ETV Bharat / city

Bhopal एनसीसी कैडेट की गुंडागर्दी, बस का किराया मांगने पर कंडक्टर पर बरसाए लात घूसे - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एनसीसी कैडेट जवान की खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली. BCLL बस का किराया मांगने पर जवान ने कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी. इस घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है. Bhopal NCC Cadet Hooliganism, NCC cadet beat up Conductor

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 2:26 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की BCCL बस सर्विस में आए दिन विवाद सामने आते रहते हैं. ताजा मामला अवधपुरी रूट पर दिखा. BCLL बस के कंडक्टर की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कंडक्टर द्वारा बस का किराया मांगने पर एनसीसी कैडेट जवान आग बबूला हो गया. जिसके बाद उसने बस में ही कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद एनसीसी कैडेट जवान चलती बस से कूदकर भाग गया. वहीं पिटाई में कंडक्टर घायल हुआ है.

एनसीसी कैडेट ने कंडक्टर को पीटा

Guna News: TI ने किसान को जूतों से पीटा, पुलिस की बर्बरता के खिलाफ रिटायर्ड IPS ने खोला मोर्चा, आंदोलन की चेतावनी

कराया मांगने पर भड़का जवान: घटना कल मंगलवार शाम अवधपुरी में घटित हुई. एनसीसी कैडेट ने BCCL बस के कंडक्टर की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने उससे किराए के पैसे मांग लिए थे. इस बात पर एनसीसी का कैडर इतना भड़क गया कि गाली गलौज करते हुए उसने कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी. जिससे कंडक्टर के हाथ में चोट आई है. प्राथमिक इलाज के बाद कंडक्टर को छुट्टी दे दी गई है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बीसीसीएल इस पूरे मामले में संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह रहा है.
Bhopal NCC Cadet Hooliganism, Bhopal Latest News, NCC cadet beat up conductor, NCC cadet beat up conductor for ticket money, Incident caught on CCTV

भोपाल। राजधानी भोपाल की BCCL बस सर्विस में आए दिन विवाद सामने आते रहते हैं. ताजा मामला अवधपुरी रूट पर दिखा. BCLL बस के कंडक्टर की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कंडक्टर द्वारा बस का किराया मांगने पर एनसीसी कैडेट जवान आग बबूला हो गया. जिसके बाद उसने बस में ही कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद एनसीसी कैडेट जवान चलती बस से कूदकर भाग गया. वहीं पिटाई में कंडक्टर घायल हुआ है.

एनसीसी कैडेट ने कंडक्टर को पीटा

Guna News: TI ने किसान को जूतों से पीटा, पुलिस की बर्बरता के खिलाफ रिटायर्ड IPS ने खोला मोर्चा, आंदोलन की चेतावनी

कराया मांगने पर भड़का जवान: घटना कल मंगलवार शाम अवधपुरी में घटित हुई. एनसीसी कैडेट ने BCCL बस के कंडक्टर की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने उससे किराए के पैसे मांग लिए थे. इस बात पर एनसीसी का कैडर इतना भड़क गया कि गाली गलौज करते हुए उसने कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी. जिससे कंडक्टर के हाथ में चोट आई है. प्राथमिक इलाज के बाद कंडक्टर को छुट्टी दे दी गई है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बीसीसीएल इस पूरे मामले में संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह रहा है.
Bhopal NCC Cadet Hooliganism, Bhopal Latest News, NCC cadet beat up conductor, NCC cadet beat up conductor for ticket money, Incident caught on CCTV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.