ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में कोविड-19 से अब तक 606 लोग संक्रमित, 45 लोगों ने तोड़ा दम - undefined

covid- update
कोविड-19 लाइव अपडेट
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 8:27 PM IST

20:12 April 13

मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किए कोविड-19 के लेकर जारी किए आंकड़े

कोविड-19: मध्यप्रदेश सरकार सरकारी आंकड़े जारी किए हैं. जिसके मुताबिक 614 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से 944 लोगों की हालत में सुधार आ रहा है. जबकि 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रदेश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 51 लोग स्वस्थ हुए हैं. 

20:04 April 13

कोविड-19 का एक ऐसा मामला जिस पर यकीन करना मुश्किल !

Elderly turned out to be corona positive
लॉकडाउन के दौरान घर से नहीं निकला बुजुर्ग, फिर भी निकला कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर में कोविड-19 का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसपर यकीन करना मुश्किल है. 23 मार्च के बाद बुजुर्ग घर से नहीं निकले. अचानक 5 अप्रैल को उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब रिपोर्ट आई तो सबके होश उड़ गए. बुजुर्ग जो 23 मार्च से अब तक घर से नहीं निकले थे. वो कोरोना पॉजिटिव मिले. ऐसा अनोखा मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

पूरी ख़बर पढ़ें- जनता कर्फ्यू के बाद से ही घर से नहीं निकला बुजुर्ग, फिर हुआ संक्रमित, प्रशासन के उड़े होश

19:10 April 13

बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम के पीए आपस में भिड़े, कोविड-19 को लेकर बैठक में जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

BJP district president and former CM's PA use clash
'विधायक और सांसद के नौकर का यहां पर क्या काम'

छिंदवाड़ा के कलेक्टर कार्यालय में जनप्रतिनिधि और नेताओं के बीच एक अहम बैठक हो रही थी...इसी बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के निजी सहायक के बीच जमकर बहस हुई.बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने आपत्ति लेते हुए कहा कि पूर्व सीएम के निजी सहायक भोपाल और कई शहरों की यात्रा करके छिंदवाड़ा पहुंचे हैं और इन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी नहीं कराया है. ऊपर से ये लॉकडाउन को तोड़ते दूसरे जिले में घूम रहे हैं. इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि और प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है फिर विधायक और सांसद के नौकर का यहां पर क्या काम.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना को लेकर हुई बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम के पीए के बीच हुई बहस

19:05 April 13

इंदौर में IITT फॉर्मूला लागू, शहर को 11 जोन में बांटकर किया गया सील

Identification, Isolation, Testing & Treatment
जल्द खत्म होगा कोविड-19 का कहर

इंदौर में कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. पूरे शहर को 11 जोन में बांटा गया है. साथ ही Identification, Isolation, Testing & Treatment (IITT) फॉर्मूला बनाया गया है. सीएम ने कहा-हम इस महामारी पर जल्द काबू पा लेंगे.

16:38 April 13

टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर गंभीरता से किया जाए अमल-सीएम

Implementation of testing and treatment should be done seriously
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की. सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट (IITT) पर गंभीरता से अमल करें.

16:25 April 13

डांस के जरिए मां-बेटी दे रही कोरोना से बचने का संदेश

Mother-daughter giving message of escape from corona through dance
मां-बेटी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

दमोह में कोरोना से बचने का संदेश दे रही मां-बेटी के डांस को देखकर हर कोई हैरान है. दोनों परफेक्ट डांस के साथ लोगों को कोराना से बचने के उपाय बता रही हैं. सोशल मीडिया पर यह डांस खूब पसंद किया जा रहा है.

पूरी ख़बर पढ़ें- मां-बेटी ने डांस के जरिए दिया लोगों को कोविड-19 से बचने का संदेश, देखे वीडियो

16:11 April 13

ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी हो सकेंगे सैनिटाइज

On duty policemen will be able to sanitize
पुलिस वाहन में लगाई गई सैनिटाइजर मशीन

अशोकनगर पुलिस ने कोरोना के कहर को लेकर खुद को सैनिटाइज करने के लिए नया तरीका खोजा है. पुलिस ने एक वाहन में सैनिटाइजर मशीन लगा दी है. ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिस के जवान खुद को सैनिटाइज कर सकें.

