तेलंगाना। भद्राचलम में एक बेहद खूबसूरत बच्ची का जन्म हुआ है. मगर खास बात बच्ची की सुंदरता नहीं बल्कि इसका वजन है. जन्मजात प्यारी सी यह बच्ची 5 किलो वजन की है. अमूमन इतने वजन के इंसानी बच्चे रेयर पैदा होते हैं. भद्राचलम सरकारी अस्पताल में पांच किलो वजन की खूबसूरत बच्ची के जन्म के बाद खुशी का माहौल है. आमतौर पर, सिर्फ तीन से साढ़े तीन किलोग्राम के मेल और फीमेल चाइल्ड पैदा होते हैं. ज्यादा से ज्यादा इनका वजब 4 किलो तक होता है. मगर यह बच्चा काफी ज्यादा वजन का है. डॉक्टरों का कहना है कि 5 किलो वजन वाली बच्ची का जन्म होना दुर्लभ है.
पांच किलोग्राम वजन की बच्ची का जन्म: दूसरी डिलीवरी के लिए भद्राचलम सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती महिला सीलम गंगा भवानी ने पांच किलोग्राम वजन के बच्चे को जन्म दिया. वह दुम्मुगुडेम क्षेत्र के डब्बानुतला गांव की रहने वाली है और 2 मई को प्रसव पीड़ा के साथ अस्पताल में एडमिट हुई थी. मेडिकल परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने 3 मई को सर्जरी की और भवानी ने 5 किलो वजन वाली एक बच्ची को जन्म दिया.
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीसरी संतान होने पर भी बने रहेंगे प्रधान
बच्ची के जन्म के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्चा स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने कहा कि गंगाभवानी ने आंगनबाड़ी केंद्र से पोषण आहार लिया और आशा कार्यकर्ताओं की सलाह पर सरकारी अस्पताल की दवाओं का इस्तेमाल किया. यही नहीं बच्ची के परिजन का कहना है कि वो गर्भ से ही इसकी ग्रोथ को लेकर काफी उत्साहित थे मगर इतने वजन की बच्ची पैदा होने के बाद चकित हैं. जल्द इसका नामकरण संस्कार किया जाएगा.