बहुचर्चित व्यापम घोटाला: आठ आरोपियों को 7 साल की सजा, CBI कोर्ट ने 10 हजार का जुर्माना भी लगाया
मंगलवार को व्यापम घोटाले के दोषी पाए गए आठ दोषियों को सजा सुना दी गई है. सीबीआई कोर्ट ने सभी दोषियों को सात साल के लिए जेल भेज दिया है. 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि अगर देश में रहकर कोई देश को अपमानित करता है, या राष्ट्रद्रोह की बात करता है तो उसपर संविधान के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन पहले पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए. मॉबलिंचिंग की घटनाओं को वर्मा ने आरएसएस का राष्ट्रव्यापी एजेंडा बताया है.
मंगलवार को हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में बढ़ रहे बिजली संकट का मुद्दा छाया रहा. मुख्यमंत्री शिवराज ने जल्द इस संकट को दूर करने की बात कहीं. वहीं बैठक में सरकार ने 15 साल से अधिक उम्र के एक करोड़ से अधिक बच्चों को साक्षर बनाने के लिए 111 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है.
जन्माष्टमी के मौके पर कांग्रेस के पोस्टर को बीजेपी ने पार्टी की दूषित मानसिकता करार दिया है. वहीं जन्माष्टमी पर पार्टी कार्यालय में कोई आयोजन न होने को लेकर बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को भगवान सिर्फ चुनाव के समय ही याद आते हैं, तभी उनके नेता कहीं कोट के ऊपर जनेऊ पहन लेते तो केरल जाते ही टोपी पहनलेते हैं.
मध्य प्रदेश इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहा है. इसको लेकर बिजेपी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से सवाल किए है. इन सवालों पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगले सात दिनों में व्यवस्था को दुरस्त कर लिया जाएगा.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अब प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने के इरादे से एक विशेष अभियान शुरू कर रही है. 10 लोगों की टीम हर जिले में जाएगी और विभिन्न विभागों में हुए भ्रष्टाचारों की जानकारी इकट्ठा करेगी. इसके बाद सरकार के भ्रष्टाचार की पोल जनता के सामने खोली जाएगी.
MP में जल जीवन मिशन ने ग्रामीण आधी आबादी की जिंदगी में बदलाव लाया
मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लाभ मिला है, अब 3100 से ज्यादा गांव के घर-घर तक पानी पहुंचने लगा है, इतना ही नहीं घरों में नल से जल देने की व्यवस्था सहित स्कूल और आंगनबाड़ियों में भी पेयजल के लिए नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश सरकार 1 सितंबर से कक्षा 6 के स्कूल खोलने जा रही है. इसके लिए सरकार ने स्कूलों को जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं. स्कूलों ने भी अपने तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन फिलहाल पेरेंट्स छोटे बच्चों को स्कूल भेजे जाने के पक्ष में नहीं है.
राजस्थान के नागौर में हुए सड़क हादसे में उज्जैन के 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतकों में दो आगर जिले के निवासी बताए जा रहा है. हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
सरपंच के घर लोकयुक्त की दबिश, 10 करोड़ की काली कमाई का खुलासा
रीवा में एक सरपंच के घर लोकायुक्त पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की, पुलिस ने करीब 10 करोड़ की काली कमाई का खुलासा किया है, लोकायुक्त का कहना है कि जांच के बाद और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.