ETV Bharat / city

महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का ऐलान, 200 महिलाओं को जिम्मेदारी, रैगांव विधायक कल्पना वर्मा बनीं प्रदेश उपाध्यक्ष

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. प्रदेश भर की लगभग 200 महिला नेत्रियों को स्थान मिला है. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, सहसचिव, कार्यकारिणी सदस्य और जिला/ शहर महिला अध्यक्ष शामिल हैं. (Announcement of new executives of MP Mahila Congress )

new executive Mahila Congress MP
एमपी महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:04 AM IST

भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की महिला कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा एवं प्रभारी महामंत्री डॉ. ओनिका मेहरोत्रा ने महिला कार्यकारिणी एवं जिला शहर अध्यक्षों की नई सूची जारी की. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अर्चना जायसवाल ने बताया कि प्रदेश भर की लगभग 200 महिला कांग्रेस की नेत्रियों को स्थान मिला है, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, सहसचिव, कार्यकारिणी सदस्य और जिला/ शहर महिला अध्यक्ष शामिल हैं. नई कार्यकारिणी गठित होने में महिला कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.

ये बनीं प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री

विधायक कल्पना वर्मा रैगांव, विधायक सुनिता पटेल गाडरवाड़ा, पूर्व विधायक उषा चौधरी सतना, रेखा वर्मा पूर्व मेयर, यास्मिन शेरानी, गीता शरद तिवारी, सीमा समाधिया ग्वालियर, प्रतिभा तोमर भोपाल, अणिमा उबेजा खंडवा, अंजना चतुर्वेदी छतरपुर, प्रीतिसिंह राठौर बुरहानपुर इत्यादी को महिला कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं रूबीना खान इन्दौर, रूपा उरेती डिण्डोरी, मनीषा राय नरसिंहपुर, रूचि राय ग्वालियर, रविमाला चित्रकूट, सोनिया शुक्ला इन्दौर, सेना पटेल अलीराजपुर, पुष्पा शर्मा धार, मीनासिंह पन्ना, अंबिका पाठक भोपाल, राशिदा मुस्तफा, रशिदा खानम विदिशा, संध्या भूता भिण्ड आदि को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन्हें मिली प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी

खुर्शिद अंसारी जबलपुर, प्रमिला धुर्वे बैतुल, संजु जाटव भिण्ड, शशी यादव इन्दौर, शशि राय सागर, जहॉआरा कटनी, सईदा खान खरगोन, गंगा मोहन राजगढ, शोभा उपाध्याय जबलपुर, राशिदा मुस्तफा भोपाल, सावित्रीसिंह उमरिया, सीमा बोयत इन्दौर, आरिफा खान नरसिंहपुर इत्यादी को प्रदेश सचिव बनाया गया. जबकि सिवनी की निकिता सिंह, संध्या नायक दमोह, कुसुम चहार रतलाम, निशा शुक्ला इन्दौर, संगीता हरदा, अरूणा पांडे महू, शाहजहां खान भोपाल इत्यादि को सह सचिव बनाया गया। इसके अलावा प्रिती वर्मा रीवा, रीटा डागरे इन्दौर एवं सीमा गुर्जर टिमरनी को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है.

इन जिलों को मिली नई जिलाध्यक्ष

महिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी की है, जिसमें उज्जैन शहर में अनिता गोसर एवं ग्रामीण रीता बड़गुजर, ग्वालियर से मीनू परिहार को शहर एवं गुंजा जाटव को ग्रामीण अध्यक्ष, इन्दौर में साधना भंडारी एवं जया तिवारी को शहर अध्यक्ष बनाया गया है, इन्दौर ग्रामीण रीना बोरासी, अनुभा शर्मा को जबलपुर का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं भिण्ड में रेखा भदोरिया, रतलाम ग्रामीण की अध्यक्ष वंदना पुरोहित बनीं, बुरहानपुर ग्रामीण-बबीता वास्केल, दमोह-रजनी ठाकुर, बालाघाट-रचना लिल्हारे, हरदा-प्रमिला ठाकुर, मुरैना ग्रामीण-संजु शर्मा, टीकमगढ-पूनम जायसवाल, रायसेन-प्रिती ठाुकर, होशंगाबाद-स्वाति गौर, सागर शहर-महज़बीन अली जिला अध्यक्ष बनीं.

इनको भी मिली नई जिम्मेदारी

लीगल सेल की प्रदेश प्रभारी विनीता पाठक, अल्पसंख्यक सेल की प्रदेश प्रभारी शबिस्ता जकी एवं प्रमुख प्रवक्ता अंजू सिंह बघेल, प्रदेश कार्यालय प्रभारी प्रतिभा विक्टर बनाई गई हैं.

