भोपाल। परीक्षा में धांधली को लेकर आयुष छात्रों ने आयुष मंत्री राम किशोर कांवरे (Ayush Minister Ram Kishore Kavre) से मुलाकात की. इस गड़बड़ी को लेकर आयुष छात्रों का कहना है कि "परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो पहले से ही एनएचएम में काम कर रहे हैं, उन्हें 5 साल के हिसाब से 15 प्रतिशत यानी कि करीब 67.5 अंक बोनस के तौर पर दिए जाएंगे. ऐसे में वह अभ्यर्थी जो अब तक बेरोजगार थे, उनका नुकसान होगा. पहले बोनस अंक 15 नंबर तक दिए जाते थे पर अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ करके इसे 15 प्रतिशत कर दिया गया है." (Bhopal Ayush Students) (Ayush Minister Ram Kishore Kavre)
मंत्री ने दिया आश्वासन: एनएचएम में काम करने वाले आयुष डॉक्टर्स के पास पहले से रोजगार है. पर इन्हें बोनस अंक मिल जाने से बाकी के अभ्यर्थियों का बड़ा नुकसान होना तय है. इस मामले की याचिका स्टूडेंट एसोसिएशन ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की है. इसमें मांग की गई है कि, सितंबर में होने वाली भर्ती परीक्षा का मामला सुलझने तक टाल दिया जाए. इस बारे में मंत्री कांवरे का कहना है कि स्टूडेंट्स से ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली है, इसे लेकर वह अधिकारियों से बात करेंगे.
Balaghat Janpad Election: शिवराज के 'मंत्री चोर' हैं नारे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे पर लगाया सदस्यों को अगवा करने का आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस: बता दें कि यदि एनएचएम में पहले से आयुर्वेद चिकित्सक के पद पर काम करने वाले संविदाकर्मियों को अगर 15% के बोनस अंक दिए जाते हैं, तो 20 हजार बेरोजगार अभ्यर्थियों का नुकसान हो सकता है. हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची जिन्होंने अभ्यार्थियों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.(Bhopal Ayush Students) (Ayush Minister Ram Kishore Kavre) (Bhopal Ayush Students Hungama)