कोविड-19: मध्यप्रदेश सरकार सरकारी आंकड़े जारी किए हैं. जिसके मुताबिक 614 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से 944 लोगों की हालत में सुधार आ रहा है. जबकि 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रदेश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 51 लोग स्वस्थ हुए हैं.
मध्यप्रदेश में कोविड-19 से अब तक 606 लोग संक्रमित, 45 लोगों ने तोड़ा दम - undefined
20:12 April 13
मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किए कोविड-19 के लेकर जारी किए आंकड़े
-
नोवल कोरोना वायरस #COVID19 का आज शाम 4 बजे तक का मीडिया बुलेटिन #MPFightsCorona pic.twitter.com/jrYlczuzlK
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नोवल कोरोना वायरस #COVID19 का आज शाम 4 बजे तक का मीडिया बुलेटिन #MPFightsCorona pic.twitter.com/jrYlczuzlK
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 13, 2020नोवल कोरोना वायरस #COVID19 का आज शाम 4 बजे तक का मीडिया बुलेटिन #MPFightsCorona pic.twitter.com/jrYlczuzlK
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 13, 2020
20:04 April 13
कोविड-19 का एक ऐसा मामला जिस पर यकीन करना मुश्किल !
जबलपुर में कोविड-19 का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसपर यकीन करना मुश्किल है. 23 मार्च के बाद बुजुर्ग घर से नहीं निकले. अचानक 5 अप्रैल को उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब रिपोर्ट आई तो सबके होश उड़ गए. बुजुर्ग जो 23 मार्च से अब तक घर से नहीं निकले थे. वो कोरोना पॉजिटिव मिले. ऐसा अनोखा मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
पूरी ख़बर पढ़ें- जनता कर्फ्यू के बाद से ही घर से नहीं निकला बुजुर्ग, फिर हुआ संक्रमित, प्रशासन के उड़े होश
19:10 April 13
बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम के पीए आपस में भिड़े, कोविड-19 को लेकर बैठक में जमकर हुई तू-तू मैं-मैं
छिंदवाड़ा के कलेक्टर कार्यालय में जनप्रतिनिधि और नेताओं के बीच एक अहम बैठक हो रही थी...इसी बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के निजी सहायक के बीच जमकर बहस हुई.बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने आपत्ति लेते हुए कहा कि पूर्व सीएम के निजी सहायक भोपाल और कई शहरों की यात्रा करके छिंदवाड़ा पहुंचे हैं और इन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी नहीं कराया है. ऊपर से ये लॉकडाउन को तोड़ते दूसरे जिले में घूम रहे हैं. इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि और प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है फिर विधायक और सांसद के नौकर का यहां पर क्या काम.
पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना को लेकर हुई बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम के पीए के बीच हुई बहस
19:05 April 13
इंदौर में IITT फॉर्मूला लागू, शहर को 11 जोन में बांटकर किया गया सील
इंदौर में कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. पूरे शहर को 11 जोन में बांटा गया है. साथ ही Identification, Isolation, Testing & Treatment (IITT) फॉर्मूला बनाया गया है. सीएम ने कहा-हम इस महामारी पर जल्द काबू पा लेंगे.
16:38 April 13
टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर गंभीरता से किया जाए अमल-सीएम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की. सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट (IITT) पर गंभीरता से अमल करें.
16:25 April 13
डांस के जरिए मां-बेटी दे रही कोरोना से बचने का संदेश
दमोह में कोरोना से बचने का संदेश दे रही मां-बेटी के डांस को देखकर हर कोई हैरान है. दोनों परफेक्ट डांस के साथ लोगों को कोराना से बचने के उपाय बता रही हैं. सोशल मीडिया पर यह डांस खूब पसंद किया जा रहा है.
पूरी ख़बर पढ़ें- मां-बेटी ने डांस के जरिए दिया लोगों को कोविड-19 से बचने का संदेश, देखे वीडियो
16:11 April 13
ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी हो सकेंगे सैनिटाइज
अशोकनगर पुलिस ने कोरोना के कहर को लेकर खुद को सैनिटाइज करने के लिए नया तरीका खोजा है. पुलिस ने एक वाहन में सैनिटाइजर मशीन लगा दी है. ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिस के जवान खुद को सैनिटाइज कर सकें.
पढ़िए पूरी ख़बर- पुलिस ने तैयार किया सेनिटाइजर वाहन, ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों को करेगा सेनिटाइज
16:02 April 13
राजधानी में एक और IAS कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में 142 लोग संक्रमित
राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़ती जा रही है. तीन IAS अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद आज चौथे IAS अधिकारी की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें चौथा आईएएस भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.
