ETV Bharat / city

कलेक्टर और अधिकारियों से सांसद प्रज्ञा का सवाल, तालाब किनारे बने धार्मिक अतिक्रमण को क्यों नहीं हटाया गया?

राजधानी भोपाल में आज सांसद साध्वी प्रज्ञा अधिकारियों पर जमकर बरसीं. उनकी नाराजगी राजधानी के तालाबों के किनारे बन रहे अवैध धार्मिक स्थलों के अवैध निर्माण पर था. जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा (Road safety committee meeting bhopal) समिति की बैठक में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह शिरकत करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होने बड़े तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों की क्लास लगाई.

Bhopal road safety committee meeting
भोपाल सड़क सुरक्षा समिति बैठक
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:38 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में बड़े तालाब ​के किनारे बनी मस्जिद और मजारों के अवैध निर्माण को लेकर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अधिकारियों पर भड़क उठीं. सांसद जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पहुंची थीं जहां अवैध निर्माण पर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि क्या नेता और बाहुबली, प्रशासन से ज्यादा ताकतवर हैं. पिछले दो साल से कार्रवाई करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन अब तक अनाधिकृत निर्माणों को क्यों नहीं हटाया गया. हमारे लिए समाज की सुविधा ज्यादा महत्वपूर्ण है, हम जिस तालाब का पानी पीते हैं उस पर अवैध निर्माण क्यों होता चला जा रहा है?

अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों पर भड़की प्रज्ञा सिंह ठाकुर

VIP रोड पर बनाए जाएं दुर्घटना प्वाइंट

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वीआईपी रोड पर दुर्घटना प्वाइंट बनाए जाएं. ISBT बस स्टैंड के पास स्थित चौराहे पर 2020 की अपेक्षा इस साल ज्यादा दुर्घटनाएं हुई हैं, उन्हें रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड और सांची दुग्ध संघ के बाहर खड़ी होने वाली बसों में सवारियों को बिठाना तत्काल बंद किया जाए. बड़े स्पीड ब्रेकर को हटाकर उसकी जगह रंबल या छोटे ब्रेकर बनाए जाएं.

मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान, एक फरवरी से शुरू करेंगे कमलनाथ

लापरवाह अधिकारियों की रुकेगी वेतन वृद्धि

सांसद प्रज्ञा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश से सड़कें खराब ना हो उसके लिए क्वालिटी सुनिश्चित की जाए. सरस्वती नगर में लगने वाले अवैध ठेले को जड़ से खत्म किया जाए. यदि जिम्मेदार लोग काम में लापरवाही बरत रहे हैं तो उनकी वेतन वृद्धि को रोका जाए. बैठक के दौरान सांसद ने जिला कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर पर अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस नियम अनुसार अपना काम करे, किसी बाहुबली या नेता के दबाव में नियम तोड़ने वालों को बख्शा ना जाए.

चालान के पैसों से पार्किंग बनाई जाए

वहीं ट्रैफिक थाने के टीआई द्वारा प्रेजेंटेशन के दौरान अहिल्याबाई तिराहे को शैतान सिंह चौराहा कहे जाने पर भी सांसद ने कड़ी आपत्ति जताई. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पार्किंग व्यवस्था के लिए चालान कार्रवाई से आने वाले पैसों से पार्किंग डेवलप किया जाए. कमला पार्क से स्वामी विवेकानंद प्रतिमा तक फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाए.

भोपाल। राजधानी भोपाल में बड़े तालाब ​के किनारे बनी मस्जिद और मजारों के अवैध निर्माण को लेकर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अधिकारियों पर भड़क उठीं. सांसद जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पहुंची थीं जहां अवैध निर्माण पर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि क्या नेता और बाहुबली, प्रशासन से ज्यादा ताकतवर हैं. पिछले दो साल से कार्रवाई करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन अब तक अनाधिकृत निर्माणों को क्यों नहीं हटाया गया. हमारे लिए समाज की सुविधा ज्यादा महत्वपूर्ण है, हम जिस तालाब का पानी पीते हैं उस पर अवैध निर्माण क्यों होता चला जा रहा है?

अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों पर भड़की प्रज्ञा सिंह ठाकुर

VIP रोड पर बनाए जाएं दुर्घटना प्वाइंट

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वीआईपी रोड पर दुर्घटना प्वाइंट बनाए जाएं. ISBT बस स्टैंड के पास स्थित चौराहे पर 2020 की अपेक्षा इस साल ज्यादा दुर्घटनाएं हुई हैं, उन्हें रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड और सांची दुग्ध संघ के बाहर खड़ी होने वाली बसों में सवारियों को बिठाना तत्काल बंद किया जाए. बड़े स्पीड ब्रेकर को हटाकर उसकी जगह रंबल या छोटे ब्रेकर बनाए जाएं.

मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान, एक फरवरी से शुरू करेंगे कमलनाथ

लापरवाह अधिकारियों की रुकेगी वेतन वृद्धि

सांसद प्रज्ञा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश से सड़कें खराब ना हो उसके लिए क्वालिटी सुनिश्चित की जाए. सरस्वती नगर में लगने वाले अवैध ठेले को जड़ से खत्म किया जाए. यदि जिम्मेदार लोग काम में लापरवाही बरत रहे हैं तो उनकी वेतन वृद्धि को रोका जाए. बैठक के दौरान सांसद ने जिला कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर पर अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस नियम अनुसार अपना काम करे, किसी बाहुबली या नेता के दबाव में नियम तोड़ने वालों को बख्शा ना जाए.

चालान के पैसों से पार्किंग बनाई जाए

वहीं ट्रैफिक थाने के टीआई द्वारा प्रेजेंटेशन के दौरान अहिल्याबाई तिराहे को शैतान सिंह चौराहा कहे जाने पर भी सांसद ने कड़ी आपत्ति जताई. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पार्किंग व्यवस्था के लिए चालान कार्रवाई से आने वाले पैसों से पार्किंग डेवलप किया जाए. कमला पार्क से स्वामी विवेकानंद प्रतिमा तक फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.