ETV Bharat / city

Bhopal Crime News: 10 दिन के भीतर दूसरी बड़ी घटना, पानी से भरे गड्ढे में डूबे 2 नाबालिगों की मौत - Bhopal Crime News

भोपाल के बैरसिया में पानी के गड्ढे में डूबने से 2 नाबालिगों की मौत हो गई. (Bhopal 2 Children Died) इसके पहले भी 3 नाबालिग युवतियों के डूबने की मौत हो चुकी है. 10 दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना बताई जा रही है. (Bhopal 2 Child Drowned In Water)

Bhopal Crime News
भोपाल पानी में डूबने से मौत
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 12:24 PM IST

भोपाल। बैरसिया इलाके में छह फीट पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो नाबालिगों की मौत हो गई. दोनों गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिए गए थे. (Bhopal 2 Child Drowned In Water) अचानक से दोनों नहाते समय गहराई में चले गए और डूब गए. जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. (Bhopal 2 Children Died) दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद दोनों ही परिवार में मातम पसर गया. आपको बता दें लगभग 10 दिन पहले भी दो युवतियों की मौत की घटना हो चुकी है. अब यह दूसरी घटना है.

सरकारी जमीन पर है गड्ढा: पुलिस के मुताबिक, ग्राम गरेठिया बाजपता निवासी रामचरण जाटव निजी काम करते हैं. पड़ोस में उनके भाई ज्ञान सिंह रहते हैं. ज्ञान भी निजी काम करते हैं. सोमवार शाम 5 बजे के आस-पास रामचरण का 9 साल का बेटा सेठू, चचेरा भाई राजवीर (8) गरेठिया बाजपता रोड पर बने पानी से भरे गड्ढे में नहा रहे थे. नहाते समय दोनों पानी में डूब गए. परिजनों को जब बच्चे नजर नहीं आए तो तलाश करने लगे. इसके बाद उनके शव गड्ढे में मिले. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. बताया गया है कि गांव में रहने वाले विजयराम ने सरकारी जमीन पर यह गड्ढा खुदवाया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bhopal Crime News: 'खेल-खेल' में गई जान' पानी में डूबने से 3 युवतियों की मौत

पहले भी हो चुकी है घटना: इस घटना के 10 दिन पहले बैरसिया में 3 बच्चियां पानी में डूब गईं थी. इससे उनकी मौत हो गई थी. ये तीनों पानी से भरे गड्‌ढे में नहाने गई थीं. इसी दौरान गहराई में चलीं गईं थी. तीनों बच्चियों की उम्र काफी कम थी. इनमें सबसे छोटी बच्ची की उम्र 7 साल थी. जबकि सबसे बड़ी लड़की 12 साल की थी.

भोपाल। बैरसिया इलाके में छह फीट पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो नाबालिगों की मौत हो गई. दोनों गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिए गए थे. (Bhopal 2 Child Drowned In Water) अचानक से दोनों नहाते समय गहराई में चले गए और डूब गए. जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. (Bhopal 2 Children Died) दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद दोनों ही परिवार में मातम पसर गया. आपको बता दें लगभग 10 दिन पहले भी दो युवतियों की मौत की घटना हो चुकी है. अब यह दूसरी घटना है.

सरकारी जमीन पर है गड्ढा: पुलिस के मुताबिक, ग्राम गरेठिया बाजपता निवासी रामचरण जाटव निजी काम करते हैं. पड़ोस में उनके भाई ज्ञान सिंह रहते हैं. ज्ञान भी निजी काम करते हैं. सोमवार शाम 5 बजे के आस-पास रामचरण का 9 साल का बेटा सेठू, चचेरा भाई राजवीर (8) गरेठिया बाजपता रोड पर बने पानी से भरे गड्ढे में नहा रहे थे. नहाते समय दोनों पानी में डूब गए. परिजनों को जब बच्चे नजर नहीं आए तो तलाश करने लगे. इसके बाद उनके शव गड्ढे में मिले. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. बताया गया है कि गांव में रहने वाले विजयराम ने सरकारी जमीन पर यह गड्ढा खुदवाया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bhopal Crime News: 'खेल-खेल' में गई जान' पानी में डूबने से 3 युवतियों की मौत

पहले भी हो चुकी है घटना: इस घटना के 10 दिन पहले बैरसिया में 3 बच्चियां पानी में डूब गईं थी. इससे उनकी मौत हो गई थी. ये तीनों पानी से भरे गड्‌ढे में नहाने गई थीं. इसी दौरान गहराई में चलीं गईं थी. तीनों बच्चियों की उम्र काफी कम थी. इनमें सबसे छोटी बच्ची की उम्र 7 साल थी. जबकि सबसे बड़ी लड़की 12 साल की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.