भोपाल(Bhopal)। राजधानी भोपाल में कोयला खरीदने के नाम पर 13 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सामने आया है. जिला न्यायालय (District Court) में 2017 से चल रहे इस प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को भोपाल के हबीबगंज थाने में केस दर्ज किया गया. जानकारी के मुताबिक, भोपाल के अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के साथ व्यवसायिक फर्म ने कोयला खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला ?
भोपाल के अरेरा कॉलोनी में मैसर्स अरिहंत कोल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कम्पनी है. उस कंपनी में सौरभ शर्मा मैनेजर के पद पर कार्यरत है. इस कंपनी से व्यवसाई कल्पना जैन, निर्मला जैन और अनिल जैन ने करीब 13 करोड़ 78 लाख से अधिक राशि के कोयले का सौदा किया था. आरोपियों ने माल तो ले लिया, लेकिन कंपनी के खाते में रकम जमा नहीं की. बाद में आरोपियों ने जिस फर्म के नाम पर यह खरीदी की थी, उसे डिफॉल्टर घोषित करा दिया गया. जिसके बाद आरोपियों ने उक्त कंपनी के साथ यह धोखाधड़ी अक्टूबर 2017 से पहले तक की थी.
कंपनी ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने अपनी फर्म के डिफॉल्टर हो जाने के दस्तावेज सौंप दिए. इसके बाद सौरभ शर्मा ने अदालत में परिवाद दायर किया. अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए थे. इस आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि कोयला इंडोनेशिया से मंगाकर आरोपियों को दिया गया था. हालांकि इस पूरे मामले में अभी पुलिस की फरियादी सौरभ शर्मा से बात नहीं हो पाई है.