भोपाल। रैगांव उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. देखा जाए तो यहां सबसे युवा उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की उम्मीदवार महिला हैं, और दोनों ही पढ़ी-लिखी हैं. एक ने एलएलबी किया है, तो वहीं दूसरी एमएससी पास आउट हैं. हालांकि संपत्ति के मामले में बीजेपी उम्मीदवार प्रतिमा सिंह बागरी का पक्ष मजबूत है, वह करोड़पति हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा अपने ससुर के मकान में रहती हैं. रिपोर्ट में जानें वह सबकुछ जो एक वोटर के लिए जानना जरूरी है...
बीजेपी उम्मीदवार को ज्वैलरी का शौक
संपत्ति : रैगांव से बीजेपी उम्मीदवार प्रतिमा सिंह बागरी और उनके पति संदीप सिंह बागरी के पास कुल चल संपत्ति 60 लाख की है. प्रतिमा को ज्वैलरी का खूब शौक है. उनके पास 10 तोला सोने की ज्वैलरी है, जबकि पति के पास 2 तोला सोना है. वहीं प्रतिमा के नाम 33 लाख की अचल संपत्ति और पति के नाम 3 करोड़ 72 लाख की अचल संपत्ति है.
आय का जरिया : बीजेपी उम्मीदवार की आय का मुख्य जरिया खेती और व्यापार है.
शौक्षणित योग्यता : बीजेपी उम्मीदवार प्रतिमा सिंह बागरी एडवोकेट हैं. पिछले साल ही उन्होंने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से एलएलबी किया है.
आपराधिक पृष्ठभूमि : 32 साल की प्रतिमा सिंह बागरी के खिलाफ कोई भी आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है.
जोबट में किसका जोर: बीजेपी की 7 वीं पास सुलोचना का बंदूकों के शौकीन कांग्रेस के महेश से मुकाबला
कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा चुनावी रण में
संपत्ति : रैगांव विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा का मुकाबला बीजेपी की प्रतिमा सिंह बागरी से है. उनके पास कुल चल संपत्ति 10 लाख रुपए की है, जबकि पति आनंद कुमार के पास 3 लाख रुपए की चल संपत्ति है. इसमें 5 लाख रुपए की सोने की ज्वैलरी और 3 लाख रुपए की चांदी है. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. कांग्रेस उम्मीदवार ससुर के स्वामित्व वाले मकान में ही रहती हैं.
आय का जरिया : कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा समाजसेविका हैं, और पति-पत्नी की आय का मुख्य जरिया कृषि है. इससे सालाना करीब 3 लाख रुपए की आय होती है.
शैक्षणिक योग्यता : 31 साल की कल्पना वर्मा एमएससी हैं, उन्होंने 2014-15 में ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट से एमएससी किया है.
आपराधिक पृष्ठभूमि : कांग्रेस उम्मीदवार पर किसी भी तरह का आपराधिक मामला पंजीबद्ध नहीं है, न ही कोर्ट में कोई मामला विचाराधीन है.