भोपाल। आश्रम सीजन-3 की शूटिंग के लिए स्टार कास्ट भोपाल पहुंच गई है. आश्रम' सीरीज के लीड एक्टर बॉबी देओल ,दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी जैसे बड़े सितारों सहित पूरी स्टारकास्ट साथ में है. राजाभोज एयरपोर्ट आज आश्रम की स्टारकास्ट नजर आई. 'आश्रम' सीरीज के 2 सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. सीजन-3' की शूटिंग के लिए टीम भोपाल पहुंची है.
आश्रम-3 की टीम भोपाल में
प्रकाश झा प्रोडक्शन की वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग भोपाल में होने जा रही है. बॉबी देओल सहित स्टार कास्ट भोपाल पहुंची. वेब सीरीज 'आश्रम' से बॉबी देओल का सितारा बुलंदियों पर पहुंचा है. बॉबी की इस वेब सीरीज को फैन्स ने खूब पसंद किया है. बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने सलमान खान स्टारर 'रेस 3 से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी, लेकिन उनकी दूसरी पारी को असली उड़ान सीरीज 'आश्रम से मिली. 'आश्रम' को मेकर्स ने दो भागों में दर्शकों के सामने पेश किया था और दोनों भागों ने बम्पर सफलता दर्ज कराई है.
OMG ! कल उज्जैन में Akshay Kumar. Pankaj Tripathi के साथ मचाएंगे धमाल
बॉबी के करियर को 'आश्रम' ने दी नई ऊंचाई
अब दर्शकों को इसके अगले सीजन का इंतजार है. आश्रम 3 सीरीज पर काम चल रहा है और इस साल के अंत तक ये रिलीज हो सकती है. हालांकि इसकी डेट नहीं बताई गई है.सीरीज की कहानी एक ऐसे बाबा के आश्रम के इर्द गिर्द घूमती है, जहां पर हर तरह के गैरकानूनी काम किए जाते हैं. आश्रम की सच्चाई यहां पर रहने वाली एक लड़की को पता चलती है जो कि बाबा का पर्दाफाश करती है. सीजन 3 में ये लड़की बाबा के असली रूप से दुनिया को परिचित करा सकती है. अपने अपने असली रूप को छिपाने के लिए बॉबी देओल और ज्यादा खूंखार नजर आ सकते हैं.