भोपाल। कोरोना महामारी के चलते अभी सभी स्कूल बंद हैं. हालांकि, स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया अब शुरु हो गई है. राजधानी भोपाल के शासकीय स्कूलों में अब एडमिशन प्रक्रिया शुरु हो गई है. छात्रों को ऑनलाइन एडमिशन दिलाया जा रहा है. भोपाल के शासकीय सरोजनी नायडू स्कूल में पहली से दूसरी कक्षा में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए बुक बैंक भी बनाया गया है. ताकि छात्रों को अपने नए सिलेबस की बुक मिल सके.
सरोजनी नायडू स्कूल के प्रिसिंपल सुरेश खांडेकर ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया जारी है. छात्रों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए स्कूल में छात्रों को किताबें वितरित की जा रही हैं, जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, उन्हें प्राथमिकता से किताबे उपलब्ध कराई जा रही हैं, जबकि स्कूल में बुक बैंक की स्थापना भी की गई है. जिससे एक कक्षा से दूसरी कक्षा में दाखिला ले रहे छात्र अपनी पुरानी किताबें बुक बैंक में जमा कराएं, ताकि ये किताबें नए छात्रों के काम आ सकें.
स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि ये बुक बैंक प्रतिवर्ष स्कूल में लगाया जाता है, लेकिन कोविड-19 के कारण इस वर्ष किताबें इतनी अधिक मात्रा में बुक बैंक में नहीं आ पाई हैं. स्कूल के शिक्षक जिन छात्रों के घर नई किताब देने जा रहे हैं, वहां से पुरानी किताबें एकत्रित कर बुक बैंक में जमा कर रहे हैं. जिससे सभी छात्रों को किताबें मिल सकें और इस कठिन परिस्थिति में जब विद्यालय बंद हैं, ऐसी स्थिति में छात्र घर पर किताबों से पढ़ाई कर सकें, उनका समय व्यर्थ न हो.