिंह के निधन पर AMU कुलपति ने जताया शोक तो विरोध में छात्रों ने लगाए पोस्टर

अलीगढ़ की घटना पर जताई नाराजगी

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति तारिक मंसूर ने शोक जताया था. जिसके बाद कुलपति के विरोध में विश्वविद्यालय के ही छात्रों ने पर्चे चस्पा कर दिए थे. इस मामले पर भी मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि कल्याण सिंह ने विकास और कल्याण की राजनीति को आगे बढ़ाया. उनकी श्रद्धांजलि पर आपत्ति जताना, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं होगा. सारंग ने आगे कहा कि जो अपमान करना चाहतें हैं देश का, जो राम मंदिर का विरोध करना चाहते हैं, उनको देश में रहने का अधिकार नहीं है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को देशद्रोहियों का अड्डा नहीं बनने देंगे.

Vaccination महा अभियान: अब तक करीब 8 लाख लोगों को लगी डोज, 15 लाख का टारगेट

वैक्सीनेशन में MP ने बनाया रिकॉर्ड : सारंग

वैक्सीनेसन महाअभियान-2 को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जरूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'वैक्सीनेशन में बुधवार को फिर मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड बनाया है. 21 लाख 30 हजार टारगेट था, लेकिन 24 लाख 20 हजार 374 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, जो कि टारगेट का 14% ज्यादा है. प्रदेश में अब 65% लोग वैक्सीनेटेड हैं, 38 जिलों में 100% टारगेट अचीव किया है. गुरुवार को 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. सरकार का फोकस सेकेंड डोज पर रहेगा. सुदूर गांव आदिवासी क्षेत्र में जनजागरण करते हुए वहां भी वैक्सीन लगाया गया है'.

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़ेहाथ लिया. उन्होंने कांग्रेस की क्रांति पदयात्रा पर सवाल उठाए और कहा कि कमलनाथ सरकार में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए, वह तो रेप पीड़ितों और उनके परिजनों से मिलने तक नहीं गए थे. वहीं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में बुधवार को चस्पा किए गए पर्चों पर सारंग ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जो देश का अपमान करते हैं, देशद्रोहियों का समर्थन करते हैं, उन्हें भारत में रहने की जरूरत नहीं है. बुधवार को हुए वैक्सीनेशन महाअभियान-2 से जुड़ी कई अहम जानकारी भी मंत्री सारंग ने साझा कीं.

कांग्रेस की 'क्रांति पदयात्रा' पर सारंग का पलटवार

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की क्रांति पदयात्रा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न मामले में कमलनाथ सरकार ने रिकॉर्ड बनाए, और अब जनता को गुमराह करने की कोशिश हो रही है. सारंग ने आगे कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सुशासन स्थापित किया है. कमलनाथ बताएं कि जब उनके राज में रेप हुए तो उन्होंने पीड़ित के परिजन से मुलाकात नहीं की.

इंदौर में कांग्रेस के भगवा झंडा फहराने पर भी विश्वास सारंग ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि भगवा हाथ में लेने से काम नहीं होता. मन-मस्तिष्क में भगवा स्थापित करें. कांग्रेस नेता ने हिंदू, हिंदुत्व और विचारधारा को बदनाम करने का काम किया है. कांग्रेस जनेऊ पहने, टीका लगाए, मन्दिर जाए, लेकिन स्पष्ट करे कि मन्दिर का विरोध क्यों किया. देश विरोधी ताकतों को संरक्षं क्यों दिया.

कल्याण सिंह के निधन पर AMU कुलपति ने जताया शोक तो विरोध में छात्रों ने लगाए पोस्टर

अलीगढ़ की घटना पर जताई नाराजगी

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति तारिक मंसूर ने शोक जताया था. जिसके बाद कुलपति के विरोध में विश्वविद्यालय के ही छात्रों ने पर्चे चस्पा कर दिए थे. इस मामले पर भी मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि कल्याण सिंह ने विकास और कल्याण की राजनीति को आगे बढ़ाया. उनकी श्रद्धांजलि पर आपत्ति जताना, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं होगा. सारंग ने आगे कहा कि जो अपमान करना चाहतें हैं देश का, जो राम मंदिर का विरोध करना चाहते हैं, उनको देश में रहने का अधिकार नहीं है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को देशद्रोहियों का अड्डा नहीं बनने देंगे.

Vaccination महा अभियान: अब तक करीब 8 लाख लोगों को लगी डोज, 15 लाख का टारगेट

वैक्सीनेशन में MP ने बनाया रिकॉर्ड : सारंग

वैक्सीनेसन महाअभियान-2 को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जरूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'वैक्सीनेशन में बुधवार को फिर मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड बनाया है. 21 लाख 30 हजार टारगेट था, लेकिन 24 लाख 20 हजार 374 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, जो कि टारगेट का 14% ज्यादा है. प्रदेश में अब 65% लोग वैक्सीनेटेड हैं, 38 जिलों में 100% टारगेट अचीव किया है. गुरुवार को 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. सरकार का फोकस सेकेंड डोज पर रहेगा. सुदूर गांव आदिवासी क्षेत्र में जनजागरण करते हुए वहां भी वैक्सीन लगाया गया है'.

Last Updated : Aug 26, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.