ETV Bharat / city

Owaisi in Bhopal: AIMIM के चीफ ने उदयपुर हत्याकांड को बताया आतंकी घटना, बोले- आरोपियों को कानून के मुताबिक मिले सजा - Udaipur tailor murder case

उदयपुर मर्डर मामले में अब असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. उन्होंने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है. (asaduddin owaisi on udaipur murder case) (Owaisi in Bhopal) (Udaipur tailor murder case)

asaduddin owaisi on udaipur tailor murder case
उदयपुर मर्डर केस पर बोले असदुद्दीन ओवैसी
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 4:59 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के बाद AIMIM के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी प्रचार के लिए तीन दिवसीय दौरे पर एमपी पहुंचे हैं. इसी के तहत भोपाल में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उदयपुर की घटना आतंकवादी घटना है, क्यूंकि हत्या कर वीडियो बनाना आतंक फैलाना है, इस घटना की मैं निंदा करता हूं. इसी के साथ उन्होंने अग्नीवीरों की पेंशन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. (asaduddin owaisi on udaipur murder case) (Owaisi in Bhopal) (Udaipur tailor murder case)

असदुद्दीन ओवैसी पर बोले उदयपुर मर्डर केस

उदयपुर हत्याकांड पर बोले ओवैसी: उदयपुर में हत्या कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में ओवैसी का कहना है कि "यह आतंकवाद की श्रेणी में आता है, इस तरह से किसी का कत्ल कर उसका वीडियो बनाना आतंकवाद है. मैं इस कृत्य की घोर निंदा करता हूं." इसी के साथ बीजेपी हमेशा इस्लाम को लेकर आतंकवाद की बात कहती है, इस पर ओवैसी ने कहा कि "गोडसे का मजहब क्या, राजीव गांधी को जिसने मारा उसका क्या मजहब था, सिख्खों को मारने वाले का मजहब क्या था, छत्तीसगढ़ में जवानों को जिसने मारा उसका मजहब क्या था, पहले ये बताएं और समझें."

ओवैसी ने सरकार पर साधा निशाना

अग्नीवीरों की पेंशन को सरकार को घेरा: असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि "अग्निपथ की पॉलिसी देश हित में नहीं है, ये पूरी बीजेपी, मोदी कैबिनेट को लिखकर देना होगा कि जब तक अग्नि वीरों को पेंशन नहीं मिलेगी तब तक वो भी पेंशन नहीं लेंगे. सरकार अग्निवीर इसलिए लेकर आई क्योंकि देश के प्रधानमंत्री के पास पैसा नहीं है, जीडीपी गिर रही है और रोजगार नहीं है. अग्निवीरों को पेंशन नहीं मिलेगी तो एमपी, विधायकों को भी पेंशन नहीं लेना चाहिए, इसकी शुरुआत के लिए मैं तैयार हूं."

महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट पर ओवैसी ने कही ये बात: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर ओवैसी ने कहा कि "इस पर हमारी पार्टी फैसला लेगी, लेकिन अभी नहीं लिया है. महाराष्ट्र में आपने स्पीकर क्यों नहीं बनाया, आप डिप्टी स्पीकर से चला रहे हैं. फ्लोर टेस्ट के नंबर नहीं हैं और औरंगाबाद का नाम बदलने की बात करते हैं. पहले सरकार तो बचा लें, अपने पैर ने नीचे की जमीन खिसक रही है पहले वो तो संभाल लें. औरंगाबाद में पीने का पानी नहीं है मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं." उन्होंने कहा कि "शिवसेना और NCP का अलाइंस हुआ है, ये कहते थे औवेसी को वोट मत देना. जब चुनाव हुए तो तीनों ने निकाह कर लिया, इसलिए कांग्रेस की वजह से ही दो बार पीएम बने हैं मोदी."

हिंदुत्व का नहीं विचारधारा का है विरोध: इस दौरान ओवैसी पूछा गया कि क्या आप हिंदुत्व का विरोध करते हैं तो उनका कहना था "हिंदुत्व का विरोध नहीं बल्कि विचारधारा का है, जिसका सावरकर ने अपनी किताब में जिक्र किया. इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रह मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "एक और चीन भारत की सीमा पर कब्जा किए हुए हैं और कई किलोमीटर अंदर तक आ गया है लेकिन प्रधानमंत्री का इस ओर ध्यान ही नहीं है."

