भोपाल/बैतूल। जिले में मूसलाधार बारिश शुरू है. रात से ही जिले भर में भारी बारिश हो रही है. इसके चलते जिले की प्रमुख माचना सहित अन्य नदी और नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते लोग घरों में कैद हैं. बारिश से जनजीवन प्रभावित है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) ने बताया कि, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. उत्तरी पाकिस्तान पर चक्रवात के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश पर सक्रिय हो गया है. ओडिशा एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ के आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है. मानसून ट्रफ गंगानगर, रोहतक, ग्वालियर, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर से बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. हरियाणा में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है.
नदी-नाले उफान पर: रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने शनिवार सुबह से जिले के अधिकांश रास्ते बंद हैं. जिले की माचना नदी भी उफान पर है. इसके चलते करबला नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. यही कारण है कि बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे सुबह से बंद है, हालांकि हाईवे तक पहुंचने के अन्य रास्ते होने के कारण इससे आवाजाही पूरी तरह से ठप नहीं है. शाहपुर में माचना नदी के पुल तक तो पानी नहीं पहुंचा है, लेकिन इसी तरह बारिश होती रही तो जल्द ही पुल के ऊपर पानी आ जाएगा. ऐसे में वहां भोपाल-नागपुर हाईवे से आवाजाही बंद हो सकती है. इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में जहां पुल की व्यवस्था नहीं है. वहां आवाजाही ठप है. भारी बारिश के चलते लोग घरों से निकल ही नहीं पा रहे हैं.
MP Heavy Rain: बैतूल में माचना नदी का रौद्र रुप, भोपाल से नागपुर जाने वाला नेशनल हाईवे बंद
बारिश का टूटा रिकॉर्ड: इस साल जिले में बारिश के लगभग सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं. शुक्रवार की सुबह तक जिले में औसत 27.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इसके साथ ही इस सीजन में अभी तक 750.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. अभी बारिश का सीजन 2 माह से अधिक का बाकी है. पिछले साल आज तक की स्थिति में 494.5 मिलीमीटर बारिश ही हुई थी. नीचे चार्ट में देखें बारिश की विस्तृत जानकारी.
बैतूल जिले में बारिश की स्थिति:
विकासखंड आज अभी तक बीते साल
बैतूल 37.5 525.4 434.6
घोड़ाडोंगरी 31 1268.5 538.5
चिचोली 23.2 885.5 544.6
शाहपुर 39 839.3 525.4
मुलताई 25.6 655.6 466.8
प्रभातपट्टन 26.4 573.4 348.7
आमला 28 638 457
भैंसदेही 18 694 784
आठनेर 19 445.1 349.4
भीमपुर 30 877 497.6
औसत 27.8 750.1 494.5
येलो अलर्ट जारी: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद नर्मदा और चंबल नदी उफान पर आ गई हैं, ओंकारेश्वर, तवा और भोपाल में भदभदा के गेट खोल दिए गए हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए आज ऑरेंज और येलो अलर्ट एक साथ जारी किया है. मौसम विभाग प्रदेश के 6 संभागों और 10 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वही 7 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
View of Tawa Dam: भारी बारिश के चलते तवा डैम के 13 गेट खुले, ड्रोन कैमरे की नजर से देखें डैम का नजारा
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मौसम विभाग अगले 24 घंटो के लिए 6 संभागों समेत 10 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें भोपाल, ग्वालियर, चंबल, शहडोल,सागर, नर्मदापुरम संभाग के साथ जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी,मंडला, बालाघाट, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वही रीवा, सागर, भोपाल, जबलपुर नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग में बिजली गिरने और चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले 24 घंटों में इन जिलों में हुई इतनी बारिश: पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नौगांव में 69.8, पचमढ़ी में 65.4, मंडला में 65, नर्मदापुरम में 58.8, बैतूल में 37.5, दतिया में 36.8, सतना में 35.4, भोपाल 35.1, उमरिया में 32.8, रीवा में 18.2, रायसेन में 13, सागर में 10.8, ग्वालियर में नौ, दमोह में आठ, सिवनी में 7.6, खजुराहो में 6, नरसिंहपुर में 5, मलाजखंड में 4.2, गुना में 4.1, जबलपुर में तीन, सीधी में 2.6, रतलाम में 2, इंदौर में 1, उज्जैन में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है.