पढ़िए पूरी ख़बर- पुलिस ने तैयार किया सेनिटाइजर वाहन, ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों को करेगा सेनिटाइज

16:02 April 13

राजधानी में एक और IAS कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में 142 लोग संक्रमित

Another IAS Corona positive in the capital, 142 people infected in Bhopal
भोपाल का चौथा IAS भी निकला कोरोना पॉजिटिव

राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़ती जा रही है. तीन IAS अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद आज चौथे IAS अधिकारी की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें चौथा आईएएस भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. 

पूरी ख़बर पढ़ें- भोपाल में एक और IAS कोरोना पॉजिटिव, 142 हुई मरीजों की संख्या

15:51 April 13

लॉकडाउन में किसान हो रहे कंगाल !

Spoiling vegetables in the fields
खेतों में खराब हो रही सब्जियां

लॉकडाउन के चलते किसान बर्बादी के आंसू बहा रहे हैं. ग्वालियर के किसान मलखान सिंह कहते हैं. उनकी कमाई का एक मात्र जरिया सब्जियों की खेती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपनी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- किसानों को हुआ भारी नुकसान, अब तक खराब हुई लाखों रुपए की सब्जियां

15:40 April 13

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 2 महीने की फीस नहीं वसूलने का आदेश

Order not to charge 2 months fees in government and private schools
कलेक्टर ने सभी शिक्षण संस्थानों में जारी किया आदेश

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने दो महीने की लॉकडाउन के बाद सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को पत्र भेजा है. जिसमें मार्च और अप्रैल के महीनों की फीस वसूली नहीं करने का आदेश जारी किया गया है.  

15:26 April 13

लॉकडाउन से सांची दूध की उबाल हुई कम !

Daily loss of 10 thousand liters of milk
10 हजार लीटर दूध का रोज नुकसान

 उज्जैन: कोरोना के कहर ने दूध की उबाल को कम कर दिया है. सांची दूध की बिक्री में भारी कमी आई है. जिससे रोजाना 10 हजार लीटर से ज्यादा का नुसान हो रहा है. जबकि 80 हजार लीटर दूध की सप्लाई उपभोक्ताओं को की जा रही है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- उज्जैन: लॉकडाउन के चलते सांची दूध को हुआ बड़ा नुकसान

15:14 April 13

लॉकडाउन के दौरान किसानों के लिए अच्छी ख़बर

Good news for farmers during lockdown
15 अप्रैल से रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी

मध्यप्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर रबी के फसलों की खरीदी का ऐलान कर दिया है..सरकार 15 अप्रैल से खरीदी शुरू करेंगी. साथ ही किसानों से सरकार ने आग्रह किया है कि SMS मिलने पर ही निर्धारित दिन फसल लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंचें. और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर करें...

15:02 April 13

मंगलवार को रात 10 बजे पीएम का देश के नाम संबोधन

  • Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.

    — PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. 

पूरी ख़बर पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित

14:44 April 13

कोरोना संक्रमित फ़िरोज़ बी पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से दी गई छुट्टी

Corona infected turquoise b completely healthy
आंखों में आंसू लिए सभी डॉक्टरों का किया धन्यवाद

इंदौर के टाट पट्टी बाखल में रहने वाली की कोरोना संक्रमित फ़िरोज़ बी पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से दी गई छुट्टी...आंखों में आंसू लिए रुंध गले से सभी डॉक्टरों का किया धन्यवाद. बोलीं- आप लोगों की वजह से आज मैं जिंदा हूं. आप सभी को मेरा धन्यवाद...बता दें कि टाट पट्टी बाखल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने गई टीम पर इसी इलाके के लोगों ने हमला किया था.जिसके बाद दोबारा टीम भेजी गई. और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. जिसमें फिरोज़ बी संक्रमित मिली थी.

13:57 April 13

अब घर पे बैठ के कोरोना है रोकना...!

Best songs by folk singers on Corona
कोरोना पर लोक गायकों का बेहतरीन गीत

शिवपुरी में लॉकडाउन के बीच गायक अंकित संक्सेना ने बनाया बेहतरीन गाना..सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल.. आप भी सुनें इस संगीत को- 'अब घर पे बैठ के कोरोना है रोकना...', कोरोना पर लोक गायक ने गाया गाना

13:46 April 13

कोरोना से जीता, अपनों से हारा, बिक रहा मकान !

