ETV Bharat / city

Amazing Memory: 18 महीने की अनायका की मेमोरी है कमाल की, मिला इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड - Amazing Memory of anayaka

राजधानी भोपाल में रहने वाली अनायका की उम्र केवल 18 महीने है. लेकिन इस उम्र में उसकी मेमोरी इतनी तेज है कि अच्छे-अच्छों को फेल कर दे. अनायका का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. क्योंकि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से लेकर एनीमल, बर्ड्स, बॉडी पार्ट, देशों के झण्डों को आसानी से पहचान लेती है.

Amazing Memory of Anayaka
भोपाल की गूगल गर्ल अनायका
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 3:30 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की अनायका का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. यह नाम उनकी शार्प फोटोग्राफिक मेमोरी के कारण दर्ज हुआ है. क्योंकि अनायका की उम्र अभी मात्र 18 माह है. लेकिन उनकी मेमोरी इतनी तेज है कि वह हर एक चीज को एक बार देखने के बाद उसे तुरंत पहचान जाती है. इसके साथ ही उसके सामने जिस भी देश का झंडा रख दो वह उसका नाम बता देती हैं.

Amazing Memory of anayaka
अपने माता पिता के साथ अनायका

स्वतंत्रता सेनानियों को पहचानती है अनायका: कहते हैं पूत के पांव पालने में ही नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भोपाल की अनायका ने. 18 महीने की अनायका का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. अनायका को हर वह चीज फोटो के जरिए पहचानने में आसानी होती है जिसे वह एक बार देख ले. इसकी मेमोरी इतनी शार्प है कि वह किसी भी चीज को एक बार देखने के बाद भूलती नहीं है. आम बच्चों की तरह ही चुलबुली ये बच्ची, भारत के कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के फोटो देखकर झट से उन्हें पहचान जाती है. जिसमें रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे लोग शामिल हैं.

Indore News : NIRF रैंकिंग मैं IIM इंदौर टॉप टेन में, IIT की रैंकिंग गिरी

अनायका को है कार्टून देखने का शौक: अनायका की मां प्राची शर्मा बताती हैं कि ''जब उनकी बेटी 6 महीने की थी उस समय से ही उसने बहुत कुछ समझना शुरू कर दिया था. उसे कोई भी चीज एक बार दिखाई जाती तो वह उसे अच्छे से समझ लेती है. भले ही उसे बोलने में थोड़ा समय लगा, लेकिन सब्जियों से लेकर फ्रूट्स, एनिमल्स, बर्ड्स को वह आसानी से पहचान जाती है. इसी के चलते उसे यह अवार्ड मिला है''. प्राची बताती हैं कि ''अनायका आम बच्चों की तरह है. उसे कार्टून देखना बेहद पसंद है. उनके कार्टून कैरेक्टर में मिकी माउस उसका पसंदीदा कैरेक्टर है. ऐसे में टेडी बेयर की जगह वह मिकी माउस के खिलौने ही पसंद करती हैं''.

अनायका की होम स्कूलिंग जारी: अनायका अभी स्कूल नहीं जाती क्योंकि जब वह हुई थी उस समय कोविड चल रहा था. ऐसे में उसकी होम स्कूलिंग जारी है. चाइल्ड स्पेशलिस्ट राहुल खरे बताते हैं कि ''कई बच्चों की मेमोरी बचपन से ही शार्प होती है. गर्भावस्था के दौरान माता-पिता जिस तरह की बात करते हैं बच्चा उन्हें गर्भ में भी सुनता है. ऐसे में मां द्वारा खाए गए आहार और अच्छे पोषण के कारण ही बच्चे की मेमोरी शुरुआत से ही शार्प होती है''.
(Amazing Memory of Anayaka) (Bhopal little girl Anayaka) (Anayaka got India Book of Record Award)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की अनायका का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. यह नाम उनकी शार्प फोटोग्राफिक मेमोरी के कारण दर्ज हुआ है. क्योंकि अनायका की उम्र अभी मात्र 18 माह है. लेकिन उनकी मेमोरी इतनी तेज है कि वह हर एक चीज को एक बार देखने के बाद उसे तुरंत पहचान जाती है. इसके साथ ही उसके सामने जिस भी देश का झंडा रख दो वह उसका नाम बता देती हैं.

Amazing Memory of anayaka
अपने माता पिता के साथ अनायका

स्वतंत्रता सेनानियों को पहचानती है अनायका: कहते हैं पूत के पांव पालने में ही नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भोपाल की अनायका ने. 18 महीने की अनायका का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. अनायका को हर वह चीज फोटो के जरिए पहचानने में आसानी होती है जिसे वह एक बार देख ले. इसकी मेमोरी इतनी शार्प है कि वह किसी भी चीज को एक बार देखने के बाद भूलती नहीं है. आम बच्चों की तरह ही चुलबुली ये बच्ची, भारत के कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के फोटो देखकर झट से उन्हें पहचान जाती है. जिसमें रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे लोग शामिल हैं.

Indore News : NIRF रैंकिंग मैं IIM इंदौर टॉप टेन में, IIT की रैंकिंग गिरी

अनायका को है कार्टून देखने का शौक: अनायका की मां प्राची शर्मा बताती हैं कि ''जब उनकी बेटी 6 महीने की थी उस समय से ही उसने बहुत कुछ समझना शुरू कर दिया था. उसे कोई भी चीज एक बार दिखाई जाती तो वह उसे अच्छे से समझ लेती है. भले ही उसे बोलने में थोड़ा समय लगा, लेकिन सब्जियों से लेकर फ्रूट्स, एनिमल्स, बर्ड्स को वह आसानी से पहचान जाती है. इसी के चलते उसे यह अवार्ड मिला है''. प्राची बताती हैं कि ''अनायका आम बच्चों की तरह है. उसे कार्टून देखना बेहद पसंद है. उनके कार्टून कैरेक्टर में मिकी माउस उसका पसंदीदा कैरेक्टर है. ऐसे में टेडी बेयर की जगह वह मिकी माउस के खिलौने ही पसंद करती हैं''.

अनायका की होम स्कूलिंग जारी: अनायका अभी स्कूल नहीं जाती क्योंकि जब वह हुई थी उस समय कोविड चल रहा था. ऐसे में उसकी होम स्कूलिंग जारी है. चाइल्ड स्पेशलिस्ट राहुल खरे बताते हैं कि ''कई बच्चों की मेमोरी बचपन से ही शार्प होती है. गर्भावस्था के दौरान माता-पिता जिस तरह की बात करते हैं बच्चा उन्हें गर्भ में भी सुनता है. ऐसे में मां द्वारा खाए गए आहार और अच्छे पोषण के कारण ही बच्चे की मेमोरी शुरुआत से ही शार्प होती है''.
(Amazing Memory of Anayaka) (Bhopal little girl Anayaka) (Anayaka got India Book of Record Award)

Last Updated : Jul 20, 2022, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.