ETV Bharat / city

आईपीएल में करोड़ों का सट्टा लगा रहे गैंग का पर्दाफाश, सात जगहों पर पुलिस की कार्रवाई में 10 आरोपी गिरफ्तार - आईपीएल,क्रिकेट,मैच,

पुलिस को सूचना मिली थी कि आईपीएल में बड़े स्तर पर सट्टा लगाया जा रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग सात स्थानों पर कार्रवाई की है. पुलिस को इस कार्रवाई के दौरान एक करोड़ के आसपास की राशि भी मिली है जिसे विभाग के द्वारा जब्त किया गया है और आयकर विभाग की टीम को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई है.

सट्टा
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 6:34 AM IST

भोपाल। इस वक्त देश में आईपीएल क्रिकेट का जुनून हर तरफ देखने को मिल रहा है. जिसके बाद से यह जुनून सट्टेबाजों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं सट्टेबाजों की धरपकड़ भी जारी है. ऐसे में एक बार फिर भोपाल में भी सात जगहों पर छापेमारी की गई. जहां करोड़ों का सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि आईपीएल में बड़े स्तर पर सट्टा लगाया जा रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग सात स्थानों पर कार्रवाई की है. पुलिस को इस कार्रवाई के दौरान एक करोड़ के आसपास की राशि भी मिली है जिसे विभाग के द्वारा जब्त किया गया है और आयकर विभाग की टीम को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई है.


एडिशनल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि इस कार्रवाई में कोलार स्थित एक निवास से 50 लाख से ऊपर की राशि जब्त की गई है. क्योंकि जब्ती की मात्रा अधिक थी इसे देखते हुए आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई है इन जगहों पर आईपीएल से संबंधित सट्टा लगाने का काम किया जाता था. उन्होंने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है इसलिए कितनी राशि जब्त की गई है इसका पूर्व अनुमान बताना मुश्किल है.

सट्टा लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश

इसके अलाव इस सट्टे के तार मुंबई या दुबई से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. जिस पर पर पुलिस ने अलग से कार्रवाई करने बात कही है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी नरेश हेमदानी कोलार पर एक समाचार पत्र का ब्यूरो ऑफिस भी चलाता है जिस पर पुलिस ने फिलहाल ताला लगा दिया है.


इस कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी बेवसाइट के माध्यम से मास्टर एवं सुपरमास्टर को आईडी देकर सट्टा खिलाते थे. जिसके नरेश एवं जसपाल जो कि इसके सुपर मास्टर हैं इनके पास आईडी होती थी, जो अपनी आईडी को अन्य मास्टर के माध्यम से ग्राहकों को उपलब्ध कराकर उस पर IPL का सट्टा लगवाते थे. कार्रवाई में लगभग 500 करोड़ रुपये के सट्टे का कारोबार होना बताया जा रहा है. यह सट्टा LIVE365.COM और Krishnaexchange.com के नाम से आईडी/ लिंक लेकर खिलाया जाता था, इसके अलावा फोन पर भी लाइन चला कर सट्टा चलाया जा रहा है.

इन पर हुई कार्रवाई

  • चेतन वाधवानी निवासी 82 विनयक होम्स वर्धमान ग्रीन सिटी अशोका गार्डन भोपाल
  • संतोष वाधवानी जो कि चेतन वाधवानी का भाई है
  • सतीश गोपनानी जो चेतन एवं संतोष का सट्टा कारोबार में साथी है
  • जसपाल सिंह उर्फ पाली निवासी 65 रिलाइव कालोनी ईदगाहिल्स शाहजहांनाबाद भोपाल
  • जयप्रकाश मंधानी निवासी 18 नीलकंठ कालोनी ईदगाह हिल्स शाहजहांनाबाद भोपाल
  • मनोहरलाल तलरेजा जिसकी जी 3 वेस्टर्न प्लाजा चूनाभट्टी भोपाल में मोबाईल की दुकान है
  • भरत सोनी का भरत टेंट हाउस लाईट मैनेजमेंट एवं इवेन्ट का काम है, जो दुकान नं0 14 हाउसिंग बोर्ड हबीबगंज भोपाल में स्थिति है
  • नरेश हेमनानी 2/3 नेताजी हिल्स कालोनी सी आई पार्क के पास कोलार रोड जो सट्टा किंग गिरीष दुबई का साला है एवं साथ ही बैक एण्ड सेक का भी संचालन करता है
  • संजीत सिंह चावला जिसकी मोबाइल की दुकान 13/14 प्रेमकुटी छोला रोड बसस्टेंड हनुमान गंज में है, जो कि जसपाल उर्फ पाली का भाई है
  • भरत राठी जो भरत सोनी के साथ ही सट्टा लेन देन का काम करता है

उपरोक्त पकड़े गये आरोपियों से 1 करोड़ रुपये से अधिक की नगद राशि बरामद हो चुकी है. आरोपियों से पूछताछ जारी है एवं इस कार्रवाई की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है. उनके द्वारा भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आयकर विभाग द्वारा भी अग्रिम विवेचना की कार्रवाई की जायेगी.

भोपाल। इस वक्त देश में आईपीएल क्रिकेट का जुनून हर तरफ देखने को मिल रहा है. जिसके बाद से यह जुनून सट्टेबाजों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं सट्टेबाजों की धरपकड़ भी जारी है. ऐसे में एक बार फिर भोपाल में भी सात जगहों पर छापेमारी की गई. जहां करोड़ों का सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि आईपीएल में बड़े स्तर पर सट्टा लगाया जा रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग सात स्थानों पर कार्रवाई की है. पुलिस को इस कार्रवाई के दौरान एक करोड़ के आसपास की राशि भी मिली है जिसे विभाग के द्वारा जब्त किया गया है और आयकर विभाग की टीम को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई है.


एडिशनल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि इस कार्रवाई में कोलार स्थित एक निवास से 50 लाख से ऊपर की राशि जब्त की गई है. क्योंकि जब्ती की मात्रा अधिक थी इसे देखते हुए आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई है इन जगहों पर आईपीएल से संबंधित सट्टा लगाने का काम किया जाता था. उन्होंने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है इसलिए कितनी राशि जब्त की गई है इसका पूर्व अनुमान बताना मुश्किल है.

सट्टा लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश

इसके अलाव इस सट्टे के तार मुंबई या दुबई से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. जिस पर पर पुलिस ने अलग से कार्रवाई करने बात कही है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी नरेश हेमदानी कोलार पर एक समाचार पत्र का ब्यूरो ऑफिस भी चलाता है जिस पर पुलिस ने फिलहाल ताला लगा दिया है.


इस कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी बेवसाइट के माध्यम से मास्टर एवं सुपरमास्टर को आईडी देकर सट्टा खिलाते थे. जिसके नरेश एवं जसपाल जो कि इसके सुपर मास्टर हैं इनके पास आईडी होती थी, जो अपनी आईडी को अन्य मास्टर के माध्यम से ग्राहकों को उपलब्ध कराकर उस पर IPL का सट्टा लगवाते थे. कार्रवाई में लगभग 500 करोड़ रुपये के सट्टे का कारोबार होना बताया जा रहा है. यह सट्टा LIVE365.COM और Krishnaexchange.com के नाम से आईडी/ लिंक लेकर खिलाया जाता था, इसके अलावा फोन पर भी लाइन चला कर सट्टा चलाया जा रहा है.

