ETV Bharat / city

Bride of 15 Husbands: चार बच्चों की मां बनी 2 साल में 15 दूल्हों की दुल्हन! नाम बदल फांसती थी दूल्हा, सुहागरात पर लूट कर हो जाती थी रफुचक्कर - 15 dulhon ki looteri dulhan

भोपाल क्राइम ब्रांच ने 2 साल पुरानी शिकायत पर भोपाल से एक महिला सीमा खान को गिरफ्तार किया है. महिला पहले से चार बच्चों की मां है. यह अलग-अलग नाम से लोगों से शादी कर लगभग 15 दूल्हों की दुल्हन बन चुकी है. कई लोगों के साथ बीमारी के नाम पर ठगी भी कर चुकी है. यही नहीं कई दुल्हों को तो सुहागरात को ही ठगी का शिकार बनाकर फरार हो गई. (bhopal Fraud marriage case) (Bride of 15 Husbands) (Looteri Dulhan of 15 husband 4 children)

luteri dulhan Bhopal
लुटेरी दुल्हन भोपाल
author img

By

Published : May 24, 2022, 7:28 PM IST

Updated : May 24, 2022, 7:49 PM IST

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस (Bhopal crime branch police) ने दो साल से फरार एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस लुटेरी दुल्हन के कई नाम हैं, पूजा, रिया, रीना सुल्ताना नाम से यह पिछले 2 साल से ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस को गुमराह कर भोपाल में रह रही थी. प्रदेश में उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में मामले भी दर्ज है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि, लुटेरी दुल्‍हन की पहचान बुधवारा निवासी सीमा (32) खान के रूप में हुई है. महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. गैंग के बाकी सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है. (Bride of 15 Husbands)

चार बच्चों की लुटेरी मां ने की 2 साल में 15 शादियां

2 साल पहले दर्ज हुआ था प्रकरण: शाजापुर जिले के कालापीपल मंडी निवासी कांताप्रसाद ने 2 साल पहले इस मामले की शिकायत की थी. तब से क्राइम ब्रांच को इस लुटेरी दुल्हन की तलाश थी. मामले में इस लुटेरी दुल्हन ने दलाल दिनेश पांडेय नाम के युवक के जरिए 85 हजार रुपये लेकर कांताप्रसाद से पूजा उर्फ रिया बनकर शादी की थी. शादी के 8 दिन बाद दिनेश पांडे ने कांताप्रसाद को फोन कर पूजा की भाभी का ऑपरेशन होना बताया था. इसके बाद लुटेरी दुल्हन पूजा घर से 25 हजार रुपये लेकर भोपाल चली गई, फिर वापस नहीं गई. जब कांताप्रसाद भोपाल पहुंचा तो पता चला कि, उसने कहीं और शादी कर ली है. फिलहाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरु कर दी है.

शादी के तीसरे दिन दुल्हन सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर हुई फरार, पति काट रहा थाने के चक्कर

लुटेरी दुल्हन ठग गिरोह के साथ मिलकर अब तक ना जाने कितने लोगों से लाखों रुपये लेकर शादी का ढोंग रचा चुकी है. शादी करने के बाद, सुहागरात के बाद या 8-10 दिन शादी के बाद, ब्याहे गए ससुराल रहती और फिर परिवार में किसी के बीमार होने का बहाना बनाकर पैसे समेटकर चंपत हो जाती थी. शैलेन्द्र चौहान, एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच

शिकंजे में लुटेरी दुल्हन! सुहागरात के बाद नकदी-जेवर लेकर हो गई थी फरार

बीमारी के नाम पर पैसों की ठगी: इस दुल्हन के गैंग में जितने भी लोग शामिल हैं सभी नाटकीय रूप में महिला के रिश्तेदार बन जाते थे. कोरोना के समय गांव में जा कर ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाते थे, जिनका किसी कारण से ब्याह नहीं हो रहा था. लोग इन पर भरोसा करके रिश्ता जोड़ लेते थे. इसके बाद शादी के खर्चो और रिश्तेदारों की बीमारी के नाम पर पैसों की ठगी शुरू हो जाती थी. कई लोगों को तो शादी में बुलाकर मंदिरों में शादी कराई जाती थी ताकि किसी तरह के प्रमाण इकट्ठे ना हो सकें. यही नहीं कई बार तो इस लुटेरी दुल्हन ने अपने नए नवेले हस्बैंड को पहली ही रात में ठगी का शिकार बनाया और सुबह होते होते किसी ना किसी बहाने फरार हो जाती थी. साथ में वो घर से गहने और रकम भी पार कर देती थी. (Looteri Dulhan of 15 husband 4 children) (4 bacchon ki maa bani looteri dulhan)

