भोपाल। कमनलाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर सभी मंत्री लगातार सरकार की उपलब्धियां गिनाने में लगे है. गृहमंत्री बाला बच्चन ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि हमारी सरकार ने प्रदेश में अपराथ को कम करने की दिशा में तेजी से काम किया है.
बाला बच्चन ने कहा कि, 'अपराध में गिरावट दर्ज की गई है. इससे संबंधित जो भी आंकड़े हैं, वो हमने प्रदेश की जनता को उपलब्ध करा दिए हैं'. उन्होंने कहा कि हमने पुलिसकर्मियों के तनाव को भी कम करने की दिशा में काम किया है. बाला बच्चन ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है.
गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भय का जो माहौल बना हुआ था. उसे हमारी सरकार कम करने का काम किया है. महिला अपराध पर भी रोक लगाई गई है. जबकि सरकार आने वाले समय में कई कड़े कानून बनाने की तैयारी में है, जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिलेगी.