भोपाल। इस वक्त देश में आईपीएल क्रिकेट का जुनून हर तरफ देखने को मिल रहा है. जिसके बाद से यह जुनून सट्टेबाजों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं सट्टेबाजों की धरपकड़ भी जारी है. ऐसे में एक बार फिर भोपाल में भी सात जगहों पर छापेमारी की गई. जहां करोड़ों का सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि आईपीएल में बड़े स्तर पर सट्टा लगाया जा रहा है. जिसे देखते हुए पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग सात स्थानों पर कार्रवाई की है. पुलिस को इस कार्रवाई के दौरान एक करोड़ के आसपास की राशि भी मिली है जिसे विभाग के द्वारा जब्त किया गया है और आयकर विभाग की टीम को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई है.
एडिशनल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि इस कार्रवाई में कोलार स्थित एक निवास से 50 लाख से ऊपर की राशि जब्त की गई है. क्योंकि जब्ती की मात्रा अधिक थी इसे देखते हुए आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई है इन जगहों पर आईपीएल से संबंधित सट्टा लगाने का काम किया जाता था. उन्होंने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है इसलिए कितनी राशि जब्त की गई है इसका पूर्व अनुमान बताना मुश्किल है.
इसके अलाव इस सट्टे के तार मुंबई या दुबई से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. जिस पर पर पुलिस ने अलग से कार्रवाई करने बात कही है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी नरेश हेमदानी कोलार पर एक समाचार पत्र का ब्यूरो ऑफिस भी चलाता है जिस पर पुलिस ने फिलहाल ताला लगा दिया है.
इस कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी बेवसाइट के माध्यम से मास्टर एवं सुपरमास्टर को आईडी देकर सट्टा खिलाते थे. जिसके नरेश एवं जसपाल जो कि इसके सुपर मास्टर हैं इनके पास आईडी होती थी, जो अपनी आईडी को अन्य मास्टर के माध्यम से ग्राहकों को उपलब्ध कराकर उस पर IPL का सट्टा लगवाते थे. कार्रवाई में लगभग 500 करोड़ रुपये के सट्टे का कारोबार होना बताया जा रहा है. यह सट्टा LIVE365.COM और Krishnaexchange.com के नाम से आईडी/ लिंक लेकर खिलाया जाता था, इसके अलावा फोन पर भी लाइन चला कर सट्टा चलाया जा रहा है.
इन पर हुई कार्रवाई
- चेतन वाधवानी निवासी 82 विनयक होम्स वर्धमान ग्रीन सिटी अशोका गार्डन भोपाल
- संतोष वाधवानी जो कि चेतन वाधवानी का भाई है
- सतीश गोपनानी जो चेतन एवं संतोष का सट्टा कारोबार में साथी है
- जसपाल सिंह उर्फ पाली निवासी 65 रिलाइव कालोनी ईदगाहिल्स शाहजहांनाबाद भोपाल
- जयप्रकाश मंधानी निवासी 18 नीलकंठ कालोनी ईदगाह हिल्स शाहजहांनाबाद भोपाल
- मनोहरलाल तलरेजा जिसकी जी 3 वेस्टर्न प्लाजा चूनाभट्टी भोपाल में मोबाईल की दुकान है
- भरत सोनी का भरत टेंट हाउस लाईट मैनेजमेंट एवं इवेन्ट का काम है, जो दुकान नं0 14 हाउसिंग बोर्ड हबीबगंज भोपाल में स्थिति है
- नरेश हेमनानी 2/3 नेताजी हिल्स कालोनी सी आई पार्क के पास कोलार रोड जो सट्टा किंग गिरीष दुबई का साला है एवं साथ ही बैक एण्ड सेक का भी संचालन करता है
- संजीत सिंह चावला जिसकी मोबाइल की दुकान 13/14 प्रेमकुटी छोला रोड बसस्टेंड हनुमान गंज में है, जो कि जसपाल उर्फ पाली का भाई है
- भरत राठी जो भरत सोनी के साथ ही सट्टा लेन देन का काम करता है
उपरोक्त पकड़े गये आरोपियों से 1 करोड़ रुपये से अधिक की नगद राशि बरामद हो चुकी है. आरोपियों से पूछताछ जारी है एवं इस कार्रवाई की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है. उनके द्वारा भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आयकर विभाग द्वारा भी अग्रिम विवेचना की कार्रवाई की जायेगी.