'Those who supported every moment also broke ties'
'हर पल साथ देने वालों ने भी नाता तोड़ा'

कहते हैं हर कोई दुश्मन हो जाए, लेकिन पड़ोसियों से बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि दुख-सुख में वही काम आते हैं. अगर वहीं पड़ोसी नाता तोड़ ले, तो क्या करें. बस यही कहानी शिवपुरी के रहने वाले एक शख्स के गुजरी. कोरोना की जंग तो उन्होंने जीत ली. लेकिन पड़ोसियों ने उन्हे अलग कर दिया. रोज-रोज पड़ोसियों के ताने सुनने के बाद अब उन्होंने मकान बेचने का फैसला किया है. और घर के बाहर ये मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से जीती जंग लेकिन पड़ोसियों के व्यवहार से दुखी, घर के बाहर लगाया बोर्ड- ये मकान बिकाऊ है

13:28 April 13

मध्यप्रदेश में हजारों, लाखों योद्धा, बन रहे एक दूसरे का सहारा

Thousands, millions of warriors are becoming each other's support in Madhya Pradesh
चेहरे बदले लेकिन तस्वीर नहीं, हर कोई एक दूसरे की कर रहा मदद

मध्यप्रदेश में कर्मयोद्धाओं की कमी नहीं है. जनता भी कोरोना के खिलाफ डट कर खड़ी है. चेहरे भले बदल जाएं लेकिन हर शहर में तस्वीर एक जैसी है. लोग एक दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. सीएम की गुजारिश के बाद हर कोई यह महसूस कर रहा है कि उनके आस-पास कोई भूखा न सोए.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से युद्ध में हर नागरिक बन रहा योद्धा, सीएम के आव्हान पर आम जनमानस कर रहा सहयोग

13:13 April 13

'ज़िन्दगी बचाने के लिए मास्क जरुरी'

'Mask is necessary to save life'
रेखा यादव गांव-गांव घुमकर लोगों को बता रहीं कोरोना से बचने के उपाय

शाजापुर से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव लोगों को मास्क पहनने का महत्व बता रही है. उनका कहना है कि अगर मास्क सभी लोग पहने. तो कोरोना के चक्र को तोड़ा जा सकता है. और जल्द ही प्रदेश में कोरोना के कहर को खत्म किया जा सकता है.

पूरी ख़बर पढ़ें-  शाजापुरः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीणों को समझा रही मास्क का महत्व

13:04 April 13

'शिवराज ने सतना को किया संक्रमित'

'Shivraj transitioned to Satna'
अजय सिंह राहुल का शिवराज पर निशाना

भोपाल: कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने शिवराज सरकार पर सतना में संक्रमण फैलाने का आरोप लगया है. अजय सिंह का कहना है कि दोनों कैदियों की बिना जांच किए कैसे जेल में शिफ्ट कर दिया गया.  

पूरी ख़बर पढ़ें- महामारी से अछूते विन्ध्य को संक्रमित किया- अजय सिंह राहुल

12:49 April 13

कोविड-19 ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कैसे किया कैद ?

How Kovid-19 imprisoned health department officials
कोरोना की गिरफ्त में स्वास्थ्य विभाग के 47 अधिकारी और कर्मचारी !

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के 47 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गाइडलाइन के मुताबिक क्वॉरेंटाइन किया गया. तो 17 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना की जद में तेजी से क्यों आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, जानिए वजह

12:37 April 13

इंदौर में कोरोना ने जब दी दस्तक, तो क्या कर रहे थे कमलनाथ ?

VD Sharma targets Kamal Nath on Kovid-19
कोविड-19 पर वीडी शर्मा का कमलनाथ पर बड़ा हमला

भोपाल- मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है. वीडी शर्मा ने कहा- जब इंदौर में कोरोना ने दस्तक दी. तो कमलनाथ सरकार क्या कर रही थी...