भोपाल। मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के बाद AIMIM के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी प्रचार के लिए तीन दिवसीय दौरे पर एमपी पहुंचे हैं. इसी के तहत भोपाल में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उदयपुर की घटना आतंकवादी घटना है, क्यूंकि हत्या कर वीडियो बनाना आतंक फैलाना है, इस घटना की मैं निंदा करता हूं. इसी के साथ उन्होंने अग्नीवीरों की पेंशन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. (asaduddin owaisi on udaipur murder case) (Owaisi in Bhopal) (Udaipur tailor murder case)

असदुद्दीन ओवैसी पर बोले उदयपुर मर्डर केस

उदयपुर हत्याकांड पर बोले ओवैसी: उदयपुर में हत्या कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में ओवैसी का कहना है कि "यह आतंकवाद की श्रेणी में आता है, इस तरह से किसी का कत्ल कर उसका वीडियो बनाना आतंकवाद है. मैं इस कृत्य की घोर निंदा करता हूं." इसी के साथ बीजेपी हमेशा इस्लाम को लेकर आतंकवाद की बात कहती है, इस पर ओवैसी ने कहा कि "गोडसे का मजहब क्या, राजीव गांधी को जिसने मारा उसका क्या मजहब था, सिख्खों को मारने वाले का मजहब क्या था, छत्तीसगढ़ में जवानों को जिसने मारा उसका मजहब क्या था, पहले ये बताएं और समझें."

ओवैसी ने सरकार पर साधा निशाना

अग्नीवीरों की पेंशन को सरकार को घेरा: असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि "अग्निपथ की पॉलिसी देश हित में नहीं है, ये पूरी बीजेपी, मोदी कैबिनेट को लिखकर देना होगा कि जब तक अग्नि वीरों को पेंशन नहीं मिलेगी तब तक वो भी पेंशन नहीं लेंगे. सरकार अग्निवीर इसलिए लेकर आई क्योंकि देश के प्रधानमंत्री के पास पैसा नहीं है, जीडीपी गिर रही है और रोजगार नहीं है. अग्निवीरों को पेंशन नहीं मिलेगी तो एमपी, विधायकों को भी पेंशन नहीं लेना चाहिए, इसकी शुरुआत के लिए मैं तैयार हूं."

महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट पर ओवैसी ने कही ये बात: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर ओवैसी ने कहा कि "इस पर हमारी पार्टी फैसला लेगी, लेकिन अभी नहीं लिया है. महाराष्ट्र में आपने स्पीकर क्यों नहीं बनाया, आप डिप्टी स्पीकर से चला रहे हैं. फ्लोर टेस्ट के नंबर नहीं हैं और औरंगाबाद का नाम बदलने की बात करते हैं. पहले सरकार तो बचा लें, अपने पैर ने नीचे की जमीन खिसक रही है पहले वो तो संभाल लें. औरंगाबाद में पीने का पानी नहीं है मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं." उन्होंने कहा कि "शिवसेना और NCP का अलाइंस हुआ है, ये कहते थे औवेसी को वोट मत देना. जब चुनाव हुए तो तीनों ने निकाह कर लिया, इसलिए कांग्रेस की वजह से ही दो बार पीएम बने हैं मोदी."

हिंदुत्व का नहीं विचारधारा का है विरोध: इस दौरान ओवैसी पूछा गया कि क्या आप हिंदुत्व का विरोध करते हैं तो उनका कहना था "हिंदुत्व का विरोध नहीं बल्कि विचारधारा का है, जिसका सावरकर ने अपनी किताब में जिक्र किया. इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रह मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "एक और चीन भारत की सीमा पर कब्जा किए हुए हैं और कई किलोमीटर अंदर तक आ गया है लेकिन प्रधानमंत्री का इस ओर ध्यान ही नहीं है."

Last Updated : Jun 29, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.