ETV Bharat / city

Bhopal Crime News: भोपाल में युवक का मर्डर, आपसी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से अटैक कर भागे बदमाश - भोपाल क्राइम न्यूज

भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपियों का विवाद होता रहता था. सोमवार को भी मृतक ने आरोपियों से गाली गलौज की थी. जिसके बाद आरोपी उस पर हमला कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. (Bhopal Crime News) (Miscreants attacked man with knife in Bhopal) (Miscreants killed Man In Nishatpura)

Miscreants attacked man with knife in Bhopal
भोपाल में युवक पर चाकू से हमला
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 8:02 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में आपराधिक वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया. मंगलवार शाम को तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.

आपसी रंजिश के चलते किया हमला: निशातपुरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मृतक निमित मर्सकोले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद में रहता था, वह स्वयं का निजी काम करता था. मंगलवार शाम करीब चार बजे वह घर के पास खड़ा था, इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले तीन युवक उसके पास पहुंचे इससे पहले कि निमित कुछ समझ पाता आरोपियों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. चाकू उसकी जांघ समेत अन्य जगहों पर लगे थे. परिजन तत्काल ही निमित को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण अधिक मात्रा में खून बहना बताया गया है.

इंदौर में धर्मशाला के इस्तेमाल को लेकर दो पक्षो में विवाद में एक की हत्या,आक्रोशित परिजनों ने किया थाने का घेराव

फरार आरोपियो की तलाश जारी: अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि निमित के घर के पास ही रहने वाले युवकों से उसका विवाद होता रहता था. इस पर निमित ने सोमवार रात को उन युवकों के घर के सामने पहुंचकर गाली-गलौज भी की थी. मंगलवार को तीनों ने योजना बनाकर उस पर अटैक कर दिया. पुलिस ने हमलावरों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला.

(Bhopal Crime News) (Miscreants attacked man with knife in Bhopal) (Miscreants killed Man In Nishatpura)

भोपाल। राजधानी भोपाल में आपराधिक वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया. मंगलवार शाम को तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.

आपसी रंजिश के चलते किया हमला: निशातपुरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मृतक निमित मर्सकोले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद में रहता था, वह स्वयं का निजी काम करता था. मंगलवार शाम करीब चार बजे वह घर के पास खड़ा था, इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले तीन युवक उसके पास पहुंचे इससे पहले कि निमित कुछ समझ पाता आरोपियों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. चाकू उसकी जांघ समेत अन्य जगहों पर लगे थे. परिजन तत्काल ही निमित को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण अधिक मात्रा में खून बहना बताया गया है.

इंदौर में धर्मशाला के इस्तेमाल को लेकर दो पक्षो में विवाद में एक की हत्या,आक्रोशित परिजनों ने किया थाने का घेराव

फरार आरोपियो की तलाश जारी: अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि निमित के घर के पास ही रहने वाले युवकों से उसका विवाद होता रहता था. इस पर निमित ने सोमवार रात को उन युवकों के घर के सामने पहुंचकर गाली-गलौज भी की थी. मंगलवार को तीनों ने योजना बनाकर उस पर अटैक कर दिया. पुलिस ने हमलावरों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला.

(Bhopal Crime News) (Miscreants attacked man with knife in Bhopal) (Miscreants killed Man In Nishatpura)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.