पूरी ख़बर पढ़ें- वीडी शर्मा का कमलनाथ पर पलटवार, कोरोना जब इंदौर पहुंचा तब क्या कर रहे थे

12:04 April 13

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 606 के पार, अब तक 45 लोगों की मौत

mp corona virus live update
कई मरीजों की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अब तक 606 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि कई संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि पूरे प्रदेश में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पूरी ख़बर पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना का कहरः संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच 580, अब तक 44 की मौत

20:12 April 13

मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किए कोविड-19 के लेकर जारी किए आंकड़े

कोविड-19: मध्यप्रदेश सरकार सरकारी आंकड़े जारी किए हैं. जिसके मुताबिक 614 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से 944 लोगों की हालत में सुधार आ रहा है. जबकि 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रदेश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 51 लोग स्वस्थ हुए हैं. 

20:04 April 13

कोविड-19 का एक ऐसा मामला जिस पर यकीन करना मुश्किल !

Elderly turned out to be corona positive
लॉकडाउन के दौरान घर से नहीं निकला बुजुर्ग, फिर भी निकला कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर में कोविड-19 का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसपर यकीन करना मुश्किल है. 23 मार्च के बाद बुजुर्ग घर से नहीं निकले. अचानक 5 अप्रैल को उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब रिपोर्ट आई तो सबके होश उड़ गए. बुजुर्ग जो 23 मार्च से अब तक घर से नहीं निकले थे. वो कोरोना पॉजिटिव मिले. ऐसा अनोखा मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

पूरी ख़बर पढ़ें- जनता कर्फ्यू के बाद से ही घर से नहीं निकला बुजुर्ग, फिर हुआ संक्रमित, प्रशासन के उड़े होश

19:10 April 13

बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम के पीए आपस में भिड़े, कोविड-19 को लेकर बैठक में जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

BJP district president and former CM's PA use clash
'विधायक और सांसद के नौकर का यहां पर क्या काम'

छिंदवाड़ा के कलेक्टर कार्यालय में जनप्रतिनिधि और नेताओं के बीच एक अहम बैठक हो रही थी...इसी बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के निजी सहायक के बीच जमकर बहस हुई.बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने आपत्ति लेते हुए कहा कि पूर्व सीएम के निजी सहायक भोपाल और कई शहरों की यात्रा करके छिंदवाड़ा पहुंचे हैं और इन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी नहीं कराया है. ऊपर से ये लॉकडाउन को तोड़ते दूसरे जिले में घूम रहे हैं. इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि और प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है फिर विधायक और सांसद के नौकर का यहां पर क्या काम.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना को लेकर हुई बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व सीएम के पीए के बीच हुई बहस

19:05 April 13

इंदौर में IITT फॉर्मूला लागू, शहर को 11 जोन में बांटकर किया गया सील

Identification, Isolation, Testing & Treatment
जल्द खत्म होगा कोविड-19 का कहर

इंदौर में कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. पूरे शहर को 11 जोन में बांटा गया है. साथ ही Identification, Isolation, Testing & Treatment (IITT) फॉर्मूला बनाया गया है. सीएम ने कहा-हम इस महामारी पर जल्द काबू पा लेंगे.

16:38 April 13

टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर गंभीरता से किया जाए अमल-सीएम

Implementation of testing and treatment should be done seriously
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की. सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट (IITT) पर गंभीरता से अमल करें.

16:25 April 13

डांस के जरिए मां-बेटी दे रही कोरोना से बचने का संदेश

Mother-daughter giving message of escape from corona through dance
मां-बेटी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

दमोह में कोरोना से बचने का संदेश दे रही मां-बेटी के डांस को देखकर हर कोई हैरान है. दोनों परफेक्ट डांस के साथ लोगों को कोराना से बचने के उपाय बता रही हैं. सोशल मीडिया पर यह डांस खूब पसंद किया जा रहा है.

पूरी ख़बर पढ़ें- मां-बेटी ने डांस के जरिए दिया लोगों को कोविड-19 से बचने का संदेश, देखे वीडियो

16:11 April 13

ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी हो सकेंगे सैनिटाइज

On duty policemen will be able to sanitize
पुलिस वाहन में लगाई गई सैनिटाइजर मशीन

अशोकनगर पुलिस ने कोरोना के कहर को लेकर खुद को सैनिटाइज करने के लिए नया तरीका खोजा है. पुलिस ने एक वाहन में सैनिटाइजर मशीन लगा दी है. ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिस के जवान खुद को सैनिटाइज कर सकें.