इन पर हुई कार्रवाई

  • चेतन वाधवानी निवासी 82 विनयक होम्स वर्धमान ग्रीन सिटी अशोका गार्डन भोपाल
  • संतोष वाधवानी जो कि चेतन वाधवानी का भाई है
  • सतीश गोपनानी जो चेतन एवं संतोष का सट्टा कारोबार में साथी है
  • जसपाल सिंह उर्फ पाली निवासी 65 रिलाइव कालोनी ईदगाहिल्स शाहजहांनाबाद भोपाल
  • जयप्रकाश मंधानी निवासी 18 नीलकंठ कालोनी ईदगाह हिल्स शाहजहांनाबाद भोपाल
  • मनोहरलाल तलरेजा जिसकी जी 3 वेस्टर्न प्लाजा चूनाभट्टी भोपाल में मोबाईल की दुकान है
  • भरत सोनी का भरत टेंट हाउस लाईट मैनेजमेंट एवं इवेन्ट का काम है, जो दुकान नं0 14 हाउसिंग बोर्ड हबीबगंज भोपाल में स्थिति है
  • नरेश हेमनानी 2/3 नेताजी हिल्स कालोनी सी आई पार्क के पास कोलार रोड जो सट्टा किंग गिरीष दुबई का साला है एवं साथ ही बैक एण्ड सेक का भी संचालन करता है
  • संजीत सिंह चावला जिसकी मोबाइल की दुकान 13/14 प्रेमकुटी छोला रोड बसस्टेंड हनुमान गंज में है, जो कि जसपाल उर्फ पाली का भाई है
  • भरत राठी जो भरत सोनी के साथ ही सट्टा लेन देन का काम करता है

उपरोक्त पकड़े गये आरोपियों से 1 करोड़ रुपये से अधिक की नगद राशि बरामद हो चुकी है. आरोपियों से पूछताछ जारी है एवं इस कार्रवाई की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है. उनके द्वारा भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आयकर विभाग द्वारा भी अग्रिम विवेचना की कार्रवाई की जायेगी.

Intro:आईपीएल क्रिकेट मैच पर लगा रहे थे करोड़ों का सट्टा पुलिस ने की ताबड़तोड़ सात स्थानों पर कार्यवाही


भोपाल इस समय देश में आईपीएल क्रिकेट का जुनून हर तरफ देखने को मिल रहा है देश में क्रिकेट का खेल बेहद पसंद किया जाता है लेकिन अब क्रिकेट केवल खेल प्रेमियों के लिए नहीं बल्कि सट्टा लगाने वाले लोगों का भी पसंदीदा खेल बन कर उभर रहा है जैसे ही आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत होती है वैसे ही देश में इन मैचों पर क्रिकेट सट्टा लगाने वाले लोग भी सक्रिय हो जाते हैं 2 दिन पहले ही मुंबई में आईपीएल सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था और उसके 1 दिन बाद ही राजधानी भोपाल में भी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 7 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की है पुलिस को यह सूचना मिली थी कि आईपीएल पर बड़े स्तर पर सट्टा लगाया जा रहा है जिसे देखते हुए पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है पुलिस को इस कार्यवाही के दौरान एक करोड़ के आसपास की राशि भी मिली है जिसे विभाग के द्वारा जप्त किया गया है और आयकर विभाग की टीम को भी इस कार्यवाही की सूचना दी गई है .


Body:एडिशनल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि आज क्रिकेट के संडे से संबंधित पुलिस की संयुक्त टीम एवं आयकर विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई है इस कार्यवाही में कोलार स्थित एक निवास से 50 लाख से ऊपर की राशि जप्त की गई है क्योंकि जब्ती की मात्रा अधिक थी इसे देखते हुए आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया गया है .


उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई है इन जगहों पर आईपीएल से संबंधित सट्टा लगाने का काम किया जाता था इसे देखते हुए यह कार्यवाही की गई है उन्होंने बताया कि अभी कार्यवाही जारी है इसलिए कितनी राशि जप्त की गई है पूर्व अनुमान बताना मुश्किल है उन्होंने कहा कि विवेचना पूरी होने के बाद ही कुल राशि बताई जा सकती है .


