ETV Bharat / city

Bhopal Ministers in waiting मोदी दौरे के लिए मिनिस्टर्स इन वेटिंग में नरोत्तम मिश्रा सहित सिंधिया के 2 समर्थक मंत्री भी शामिल - भोपाल मिनिस्टर्स इन वेटिंग में नरोत्तम मिश्रा

चीतों के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी में आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री लगेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर मध्यप्रदेश राजनीतिक गलियारे में काफी गहमागहमी बनी हुई है. हर मंत्री खुद को साबित करने की होड़ में है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दो जगह स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है. मोदी के इस दौरे से भाजपा के सभी दिग्गज अपना हित साधने में जुटे हैं. (Bhopal Cheetah project Ministers in waiting)

Bhopal Cheetah project Ministers in waiting
भोपाल मोदी दौरे के लिए मिनिस्टर्स इन वेटिंग
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:43 PM IST

भोपाल। नामीबिया से आ रहे विशेष मेहमान चीतों की अगवानी और उन्हें कूनो अभ्यारण में बसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मध्य प्रदेश आ रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के स्वागत में शनिवार 17 सितंबर को आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. उनके स्वागत के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग की ड्यूटी लगाई गई है. चंबल में यह कार्यक्रम हो रहा है इस वजह से सिंधिया के 2 समर्थक मंत्रियों को भी पीएम इन वेटिंग में रखा गया है. प्रधानमंत्री जब ग्वालियर में आयेंगे तो उनके स्वागत के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रहेंगे.आइये जानते हैं कौन मंत्री कहां मौजूद रहेगा मोदी जी के स्वागत में. (Bhopal Cheetah project Narottam Mishra)
1.ग्वालियर एयरपोर्टः डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री, म.प्र. शासन ( आगमन पर ).
2.कूनो हैलीपेड (आगमन पर) ओपीएस. मदौरिया, राज्यमंत्री म.प्र. शासन.
3.कूनो राष्ट्रीय उद्यान (चीता विमुक्तिकरण स्थल पर) विजय शाह, मंत्री म.प्र. शासन.
4.कूनो राष्ट्रीय उद्यान (चीता संवाद स्थल पर) विजय शाह, मंत्री म.प्र. शासन.
5.कराहल हैलीपेड (आगमन पर) अरविंद भदौरिया, मंत्री म.प्र. शासन.
6.कराहल वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थल पर अरविंद भदौरिया, मंत्री म.प्र. शासन.
7.कराहल कार्यक्रम स्थल (आगमन पर) (मॉडल स्कूल, कराहल) महेंद्र सिंह सिसोदिया, मंत्री म.प्र. शासन.

Cheetah Project MP: पीएम मोदी के श्योपुर दौरा SPG ने संभाला मोर्चा, सुरक्षा घेरे में मौजूद रहेगें IB पुलिस और SAF के जवान

दो जगह रहेंगे वन मंत्रीः विजय शाह वन मंत्री हैं तो वह कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रधानमंत्री मोदी के दोनों कार्यक्रम में मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे. मुख्यमंत्री के करीबी अरविंद सिंह भदोरिया की ड्यूटी दो स्थलों पर लगाई गई है. कराहल हेलीपैड पर रहेंगे. इसके अलावा कराहल के वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे. (Bhopal Ministers in waiting Modi tour to kuno)

भोपाल। नामीबिया से आ रहे विशेष मेहमान चीतों की अगवानी और उन्हें कूनो अभ्यारण में बसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मध्य प्रदेश आ रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के स्वागत में शनिवार 17 सितंबर को आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. उनके स्वागत के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग की ड्यूटी लगाई गई है. चंबल में यह कार्यक्रम हो रहा है इस वजह से सिंधिया के 2 समर्थक मंत्रियों को भी पीएम इन वेटिंग में रखा गया है. प्रधानमंत्री जब ग्वालियर में आयेंगे तो उनके स्वागत के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रहेंगे.आइये जानते हैं कौन मंत्री कहां मौजूद रहेगा मोदी जी के स्वागत में. (Bhopal Cheetah project Narottam Mishra)
1.ग्वालियर एयरपोर्टः डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री, म.प्र. शासन ( आगमन पर ).
2.कूनो हैलीपेड (आगमन पर) ओपीएस. मदौरिया, राज्यमंत्री म.प्र. शासन.
3.कूनो राष्ट्रीय उद्यान (चीता विमुक्तिकरण स्थल पर) विजय शाह, मंत्री म.प्र. शासन.
4.कूनो राष्ट्रीय उद्यान (चीता संवाद स्थल पर) विजय शाह, मंत्री म.प्र. शासन.
5.कराहल हैलीपेड (आगमन पर) अरविंद भदौरिया, मंत्री म.प्र. शासन.
6.कराहल वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थल पर अरविंद भदौरिया, मंत्री म.प्र. शासन.
7.कराहल कार्यक्रम स्थल (आगमन पर) (मॉडल स्कूल, कराहल) महेंद्र सिंह सिसोदिया, मंत्री म.प्र. शासन.

Cheetah Project MP: पीएम मोदी के श्योपुर दौरा SPG ने संभाला मोर्चा, सुरक्षा घेरे में मौजूद रहेगें IB पुलिस और SAF के जवान

दो जगह रहेंगे वन मंत्रीः विजय शाह वन मंत्री हैं तो वह कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रधानमंत्री मोदी के दोनों कार्यक्रम में मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे. मुख्यमंत्री के करीबी अरविंद सिंह भदोरिया की ड्यूटी दो स्थलों पर लगाई गई है. कराहल हेलीपैड पर रहेंगे. इसके अलावा कराहल के वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे. (Bhopal Ministers in waiting Modi tour to kuno)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.