खंडवा। देश में आजादी का अमृत महोत्सव azadi ka amrit mahotsavके तहत सरकार ने हर घर तिरंगा HarGharTiranga अभियान चलाया है. खंडवा में अभियान को अनोखे तरीके से मनाया जा रहा है. तैराक युवाओं के समूह ने नदी में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया. इतना ही नहीं तैराकी करते हुए बीच नदी में भारत माता के जयकारे भी लगाए. सोशल मीडिया पर अनोखे तरीके से मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग तैराकों के काम की सराहना कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तैराकों के जज्बे की सराहना की है. (Khandwa Har Ghar Tiranga) (Khandwa River Flag Hoisting)
पीएम बोले इस जज्बे को प्रणाम: वीडियो में पानी के बीच तिरंगे झंडे को फहराया जा रहा है. इनके इस प्रयास की सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि इस जज्बे को प्रणाम. तिरंगे के प्रति अतुलित सम्मान का यह साहसिक दृश्य भारतीयों के उत्साह और उमंग को दर्शाता है. Khandwa Har Ghar Tiranga
पानी में फहराया तिरंगा: वायरल वीडियो में दिख रहे तैराक 'लहरों के राजा' ग्रुप के बताए जा रहे हैं. इन्होंने अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए लहरों के बीच तिरंगे को लहराते दिखे. तैराक युवाओं ने बीच पानी में तिरंगे झंडे को फहराकर सलामी दी. वायरल वीडियो खंडवा के नागचुन तालाब और अबना नदी का बताया जा रहा है. HarGharTiranga, azadi ka amrit mahotsav, mp har ghar tiranga campaign, Khandwa river Tiranga, Prime Minister Narendra Modi appreciated by tweet