(Announcement of new executives of MP Mahila Congress ) (Raigaon MLA Kalpana Verma became state vice-president )

भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की महिला कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा एवं प्रभारी महामंत्री डॉ. ओनिका मेहरोत्रा ने महिला कार्यकारिणी एवं जिला शहर अध्यक्षों की नई सूची जारी की. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अर्चना जायसवाल ने बताया कि प्रदेश भर की लगभग 200 महिला कांग्रेस की नेत्रियों को स्थान मिला है, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, सहसचिव, कार्यकारिणी सदस्य और जिला/ शहर महिला अध्यक्ष शामिल हैं. नई कार्यकारिणी गठित होने में महिला कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.

ये बनीं प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री

विधायक कल्पना वर्मा रैगांव, विधायक सुनिता पटेल गाडरवाड़ा, पूर्व विधायक उषा चौधरी सतना, रेखा वर्मा पूर्व मेयर, यास्मिन शेरानी, गीता शरद तिवारी, सीमा समाधिया ग्वालियर, प्रतिभा तोमर भोपाल, अणिमा उबेजा खंडवा, अंजना चतुर्वेदी छतरपुर, प्रीतिसिंह राठौर बुरहानपुर इत्यादी को महिला कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं रूबीना खान इन्दौर, रूपा उरेती डिण्डोरी, मनीषा राय नरसिंहपुर, रूचि राय ग्वालियर, रविमाला चित्रकूट, सोनिया शुक्ला इन्दौर, सेना पटेल अलीराजपुर, पुष्पा शर्मा धार, मीनासिंह पन्ना, अंबिका पाठक भोपाल, राशिदा मुस्तफा, रशिदा खानम विदिशा, संध्या भूता भिण्ड आदि को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन्हें मिली प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी

खुर्शिद अंसारी जबलपुर, प्रमिला धुर्वे बैतुल, संजु जाटव भिण्ड, शशी यादव इन्दौर, शशि राय सागर, जहॉआरा कटनी, सईदा खान खरगोन, गंगा मोहन राजगढ, शोभा उपाध्याय जबलपुर, राशिदा मुस्तफा भोपाल, सावित्रीसिंह उमरिया, सीमा बोयत इन्दौर, आरिफा खान नरसिंहपुर इत्यादी को प्रदेश सचिव बनाया गया. जबकि सिवनी की निकिता सिंह, संध्या नायक दमोह, कुसुम चहार रतलाम, निशा शुक्ला इन्दौर, संगीता हरदा, अरूणा पांडे महू, शाहजहां खान भोपाल इत्यादि को सह सचिव बनाया गया। इसके अलावा प्रिती वर्मा रीवा, रीटा डागरे इन्दौर एवं सीमा गुर्जर टिमरनी को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है.

इन जिलों को मिली नई जिलाध्यक्ष

महिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति भी की है, जिसमें उज्जैन शहर में अनिता गोसर एवं ग्रामीण रीता बड़गुजर, ग्वालियर से मीनू परिहार को शहर एवं गुंजा जाटव को ग्रामीण अध्यक्ष, इन्दौर में साधना भंडारी एवं जया तिवारी को शहर अध्यक्ष बनाया गया है, इन्दौर ग्रामीण रीना बोरासी, अनुभा शर्मा को जबलपुर का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं भिण्ड में रेखा भदोरिया, रतलाम ग्रामीण की अध्यक्ष वंदना पुरोहित बनीं, बुरहानपुर ग्रामीण-बबीता वास्केल, दमोह-रजनी ठाकुर, बालाघाट-रचना लिल्हारे, हरदा-प्रमिला ठाकुर, मुरैना ग्रामीण-संजु शर्मा, टीकमगढ-पूनम जायसवाल, रायसेन-प्रिती ठाुकर, होशंगाबाद-स्वाति गौर, सागर शहर-महज़बीन अली जिला अध्यक्ष बनीं.

इनको भी मिली नई जिम्मेदारी

लीगल सेल की प्रदेश प्रभारी विनीता पाठक, अल्पसंख्यक सेल की प्रदेश प्रभारी शबिस्ता जकी एवं प्रमुख प्रवक्ता अंजू सिंह बघेल, प्रदेश कार्यालय प्रभारी प्रतिभा विक्टर बनाई गई हैं.

(Announcement of new executives of MP Mahila Congress ) (Raigaon MLA Kalpana Verma became state vice-president )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.