पूरी ख़बर पढ़ें- भोपाल में एक और IAS कोरोना पॉजिटिव, 142 हुई मरीजों की संख्या
15:51 April 13
लॉकडाउन में किसान हो रहे कंगाल !
लॉकडाउन के चलते किसान बर्बादी के आंसू बहा रहे हैं. ग्वालियर के किसान मलखान सिंह कहते हैं. उनकी कमाई का एक मात्र जरिया सब्जियों की खेती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपनी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
पूरी ख़बर पढ़ें- किसानों को हुआ भारी नुकसान, अब तक खराब हुई लाखों रुपए की सब्जियां
15:40 April 13
सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 2 महीने की फीस नहीं वसूलने का आदेश
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने दो महीने की लॉकडाउन के बाद सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को पत्र भेजा है. जिसमें मार्च और अप्रैल के महीनों की फीस वसूली नहीं करने का आदेश जारी किया गया है.
15:26 April 13
लॉकडाउन से सांची दूध की उबाल हुई कम !
उज्जैन: कोरोना के कहर ने दूध की उबाल को कम कर दिया है. सांची दूध की बिक्री में भारी कमी आई है. जिससे रोजाना 10 हजार लीटर से ज्यादा का नुसान हो रहा है. जबकि 80 हजार लीटर दूध की सप्लाई उपभोक्ताओं को की जा रही है.
पूरी ख़बर पढ़ें- उज्जैन: लॉकडाउन के चलते सांची दूध को हुआ बड़ा नुकसान
15:14 April 13
लॉकडाउन के दौरान किसानों के लिए अच्छी ख़बर
मध्यप्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर रबी के फसलों की खरीदी का ऐलान कर दिया है..सरकार 15 अप्रैल से खरीदी शुरू करेंगी. साथ ही किसानों से सरकार ने आग्रह किया है कि SMS मिलने पर ही निर्धारित दिन फसल लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंचें. और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर करें...
15:02 April 13
मंगलवार को रात 10 बजे पीएम का देश के नाम संबोधन
-
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
पूरी ख़बर पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित
14:44 April 13
कोरोना संक्रमित फ़िरोज़ बी पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से दी गई छुट्टी
इंदौर के टाट पट्टी बाखल में रहने वाली की कोरोना संक्रमित फ़िरोज़ बी पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से दी गई छुट्टी...आंखों में आंसू लिए रुंध गले से सभी डॉक्टरों का किया धन्यवाद. बोलीं- आप लोगों की वजह से आज मैं जिंदा हूं. आप सभी को मेरा धन्यवाद...बता दें कि टाट पट्टी बाखल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने गई टीम पर इसी इलाके के लोगों ने हमला किया था.जिसके बाद दोबारा टीम भेजी गई. और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. जिसमें फिरोज़ बी संक्रमित मिली थी.
13:57 April 13
अब घर पे बैठ के कोरोना है रोकना...!
शिवपुरी में लॉकडाउन के बीच गायक अंकित संक्सेना ने बनाया बेहतरीन गाना..सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल.. आप भी सुनें इस संगीत को- 'अब घर पे बैठ के कोरोना है रोकना...', कोरोना पर लोक गायक ने गाया गाना
13:46 April 13
कोरोना से जीता, अपनों से हारा, बिक रहा मकान !
कहते हैं हर कोई दुश्मन हो जाए, लेकिन पड़ोसियों से बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि दुख-सुख में वही काम आते हैं. अगर वहीं पड़ोसी नाता तोड़ ले, तो क्या करें. बस यही कहानी शिवपुरी के रहने वाले एक शख्स के गुजरी. कोरोना की जंग तो उन्होंने जीत ली. लेकिन पड़ोसियों ने उन्हे अलग कर दिया. रोज-रोज पड़ोसियों के ताने सुनने के बाद अब उन्होंने मकान बेचने का फैसला किया है. और घर के बाहर ये मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है.
पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से जीती जंग लेकिन पड़ोसियों के व्यवहार से दुखी, घर के बाहर लगाया बोर्ड- ये मकान बिकाऊ है
13:28 April 13
मध्यप्रदेश में हजारों, लाखों योद्धा, बन रहे एक दूसरे का सहारा
मध्यप्रदेश में कर्मयोद्धाओं की कमी नहीं है. जनता भी कोरोना के खिलाफ डट कर खड़ी है. चेहरे भले बदल जाएं लेकिन हर शहर में तस्वीर एक जैसी है. लोग एक दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. सीएम की गुजारिश के बाद हर कोई यह महसूस कर रहा है कि उनके आस-पास कोई भूखा न सोए.
पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से युद्ध में हर नागरिक बन रहा योद्धा, सीएम के आव्हान पर आम जनमानस कर रहा सहयोग
13:13 April 13
'ज़िन्दगी बचाने के लिए मास्क जरुरी'
शाजापुर से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव लोगों को मास्क पहनने का महत्व बता रही है. उनका कहना है कि अगर मास्क सभी लोग पहने. तो कोरोना के चक्र को तोड़ा जा सकता है. और जल्द ही प्रदेश में कोरोना के कहर को खत्म किया जा सकता है.
पूरी ख़बर पढ़ें- शाजापुरः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीणों को समझा रही मास्क का महत्व
13:04 April 13
'शिवराज ने सतना को किया संक्रमित'
भोपाल: कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने शिवराज सरकार पर सतना में संक्रमण फैलाने का आरोप लगया है. अजय सिंह का कहना है कि दोनों कैदियों की बिना जांच किए कैसे जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
पूरी ख़बर पढ़ें- महामारी से अछूते विन्ध्य को संक्रमित किया- अजय सिंह राहुल
12:49 April 13
कोविड-19 ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कैसे किया कैद ?
भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के 47 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गाइडलाइन के मुताबिक क्वॉरेंटाइन किया गया. तो 17 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.
पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना की जद में तेजी से क्यों आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, जानिए वजह
12:37 April 13
इंदौर में कोरोना ने जब दी दस्तक, तो क्या कर रहे थे कमलनाथ ?
भोपाल- मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है. वीडी शर्मा ने कहा- जब इंदौर में कोरोना ने दस्तक दी. तो कमलनाथ सरकार क्या कर रही थी...
पूरी ख़बर पढ़ें- वीडी शर्मा का कमलनाथ पर पलटवार, कोरोना जब इंदौर पहुंचा तब क्या कर रहे थे
12:04 April 13
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 606 के पार, अब तक 45 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अब तक 606 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि कई संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि पूरे प्रदेश में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पूरी ख़बर पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना का कहरः संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच 580, अब तक 44 की मौत
20:12 April 13
मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किए कोविड-19 के लेकर जारी किए आंकड़े
-
नोवल कोरोना वायरस #COVID19 का आज शाम 4 बजे तक का मीडिया बुलेटिन #MPFightsCorona pic.twitter.com/jrYlczuzlK
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नोवल कोरोना वायरस #COVID19 का आज शाम 4 बजे तक का मीडिया बुलेटिन #MPFightsCorona pic.twitter.com/jrYlczuzlK
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 13, 2020नोवल कोरोना वायरस #COVID19 का आज शाम 4 बजे तक का मीडिया बुलेटिन #MPFightsCorona pic.twitter.com/jrYlczuzlK
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 13, 2020
कोविड-19: मध्यप्रदेश सरकार सरकारी आंकड़े जारी किए हैं. जिसके मुताबिक 614 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से 944 लोगों की हालत में सुधार आ रहा है. जबकि 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रदेश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 51 लोग स्वस्थ हुए हैं.
20:04 April 13
कोविड-19 का एक ऐसा मामला जिस पर यकीन करना मुश्किल !
जबलपुर में कोविड-19 का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसपर यकीन करना मुश्किल है. 23 मार्च के बाद बुजुर्ग घर से नहीं निकले. अचानक 5 अप्रैल को उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब रिपोर्ट आई तो सबके होश उड़ गए. बुजुर्ग जो 23 मार्च से अब तक घर से नहीं निकले थे. वो कोरोना पॉजिटिव मिले. ऐसा अनोखा मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
पूरी ख़बर पढ़ें- जनता कर्फ्यू के बाद से ही घर से नहीं निकला बुजुर्ग, फिर हुआ संक्रमित, प्रशासन के उड़े होश
19:10 April 13
बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम के पीए आपस में भिड़े, कोविड-19 को लेकर बैठक में जमकर हुई तू-तू मैं-मैं
छिंदवाड़ा के कलेक्टर कार्यालय में जनप्रतिनिधि और नेताओं के बीच एक अहम बैठक हो रही थी...इसी बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के निजी सहायक के बीच जमकर बहस हुई.बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने आपत्ति लेते हुए कहा कि पूर्व सीएम के निजी सहायक भोपाल और कई शहरों की यात्रा करके छिंदवाड़ा पहुंचे हैं और इन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी नहीं कराया है. ऊपर से ये लॉकडाउन को तोड़ते दूसरे जिले में घूम रहे हैं. इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि और प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है फिर विधायक और सांसद के नौकर का यहां पर क्या काम.
पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना को लेकर हुई बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम के पीए के बीच हुई बहस
19:05 April 13
इंदौर में IITT फॉर्मूला लागू, शहर को 11 जोन में बांटकर किया गया सील
इंदौर में कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. पूरे शहर को 11 जोन में बांटा गया है. साथ ही Identification, Isolation, Testing & Treatment (IITT) फॉर्मूला बनाया गया है. सीएम ने कहा-हम इस महामारी पर जल्द काबू पा लेंगे.
16:38 April 13
टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर गंभीरता से किया जाए अमल-सीएम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की. सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट (IITT) पर गंभीरता से अमल करें.
16:25 April 13
डांस के जरिए मां-बेटी दे रही कोरोना से बचने का संदेश
दमोह में कोरोना से बचने का संदेश दे रही मां-बेटी के डांस को देखकर हर कोई हैरान है. दोनों परफेक्ट डांस के साथ लोगों को कोराना से बचने के उपाय बता रही हैं. सोशल मीडिया पर यह डांस खूब पसंद किया जा रहा है.
पूरी ख़बर पढ़ें- मां-बेटी ने डांस के जरिए दिया लोगों को कोविड-19 से बचने का संदेश, देखे वीडियो
16:11 April 13
ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी हो सकेंगे सैनिटाइज
अशोकनगर पुलिस ने कोरोना के कहर को लेकर खुद को सैनिटाइज करने के लिए नया तरीका खोजा है. पुलिस ने एक वाहन में सैनिटाइजर मशीन लगा दी है. ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिस के जवान खुद को सैनिटाइज कर सकें.
पढ़िए पूरी ख़बर- पुलिस ने तैयार किया सेनिटाइजर वाहन, ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों को करेगा सेनिटाइज
16:02 April 13
राजधानी में एक और IAS कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में 142 लोग संक्रमित
राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़ती जा रही है. तीन IAS अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद आज चौथे IAS अधिकारी की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें चौथा आईएएस भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.
पूरी ख़बर पढ़ें- भोपाल में एक और IAS कोरोना पॉजिटिव, 142 हुई मरीजों की संख्या
15:51 April 13
लॉकडाउन में किसान हो रहे कंगाल !
लॉकडाउन के चलते किसान बर्बादी के आंसू बहा रहे हैं. ग्वालियर के किसान मलखान सिंह कहते हैं. उनकी कमाई का एक मात्र जरिया सब्जियों की खेती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपनी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
पूरी ख़बर पढ़ें- किसानों को हुआ भारी नुकसान, अब तक खराब हुई लाखों रुपए की सब्जियां
15:40 April 13
सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 2 महीने की फीस नहीं वसूलने का आदेश
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने दो महीने की लॉकडाउन के बाद सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को पत्र भेजा है. जिसमें मार्च और अप्रैल के महीनों की फीस वसूली नहीं करने का आदेश जारी किया गया है.
15:26 April 13
लॉकडाउन से सांची दूध की उबाल हुई कम !
उज्जैन: कोरोना के कहर ने दूध की उबाल को कम कर दिया है. सांची दूध की बिक्री में भारी कमी आई है. जिससे रोजाना 10 हजार लीटर से ज्यादा का नुसान हो रहा है. जबकि 80 हजार लीटर दूध की सप्लाई उपभोक्ताओं को की जा रही है.
पूरी ख़बर पढ़ें- उज्जैन: लॉकडाउन के चलते सांची दूध को हुआ बड़ा नुकसान
15:14 April 13
लॉकडाउन के दौरान किसानों के लिए अच्छी ख़बर
मध्यप्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर रबी के फसलों की खरीदी का ऐलान कर दिया है..सरकार 15 अप्रैल से खरीदी शुरू करेंगी. साथ ही किसानों से सरकार ने आग्रह किया है कि SMS मिलने पर ही निर्धारित दिन फसल लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंचें. और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर करें...
