भोपाल। संतनगर में आए किन्नर के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है, मामले में FIR कराने के लिए किन्नरों ने हिरदाराम नगर थाने का घेराव किया. मारपीट करने वाले किन्नरों पर ट्रेन में वसूली का आरोप लगाया, थाने के घेराव से पहले किन्नरों ने मंदिर में माथा टेका और उत्पादियों को सजा देने की प्रार्थना भगवान से भी की. Bhopal Loot Case
किन्नरों ने किया बैरागढ़ थाने का घेराव: राजधनी के संतनगर में शनिवार रात की है, जहां मछली मार्केट में किन्नर काव्या अपनी मां की तबीयत खराब होने के चलते उनके पास गई थी. काव्या मंगलवारा में रहती हैं, रात में संतनगर में उसकी मां के घर दो किन्नर और कुछ युवाओं ने घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान मारपीट करने वालों ने किन्नर काव्या के बाल काट दिए और सोने की चैन लूट कर भाग गए, जिसकी खबर लगने के बाद रविवार सुबह मंगलवारा के सभी किन्नरों ने संतनगर थाने पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया, फिर बाद में तालियां बजाकर न्याय करो.. न्याय करो के नारे लगाते हुए थाने का घेराव किया.
Bhopal Eunuch Fight: जब असली किन्नरों के हत्थे चढ़ा नकली किन्नर, फिर हुआ ऐसा हाल, वीडियो वायरल
मारपीट कर गेट लगाकर भागे बदमाश: FIR कराने आई टोली के किन्नर काजल ठाकुर और देवी सिंह घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, "बंबइया कायनात और काजल के साथ कुछ युवकों ने मिलकर मंगलवारा की किन्नर काव्या के साथ मारपीट और लूट की. काव्या संतनगर अपनी मां के पास मछली मार्केट गईं थीं, आरोपी मारपीट कर गेट बाहर से लगाकर भाग गए थे. बाद में किन्नर ने पड़ोस में रहने वालों से गेट खुलवाए. कई बार शराब पीने के वाले किन्नरों के साथ मारपीट करते हैं, मंगलवारा के किसी किन्नर के साथ कुछ होता है तो यह लोग ही जिम्मेदार होते हैं."
जांच के बाद होगी कार्रवाई: थाने में मामला दर्ज कराने आए किन्नरों ने अपने अंदाज में प्रदर्शन किया, गाते-नाचते रहे. बाद में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की. इस दौरान पुलिस ने कहा कि मामले की जांच करेंगे और जो भी इसमें आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(Bhopal Loot Case) (Robbery with eunuch in Bhopal) (kinnars created ruckus in bairagarh Police Station)