पढ़िए पूरी ख़बर- पुलिस ने तैयार किया सेनिटाइजर वाहन, ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों को करेगा सेनिटाइज

16:02 April 13

राजधानी में एक और IAS कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में 142 लोग संक्रमित

Another IAS Corona positive in the capital, 142 people infected in Bhopal
भोपाल का चौथा IAS भी निकला कोरोना पॉजिटिव

राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़ती जा रही है. तीन IAS अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद आज चौथे IAS अधिकारी की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें चौथा आईएएस भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. 

पूरी ख़बर पढ़ें- भोपाल में एक और IAS कोरोना पॉजिटिव, 142 हुई मरीजों की संख्या

15:51 April 13

लॉकडाउन में किसान हो रहे कंगाल !

Spoiling vegetables in the fields
खेतों में खराब हो रही सब्जियां

लॉकडाउन के चलते किसान बर्बादी के आंसू बहा रहे हैं. ग्वालियर के किसान मलखान सिंह कहते हैं. उनकी कमाई का एक मात्र जरिया सब्जियों की खेती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपनी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- किसानों को हुआ भारी नुकसान, अब तक खराब हुई लाखों रुपए की सब्जियां

15:40 April 13

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 2 महीने की फीस नहीं वसूलने का आदेश

Order not to charge 2 months fees in government and private schools
कलेक्टर ने सभी शिक्षण संस्थानों में जारी किया आदेश

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने दो महीने की लॉकडाउन के बाद सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को पत्र भेजा है. जिसमें मार्च और अप्रैल के महीनों की फीस वसूली नहीं करने का आदेश जारी किया गया है.  

15:26 April 13

लॉकडाउन से सांची दूध की उबाल हुई कम !

Daily loss of 10 thousand liters of milk
10 हजार लीटर दूध का रोज नुकसान

 उज्जैन: कोरोना के कहर ने दूध की उबाल को कम कर दिया है. सांची दूध की बिक्री में भारी कमी आई है. जिससे रोजाना 10 हजार लीटर से ज्यादा का नुसान हो रहा है. जबकि 80 हजार लीटर दूध की सप्लाई उपभोक्ताओं को की जा रही है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- उज्जैन: लॉकडाउन के चलते सांची दूध को हुआ बड़ा नुकसान

15:14 April 13

लॉकडाउन के दौरान किसानों के लिए अच्छी ख़बर

Good news for farmers during lockdown
15 अप्रैल से रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी

मध्यप्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर रबी के फसलों की खरीदी का ऐलान कर दिया है..सरकार 15 अप्रैल से खरीदी शुरू करेंगी. साथ ही किसानों से सरकार ने आग्रह किया है कि SMS मिलने पर ही निर्धारित दिन फसल लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंचें. और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर करें...

15:02 April 13

मंगलवार को रात 10 बजे पीएम का देश के नाम संबोधन

  • Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.

    — PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. 

पूरी ख़बर पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित

14:44 April 13

कोरोना संक्रमित फ़िरोज़ बी पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से दी गई छुट्टी

Corona infected turquoise b completely healthy
आंखों में आंसू लिए सभी डॉक्टरों का किया धन्यवाद

इंदौर के टाट पट्टी बाखल में रहने वाली की कोरोना संक्रमित फ़िरोज़ बी पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से दी गई छुट्टी...आंखों में आंसू लिए रुंध गले से सभी डॉक्टरों का किया धन्यवाद. बोलीं- आप लोगों की वजह से आज मैं जिंदा हूं. आप सभी को मेरा धन्यवाद...बता दें कि टाट पट्टी बाखल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने गई टीम पर इसी इलाके के लोगों ने हमला किया था.जिसके बाद दोबारा टीम भेजी गई. और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. जिसमें फिरोज़ बी संक्रमित मिली थी.

13:57 April 13

अब घर पे बैठ के कोरोना है रोकना...!

Best songs by folk singers on Corona
कोरोना पर लोक गायकों का बेहतरीन गीत

शिवपुरी में लॉकडाउन के बीच गायक अंकित संक्सेना ने बनाया बेहतरीन गाना..सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल.. आप भी सुनें इस संगीत को- 'अब घर पे बैठ के कोरोना है रोकना...', कोरोना पर लोक गायक ने गाया गाना

13:46 April 13

कोरोना से जीता, अपनों से हारा, बिक रहा मकान !