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस (Bhopal crime branch police) ने दो साल से फरार एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस लुटेरी दुल्हन के कई नाम हैं, पूजा, रिया, रीना सुल्ताना नाम से यह पिछले 2 साल से ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस को गुमराह कर भोपाल में रह रही थी. प्रदेश में उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में मामले भी दर्ज है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि, लुटेरी दुल्‍हन की पहचान बुधवारा निवासी सीमा (32) खान के रूप में हुई है. महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. गैंग के बाकी सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है. (Bride of 15 Husbands)

चार बच्चों की लुटेरी मां ने की 2 साल में 15 शादियां

2 साल पहले दर्ज हुआ था प्रकरण: शाजापुर जिले के कालापीपल मंडी निवासी कांताप्रसाद ने 2 साल पहले इस मामले की शिकायत की थी. तब से क्राइम ब्रांच को इस लुटेरी दुल्हन की तलाश थी. मामले में इस लुटेरी दुल्हन ने दलाल दिनेश पांडेय नाम के युवक के जरिए 85 हजार रुपये लेकर कांताप्रसाद से पूजा उर्फ रिया बनकर शादी की थी. शादी के 8 दिन बाद दिनेश पांडे ने कांताप्रसाद को फोन कर पूजा की भाभी का ऑपरेशन होना बताया था. इसके बाद लुटेरी दुल्हन पूजा घर से 25 हजार रुपये लेकर भोपाल चली गई, फिर वापस नहीं गई. जब कांताप्रसाद भोपाल पहुंचा तो पता चला कि, उसने कहीं और शादी कर ली है. फिलहाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरु कर दी है.

शादी के तीसरे दिन दुल्हन सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर हुई फरार, पति काट रहा थाने के चक्कर

लुटेरी दुल्हन ठग गिरोह के साथ मिलकर अब तक ना जाने कितने लोगों से लाखों रुपये लेकर शादी का ढोंग रचा चुकी है. शादी करने के बाद, सुहागरात के बाद या 8-10 दिन शादी के बाद, ब्याहे गए ससुराल रहती और फिर परिवार में किसी के बीमार होने का बहाना बनाकर पैसे समेटकर चंपत हो जाती थी. शैलेन्द्र चौहान, एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच

शिकंजे में लुटेरी दुल्हन! सुहागरात के बाद नकदी-जेवर लेकर हो गई थी फरार

बीमारी के नाम पर पैसों की ठगी: इस दुल्हन के गैंग में जितने भी लोग शामिल हैं सभी नाटकीय रूप में महिला के रिश्तेदार बन जाते थे. कोरोना के समय गांव में जा कर ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाते थे, जिनका किसी कारण से ब्याह नहीं हो रहा था. लोग इन पर भरोसा करके रिश्ता जोड़ लेते थे. इसके बाद शादी के खर्चो और रिश्तेदारों की बीमारी के नाम पर पैसों की ठगी शुरू हो जाती थी. कई लोगों को तो शादी में बुलाकर मंदिरों में शादी कराई जाती थी ताकि किसी तरह के प्रमाण इकट्ठे ना हो सकें. यही नहीं कई बार तो इस लुटेरी दुल्हन ने अपने नए नवेले हस्बैंड को पहली ही रात में ठगी का शिकार बनाया और सुबह होते होते किसी ना किसी बहाने फरार हो जाती थी. साथ में वो घर से गहने और रकम भी पार कर देती थी. (Looteri Dulhan of 15 husband 4 children) (4 bacchon ki maa bani looteri dulhan)

Last Updated : May 24, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.