भोपाल। प्रशासन अब जनता के बीच पहुंचकर समस्या का 'ऑन द स्पॉट' समाधान करेगा. भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने तहसीलदार और एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कॉलोनियों में जाएं और जनता के बीच पहुंचकर जनसंवाद करें. साथ ही समस्याओं और शिकायतों को मौके पर ही हल करने के निर्देश दिये हैं.
कलेक्टर के निर्देश के मुताबिक एसडीएम और तहसीलदार अगले सप्ताह से जनता के बीच में पहुंचकर जनसंवाद करेंगे. इन अधिकारियों को सप्ताह में एक बार कॉलोनी में पहुंचकर जनसंवाद करना जरूरी होगा. अगर कलेक्टर के निर्देश को सही तरीके से पालन किया जाता है तो ये फैसला आम जनता के लिए काफी लाभदायक होगा.
गौरतलब है कि कलेक्टर कार्यालय शहर से किनारे है, लिहाजा लोगों को कलेक्टर कार्यालय पहुंचने में काफी दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में अगर अधिकारी खुद जनता के बीच पहुंचकर जनसंवाद करेंगे और समस्या का निराकरण करेंगे तो उन्हें इतनी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कलेक्टर के निर्देशों का अगर सही तरीके से पालन किया जाता है तो आने वाले समय में करीब 50 फीसदी की कमी देखने को मिल सकती है.
ये मामले निपटाए जा सकते हैं ऑन द स्पॉट
नाले और नालियों की सफाई
मूल निवास
राशन कार्ड
बिजली के बिल की समस्या
जाति प्रमाण पत्र , मूल निवासी, वोटर आई कार्ड