भोपाल। लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की हार पर जल समाधि का एलान करने वाले बाबा वैराज्ञानंद महाराज की प्रतिज्ञा एक बार फिर झूठी साबित हुई क्योंकि समाधि के मुहूर्त के समय 2 बजकर 11 मिनट तक वैराज्ञानंद महाराज एक निजी होटल के कमरे में बंद रहे, तकरीबन 2 बजकर 45 मिनट के आसपास वो अपने कमरे से बाहर निकले और मीडिया से मुखातिब हुए.
वैराज्ञानंद का कहना था कि 'समाधि लेने से पहले प्रशासन ने उन्हें रोक दिया है. एयरपोर्ट से ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया और होटल के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद भी अपने निर्णय पर अडिग हूं, आगे फिर मुहूर्त देखकर समाधि लेने का फैसला करूंगा.' उन्होंने कहा कि 20 जून तक वे प्रशासन से लगातार समाधि लेने की मांग करेंगे, अगर प्रशासन 20 जून तक समाधि लेने की अनुमति नहीं देता है तो वह अन्न-जल त्याग देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई है, किसी को भी इससे ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगते हैं.
सियासी भविष्यवाणी में फेल रहे बाबा वैराज्ञानंद महाराज अपनी प्रतिज्ञा में भी हुए फेल - digvijay singh
लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की हार पर जल समाधि लेने का एलान करने वाले बाबा वैराज्ञानंद समाधि के मुहूर्त 2 बजकर 11 मिनट तक एक निजी होटल के कमरे में बंद रहे. तकरीबन 2 बजकर 45 मिनट के आसपास वो अपने कमरे से बाहर निकले.
भोपाल। लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की हार पर जल समाधि का एलान करने वाले बाबा वैराज्ञानंद महाराज की प्रतिज्ञा एक बार फिर झूठी साबित हुई क्योंकि समाधि के मुहूर्त के समय 2 बजकर 11 मिनट तक वैराज्ञानंद महाराज एक निजी होटल के कमरे में बंद रहे, तकरीबन 2 बजकर 45 मिनट के आसपास वो अपने कमरे से बाहर निकले और मीडिया से मुखातिब हुए.
वैराज्ञानंद का कहना था कि 'समाधि लेने से पहले प्रशासन ने उन्हें रोक दिया है. एयरपोर्ट से ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया और होटल के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. इसके बाद भी अपने निर्णय पर अडिग हूं, आगे फिर मुहूर्त देखकर समाधि लेने का फैसला करूंगा.' उन्होंने कहा कि 20 जून तक वे प्रशासन से लगातार समाधि लेने की मांग करेंगे, अगर प्रशासन 20 जून तक समाधि लेने की अनुमति नहीं देता है तो वह अन्न-जल त्याग देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई है, किसी को भी इससे ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगते हैं.
Body:इस दौरान वेराज्ञानंद महाराज का कहना था कि समाधि लेने से प्रशासन ने उन्हें रोक दिया है ...एयरपोर्ट से ही पुलिस ने घेरे में ले लिया और होटल में लाकर बंद कर दिया... इसके बाद भी मैं अपने निर्णय पर अडिग हूं आगे फिर मुहूर्त देखकर समाधि लेने का फैसला लूंगा...20 जून तक में प्रशासन से लगातार समाधि लेने की मांग करूंगा अगर प्रशासन 20 जून तक समाधि लेने की अनुमति नहीं देता है तो मैं अन्न और जल त्याग दूंगा..... साथी वेराज्ञानंद ने कहा कि मेरी भविष्यवाणी गलत साबित हुई है किसी को भी इससे ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं...
Conclusion:वही खुद के गायब होने पर कहा कि वह गायब नहीं हुए थे वह कामाख्या में एक अनुष्ठान करा रहे थे... साथ ही बाबा ने कहा कि उनके पास एक हजार से ज्यादा कॉल आए हैं जिसमें से ढाई सौ कॉल रिकॉर्ड है जिनमें उनको धमकी दी गई है... खुद के निरंजनी ज्योति अखाड़े से बाहर किए जाने पर वैराग्य नंद महाराज ने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई भी लेटर नहीं मिला है ना कोई जानकारी मिली है ....
बाइट, वेराज्ञानंद महाराज