भोपाल। नामीबिया से आ रहे विशेष मेहमान चीतों की अगवानी और उन्हें कूनो अभ्यारण में बसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मध्य प्रदेश आ रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के स्वागत में शनिवार 17 सितंबर को आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. उनके स्वागत के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग की ड्यूटी लगाई गई है. चंबल में यह कार्यक्रम हो रहा है इस वजह से सिंधिया के 2 समर्थक मंत्रियों को भी पीएम इन वेटिंग में रखा गया है. प्रधानमंत्री जब ग्वालियर में आयेंगे तो उनके स्वागत के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रहेंगे.आइये जानते हैं कौन मंत्री कहां मौजूद रहेगा मोदी जी के स्वागत में. (Bhopal Cheetah project Narottam Mishra)
1.ग्वालियर एयरपोर्टः डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री, म.प्र. शासन ( आगमन पर ).
2.कूनो हैलीपेड (आगमन पर) ओपीएस. मदौरिया, राज्यमंत्री म.प्र. शासन.
3.कूनो राष्ट्रीय उद्यान (चीता विमुक्तिकरण स्थल पर) विजय शाह, मंत्री म.प्र. शासन.
4.कूनो राष्ट्रीय उद्यान (चीता संवाद स्थल पर) विजय शाह, मंत्री म.प्र. शासन.
5.कराहल हैलीपेड (आगमन पर) अरविंद भदौरिया, मंत्री म.प्र. शासन.
6.कराहल वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थल पर अरविंद भदौरिया, मंत्री म.प्र. शासन.
7.कराहल कार्यक्रम स्थल (आगमन पर) (मॉडल स्कूल, कराहल) महेंद्र सिंह सिसोदिया, मंत्री म.प्र. शासन.
दो जगह रहेंगे वन मंत्रीः विजय शाह वन मंत्री हैं तो वह कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रधानमंत्री मोदी के दोनों कार्यक्रम में मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे. मुख्यमंत्री के करीबी अरविंद सिंह भदोरिया की ड्यूटी दो स्थलों पर लगाई गई है. कराहल हेलीपैड पर रहेंगे. इसके अलावा कराहल के वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे. (Bhopal Ministers in waiting Modi tour to kuno)