15:02 April 13
मंगलवार को रात 10 बजे पीएम का देश के नाम संबोधन
-
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
पूरी ख़बर पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित
14:44 April 13
कोरोना संक्रमित फ़िरोज़ बी पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से दी गई छुट्टी
इंदौर के टाट पट्टी बाखल में रहने वाली की कोरोना संक्रमित फ़िरोज़ बी पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से दी गई छुट्टी...आंखों में आंसू लिए रुंध गले से सभी डॉक्टरों का किया धन्यवाद. बोलीं- आप लोगों की वजह से आज मैं जिंदा हूं. आप सभी को मेरा धन्यवाद...बता दें कि टाट पट्टी बाखल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने गई टीम पर इसी इलाके के लोगों ने हमला किया था.जिसके बाद दोबारा टीम भेजी गई. और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. जिसमें फिरोज़ बी संक्रमित मिली थी.
13:57 April 13
अब घर पे बैठ के कोरोना है रोकना...!
शिवपुरी में लॉकडाउन के बीच गायक अंकित संक्सेना ने बनाया बेहतरीन गाना..सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल.. आप भी सुनें इस संगीत को- 'अब घर पे बैठ के कोरोना है रोकना...', कोरोना पर लोक गायक ने गाया गाना
13:46 April 13
कोरोना से जीता, अपनों से हारा, बिक रहा मकान !
कहते हैं हर कोई दुश्मन हो जाए, लेकिन पड़ोसियों से बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि दुख-सुख में वही काम आते हैं. अगर वहीं पड़ोसी नाता तोड़ ले, तो क्या करें. बस यही कहानी शिवपुरी के रहने वाले एक शख्स के गुजरी. कोरोना की जंग तो उन्होंने जीत ली. लेकिन पड़ोसियों ने उन्हे अलग कर दिया. रोज-रोज पड़ोसियों के ताने सुनने के बाद अब उन्होंने मकान बेचने का फैसला किया है. और घर के बाहर ये मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है.
पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से जीती जंग लेकिन पड़ोसियों के व्यवहार से दुखी, घर के बाहर लगाया बोर्ड- ये मकान बिकाऊ है
13:28 April 13
मध्यप्रदेश में हजारों, लाखों योद्धा, बन रहे एक दूसरे का सहारा
मध्यप्रदेश में कर्मयोद्धाओं की कमी नहीं है. जनता भी कोरोना के खिलाफ डट कर खड़ी है. चेहरे भले बदल जाएं लेकिन हर शहर में तस्वीर एक जैसी है. लोग एक दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. सीएम की गुजारिश के बाद हर कोई यह महसूस कर रहा है कि उनके आस-पास कोई भूखा न सोए.
पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से युद्ध में हर नागरिक बन रहा योद्धा, सीएम के आव्हान पर आम जनमानस कर रहा सहयोग
13:13 April 13
'ज़िन्दगी बचाने के लिए मास्क जरुरी'
शाजापुर से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव लोगों को मास्क पहनने का महत्व बता रही है. उनका कहना है कि अगर मास्क सभी लोग पहने. तो कोरोना के चक्र को तोड़ा जा सकता है. और जल्द ही प्रदेश में कोरोना के कहर को खत्म किया जा सकता है.
पूरी ख़बर पढ़ें- शाजापुरः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीणों को समझा रही मास्क का महत्व
13:04 April 13
'शिवराज ने सतना को किया संक्रमित'
भोपाल: कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने शिवराज सरकार पर सतना में संक्रमण फैलाने का आरोप लगया है. अजय सिंह का कहना है कि दोनों कैदियों की बिना जांच किए कैसे जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
पूरी ख़बर पढ़ें- महामारी से अछूते विन्ध्य को संक्रमित किया- अजय सिंह राहुल
12:49 April 13
कोविड-19 ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कैसे किया कैद ?
भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के 47 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गाइडलाइन के मुताबिक क्वॉरेंटाइन किया गया. तो 17 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.
पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना की जद में तेजी से क्यों आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, जानिए वजह
12:37 April 13
इंदौर में कोरोना ने जब दी दस्तक, तो क्या कर रहे थे कमलनाथ ?
भोपाल- मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है. वीडी शर्मा ने कहा- जब इंदौर में कोरोना ने दस्तक दी. तो कमलनाथ सरकार क्या कर रही थी...
पूरी ख़बर पढ़ें- वीडी शर्मा का कमलनाथ पर पलटवार, कोरोना जब इंदौर पहुंचा तब क्या कर रहे थे
12:04 April 13
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 606 के पार, अब तक 45 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अब तक 606 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि कई संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि पूरे प्रदेश में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पूरी ख़बर पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना का कहरः संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच 580, अब तक 44 की मौत
TAGGED:
mp corona virus live update