एडिशनल एसपी ने बताया कि भोपाल में कुल 7 स्थानों पर यह कार्यवाही की गई है जिसमें अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग मद में राशि जप्त की गई है उन्होंने बताया कि कोलार स्थित नेताजी हिल्स के मकान नंबर 2/3 मैं रहने वाले नरेश पर ले जा के ऊपर मामला दर्ज किया गया है उनके यहां से प्राप्त राशि को जप्त कर लिया गया है .


उन्होंने बताया कि अभी तक जिन स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई है उसमें कोलार स्थित तालरेजा के निवास से 50 लाख रुपए से ज्यादा की राशि के साथ ही जो अलग-अलग छह स्थानों पर कार्यवाही की गई है उसे मिलाकर यह राशि एक करोड़ के आस पास जा सकती है उन्होंने बताया कि जिन लोगों के यहां पर छापामार कार्यवाही की गई है यह सब लोग अलग-अलग है जानकारी मिलने के बाद पुलिस के द्वारा यह कार्यवाही की गई है पुलिस को जानकारी मिली थी कि इन लोगों के द्वारा अलग-अलग स्थानों के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है जिसके तहत यह कार्यवाही की गई है . उन्होंने इस क्रिकेट सट्टे के तार दुबई से जुड़े होने से इंकार कर दिया है उन्होंने कहा कि अभी यह मामला विवेचना में है इसे देखते हुए सभी प्रकार के
तथ्यों पर जांच की जा रही है निश्चित रूप से यदि तार मुंबई या दुबई से जुड़े हुए पाए जाएंगे तो उस पर भी अलग से कार्यवाही की जाएगी . बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी नरेश हेमदानी कोलार पर एक समाचार पत्र का ब्यूरो ऑफिस भी चलाता है जिसे पुलिस ने फिलहाल ताला लगा दिया है .


Conclusion:जिन लोगों पर कार्यवाही की गई है वह इस प्रकार है .

चेतन वाधवानी = 82 - विनायक होम्स वर्धमान ग्रीन पार्क अशोका गार्डन इस स्थान से 5. 91 लाख रुपए 10 मोबाइल फोन चार कंप्यूटर एक लैपटॉप एक पेन ड्राइव जिसमें आईपीएल सट्टे से जुड़ी जानकारियां है उसे जप्त किया गया है .


जसपाल सिंह= 65 - रिलाइव कॉलोनी ईदगाह हिल्स शाहजहानाबाद भोपाल इस स्थान से 5.7 लाख रुपए कैश दो लैपटॉप डायरी जिसमें पैसे का हिसाब लिखा हुआ है जप्त की गई है



जयप्रकाश मेघानी = 18 - नीलकंठ कॉलोनी ईदगाह हिल्स शाहजहानाबाद भोपाल इस स्थान से 5 .59 लाख रुपए 4 मोबाइल फोन एक नोटपैड जप्त किया गया है


मनोहर लाल तालरेजा = कार्यालय G- 3 वेस्टर्न प्लाजा चुना भट्टी भोपाल इस स्थान से 2.3 लाख रुपए कैश , दो मोबाइल 5 शराब की बोतल एक डायरी कुछ पर्चियां जिस पर आईपीएल सट्टे का हिसाब किताब लिखा हुआ है इसे भी जप्त किया गया है


भारत सोनी= भारत टेंट हाउस लाइट इवेंट मैनेजमेंट कार्यालय शॉप नंबर 14 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हबीबगंज भोपाल 29 . 22
कैश जब किया गया है


नरेश हेमदानी = 2 /3 नेताजी हिल्स सीआई पार्क के पास कोलार रोड भोपाल इस स्थान से 56 लाख रुपए कैश 4 मोबाइल फोन एक कंप्यूटर जप्त किया गया है



संजीव सिंह चावला= एसआर मोबाइल दुकान नंबर 13 / 14 प्रेम कोठी छोला रोड बस स्टैंड हनुमान गंज भोपाल इस स्थान से 11 लाख रुपए के दो मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.