भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में गुंडों-बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश के बाद पीएचक्यू ने सभी एसपी को निर्देश जारी कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षकों को बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने और इसकी रिपोर्ट पीएचक्यू को भेजने के लिए कहा गया है. पीएचक्यू ने पुलिस अधीक्षकों को लोकल इंटेलीजेंस मजबूत करने के भी निर्देश दिए हैं.
सीएम ने दिए थे अभियान चलाने के निर्देश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में पुलिस को अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. सीएम ने कहा था कि, यह अभियान सिर्फ भोपाल ही नहीं, बल्कि प्रदेश स्तर पर चलाए जाएं. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं. पुलिस मुख्यालय ने कहा कि, अभियान को लेकर लगातार रिपोर्ट भेजी जाए कि, कितने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई. अवैध मादक पदार्थ मामले में कितनी कार्रवाई हुई और कितने बदमाशों को जिला बदर किया गया.
Maha Vaccination Campaign MP : Corona प्रिकॉशन वैक्सीनेशन का महाअभियान चलेगा, CM ने घोषित की तारीखें
पीएचक्यू ने कहा इंटेलीजेंस मजबूत करें: पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि, जिला स्तर पर इंटेलीजेंस सिस्टम को मजबूत किया जाए. बेसिक पुलिसिंग को अपनाया जाए, जिले में होने वाली तमाम गतिविधियों की खबर पुलिस को हर हाल में होनी चाहिए. दरअसल कई मामलों में देखने में आया है कि, खरगौन जैसी घटनाओं को लेकर पुलिस को पहले से कोई भनक भी नहीं लग सकी थी. इसको देखते हुए बेसिक पुलिसिंग को लेकर जोर दिया जा रहा है. गौरतलब है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अप्रेल माह में भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस को संबोधित करते हुए बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने की बात कही थी.