ETV Bharat / city

उपचुनाव जीतने के लिए BJP का फॉर्मूला, जोड़ा है यूथ- जीतेंगे बूथ, 3 दिन में 3268 बूथ पर जुड़ेंगे 65 हज़ार युवा

युवा मोर्चा की टीम ने एक बूथ 20 यूथ कार्यक्रम तैयार किया है. जिसमे मोर्चा की टीम 1 बूथ पर 20 यूथ की टीम तैयार करेगा. ये पार्टी कार्यकर्ता युवा वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाएंगे और बीजेपी को वोट दिलवाएंगे.युवा मोर्चा 3268 बूथ पर युवाओं को जोड़ेगा. इससे लगभग 65 हज़ार यूथ पार्टी से जुडेंगे जो 2023 के असेंबली इलेक्शन में भी वोटर्स जोड़ने और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

bjp-formula-for-win-in-by-election
उपचुनाव जीतने के लिए BJP का फॉर्मूला
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 4:14 PM IST

भोपाल। बीजेपी ने चार उपचुनावो में जीत के लिए अपनी युवा टीम को मैदान में उतारा है. पार्टी का ये युवा मोर्चा एक बूथ पर 20 यूथ जोड़ेगा और वो 20 यूथ चुनाव के दिन वोटर्स से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे और मतदान कराएंगे ताकि पार्टी के उम्मीदवारों को इन सीटों पर जीत हासिल हो.

बीजेपी का 1 बूथ 20 यूथ का फॉर्मूला
बीजेपी के चुनाव प्रबंधन प्रभारी भूपेंद्र सिंह और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ उपचुनावों में जीत दिलाने के लिए पार्टी युवा मोर्चा भी इसमें शामिल हो गया है. युवा मोर्चा की टीम ने एक बूथ 20 यूथ कार्यक्रम तैयार किया है. जिसमे मोर्चा की टीम 1 बूथ पर 20 यूथ की टीम तैयार करेगा. ये पार्टी कार्यकर्ता युवा वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाएंगे और बीजेपी को वोट दिलवाएंगे.

शुरू हुआ अभियान विभूतियों का होगा सम्मान
युवा मोर्चा के 1 बूथ 20 यूथ अभियान की शनिवार से शुरूआत हो गई. अभियान के तहत युवा मोर्चा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले खिलाड़ियों और विधानसभा क्षेत्र की विभूतियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पार्टी का चुनाव प्रबंधन संभाल रहे भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कार्यकताओ को बधाई देते हुए कहा कि युवा मोर्चा ने पहले भी 11 विधानसभा में चुनाव की दृष्टि से सफल सम्मेलन किए हैं. सिंह ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवा मोर्चा उत्साह से भरा है. पार्टी और मुझे विश्वास है कि युवा मोर्चा की मेहनत रंग लाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा के ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हर बूथ पर किया जाएगा और यह सिलसिला 3 दिन तक चलेगा.

3268 बूथ पर 65 हज़ार युवाओं को पार्टी से जोड़ेंगे
युवा मोर्चा ने अपने इस अभियान को लेकर एक स्लोगन भी दिया है जो जोड़ेंगे यूथ, जीतेंगे बूथ. एक मतदान केंद्र पर 20 नौजवानों की टीम बनाकर युवा मोर्चा 3268 बूथ पर युवाओं को जोड़ेगा. इससे लगभग 65 हज़ार यूथ पार्टी से जुडेंगे जो 2023 के असेंबली इलेक्शन में भी वोटर्स जोड़ने और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

भोपाल। बीजेपी ने चार उपचुनावो में जीत के लिए अपनी युवा टीम को मैदान में उतारा है. पार्टी का ये युवा मोर्चा एक बूथ पर 20 यूथ जोड़ेगा और वो 20 यूथ चुनाव के दिन वोटर्स से बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे और मतदान कराएंगे ताकि पार्टी के उम्मीदवारों को इन सीटों पर जीत हासिल हो.

बीजेपी का 1 बूथ 20 यूथ का फॉर्मूला
बीजेपी के चुनाव प्रबंधन प्रभारी भूपेंद्र सिंह और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ उपचुनावों में जीत दिलाने के लिए पार्टी युवा मोर्चा भी इसमें शामिल हो गया है. युवा मोर्चा की टीम ने एक बूथ 20 यूथ कार्यक्रम तैयार किया है. जिसमे मोर्चा की टीम 1 बूथ पर 20 यूथ की टीम तैयार करेगा. ये पार्टी कार्यकर्ता युवा वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाएंगे और बीजेपी को वोट दिलवाएंगे.

शुरू हुआ अभियान विभूतियों का होगा सम्मान
युवा मोर्चा के 1 बूथ 20 यूथ अभियान की शनिवार से शुरूआत हो गई. अभियान के तहत युवा मोर्चा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले खिलाड़ियों और विधानसभा क्षेत्र की विभूतियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पार्टी का चुनाव प्रबंधन संभाल रहे भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कार्यकताओ को बधाई देते हुए कहा कि युवा मोर्चा ने पहले भी 11 विधानसभा में चुनाव की दृष्टि से सफल सम्मेलन किए हैं. सिंह ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवा मोर्चा उत्साह से भरा है. पार्टी और मुझे विश्वास है कि युवा मोर्चा की मेहनत रंग लाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा के ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हर बूथ पर किया जाएगा और यह सिलसिला 3 दिन तक चलेगा.

3268 बूथ पर 65 हज़ार युवाओं को पार्टी से जोड़ेंगे
युवा मोर्चा ने अपने इस अभियान को लेकर एक स्लोगन भी दिया है जो जोड़ेंगे यूथ, जीतेंगे बूथ. एक मतदान केंद्र पर 20 नौजवानों की टीम बनाकर युवा मोर्चा 3268 बूथ पर युवाओं को जोड़ेगा. इससे लगभग 65 हज़ार यूथ पार्टी से जुडेंगे जो 2023 के असेंबली इलेक्शन में भी वोटर्स जोड़ने और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.