ETV Bharat / city

उमा भारती द्वारा शराब की दुकान में तोड़फोड़ के कुछ दिनों बाद, उसी क्षेत्र में खुलेगी नई दुकान

मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने भोपाल में शराब की दुकान पर तोड़फोड़ कर अभियान की शुरुआत की थी. हालांकि बीजेपी ने इस सबसे पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि यह उमा भारती का निजी मामला है. उमा भारती ने जिस इलाके में शराब की दुकान पर पथराव किया था, वहीं एक नई शराब की दुकान खुलने वाली है और एक शराब की दुकान निर्माणाधीन है. जहां 1 अप्रैल से स्थानीय और विदेशी दोनों तरह की शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी.

New liquor shop open in Barkheda Pathani area ​​Bhopal
भोपाल के बरखेड़ा पठानी इलाके में खुलेंगी नई शराब दुकान
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 3:31 PM IST

भोपाल। बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा भोपाल के बरखेड़ा पठानी इलाके में एक शराब की दुकान पर पथराव करने के दो हफ्ते बाद, इलाके में एक नई शराब की दुकान खुलने वाली है. एक शराब की दुकान निर्माणाधीन है, जहां 1 अप्रैल से स्थानीय और विदेशी दोनों तरह की शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी. इसके बावजूद स्थानीय लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, नई शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

महिलाओं ने किया विरोध: बरखेड़ा पठानी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पहले से ही दो-तीन शराब की दुकानें हैं और नई दुकान रिहायशी कॉलोनी के पास है. नई दुकान अवधपुरी आवासीय कॉलोनी और बरखेड़ा पठानी को जोड़ने वाली सड़क पर मौजूदा शराब की दुकान से मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर होगी. आस-पास की आवासीय कॉलोनियों में महिलाओं ने नई शराब की दुकान का विरोध करते हुए कहा कि पुरानी आवासीय कॉलोनियों से दूर थी, लेकिन नई अवधूरी के वेस्ट ब्लॉक से मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर है. अवधपुरी के वेस्ट ब्लॉक में महिलाओं के एक समूह का कहना है, 'हमने इसका विरोध किया था, लेकिन हमें किसी ने नहीं सुना'.

शराब दुकान पर तोड़फोड: उमा भारती ने सीएम को लिखी 2 पन्ने की चिट्ठी, बताया...इसलिए उठाया पत्थर

उमा ने शिवराज को लिखा पत्र: उमा भारती, जो पार्टी शासित मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रही हैं. उन्होनें हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर शराब और ड्रग्स के उपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के अपने वादे की याद दिलाई. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तब स्थानीय प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर शराब की दुकान बंद करने की चेतावनी दी थी. उन्होंने 13 मार्च को बरखेड़ा पठानी के आजादपुर इलाके में स्थित एक दुकान में शराब की बोतलों पर पथराव किया था.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा भोपाल के बरखेड़ा पठानी इलाके में एक शराब की दुकान पर पथराव करने के दो हफ्ते बाद, इलाके में एक नई शराब की दुकान खुलने वाली है. एक शराब की दुकान निर्माणाधीन है, जहां 1 अप्रैल से स्थानीय और विदेशी दोनों तरह की शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी. इसके बावजूद स्थानीय लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, नई शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

महिलाओं ने किया विरोध: बरखेड़ा पठानी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पहले से ही दो-तीन शराब की दुकानें हैं और नई दुकान रिहायशी कॉलोनी के पास है. नई दुकान अवधपुरी आवासीय कॉलोनी और बरखेड़ा पठानी को जोड़ने वाली सड़क पर मौजूदा शराब की दुकान से मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर होगी. आस-पास की आवासीय कॉलोनियों में महिलाओं ने नई शराब की दुकान का विरोध करते हुए कहा कि पुरानी आवासीय कॉलोनियों से दूर थी, लेकिन नई अवधूरी के वेस्ट ब्लॉक से मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर है. अवधपुरी के वेस्ट ब्लॉक में महिलाओं के एक समूह का कहना है, 'हमने इसका विरोध किया था, लेकिन हमें किसी ने नहीं सुना'.

शराब दुकान पर तोड़फोड: उमा भारती ने सीएम को लिखी 2 पन्ने की चिट्ठी, बताया...इसलिए उठाया पत्थर

उमा ने शिवराज को लिखा पत्र: उमा भारती, जो पार्टी शासित मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रही हैं. उन्होनें हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर शराब और ड्रग्स के उपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के अपने वादे की याद दिलाई. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तब स्थानीय प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर शराब की दुकान बंद करने की चेतावनी दी थी. उन्होंने 13 मार्च को बरखेड़ा पठानी के आजादपुर इलाके में स्थित एक दुकान में शराब की बोतलों पर पथराव किया था.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.