'Those who supported every moment also broke ties'
'हर पल साथ देने वालों ने भी नाता तोड़ा'

कहते हैं हर कोई दुश्मन हो जाए, लेकिन पड़ोसियों से बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि दुख-सुख में वही काम आते हैं. अगर वहीं पड़ोसी नाता तोड़ ले, तो क्या करें. बस यही कहानी शिवपुरी के रहने वाले एक शख्स के गुजरी. कोरोना की जंग तो उन्होंने जीत ली. लेकिन पड़ोसियों ने उन्हे अलग कर दिया. रोज-रोज पड़ोसियों के ताने सुनने के बाद अब उन्होंने मकान बेचने का फैसला किया है. और घर के बाहर ये मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से जीती जंग लेकिन पड़ोसियों के व्यवहार से दुखी, घर के बाहर लगाया बोर्ड- ये मकान बिकाऊ है

13:28 April 13

मध्यप्रदेश में हजारों, लाखों योद्धा, बन रहे एक दूसरे का सहारा

Thousands, millions of warriors are becoming each other's support in Madhya Pradesh
चेहरे बदले लेकिन तस्वीर नहीं, हर कोई एक दूसरे की कर रहा मदद

मध्यप्रदेश में कर्मयोद्धाओं की कमी नहीं है. जनता भी कोरोना के खिलाफ डट कर खड़ी है. चेहरे भले बदल जाएं लेकिन हर शहर में तस्वीर एक जैसी है. लोग एक दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. सीएम की गुजारिश के बाद हर कोई यह महसूस कर रहा है कि उनके आस-पास कोई भूखा न सोए.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से युद्ध में हर नागरिक बन रहा योद्धा, सीएम के आव्हान पर आम जनमानस कर रहा सहयोग

13:13 April 13

'ज़िन्दगी बचाने के लिए मास्क जरुरी'

'Mask is necessary to save life'
रेखा यादव गांव-गांव घुमकर लोगों को बता रहीं कोरोना से बचने के उपाय

शाजापुर से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव लोगों को मास्क पहनने का महत्व बता रही है. उनका कहना है कि अगर मास्क सभी लोग पहने. तो कोरोना के चक्र को तोड़ा जा सकता है. और जल्द ही प्रदेश में कोरोना के कहर को खत्म किया जा सकता है.

पूरी ख़बर पढ़ें-  शाजापुरः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीणों को समझा रही मास्क का महत्व

13:04 April 13

'शिवराज ने सतना को किया संक्रमित'

'Shivraj transitioned to Satna'
अजय सिंह राहुल का शिवराज पर निशाना

भोपाल: कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने शिवराज सरकार पर सतना में संक्रमण फैलाने का आरोप लगया है. अजय सिंह का कहना है कि दोनों कैदियों की बिना जांच किए कैसे जेल में शिफ्ट कर दिया गया.  

पूरी ख़बर पढ़ें- महामारी से अछूते विन्ध्य को संक्रमित किया- अजय सिंह राहुल

12:49 April 13

कोविड-19 ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कैसे किया कैद ?

How Kovid-19 imprisoned health department officials
कोरोना की गिरफ्त में स्वास्थ्य विभाग के 47 अधिकारी और कर्मचारी !

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के 47 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गाइडलाइन के मुताबिक क्वॉरेंटाइन किया गया. तो 17 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना की जद में तेजी से क्यों आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, जानिए वजह

12:37 April 13

इंदौर में कोरोना ने जब दी दस्तक, तो क्या कर रहे थे कमलनाथ ?

VD Sharma targets Kamal Nath on Kovid-19
कोविड-19 पर वीडी शर्मा का कमलनाथ पर बड़ा हमला

भोपाल- मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है. वीडी शर्मा ने कहा- जब इंदौर में कोरोना ने दस्तक दी. तो कमलनाथ सरकार क्या कर रही थी...

पूरी ख़बर पढ़ें- वीडी शर्मा का कमलनाथ पर पलटवार, कोरोना जब इंदौर पहुंचा तब क्या कर रहे थे

12:04 April 13

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 606 के पार, अब तक 45 लोगों की मौत

mp corona virus live update
कई मरीजों की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अब तक 606 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि कई संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि पूरे प्रदेश में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पूरी ख़बर पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना का कहरः संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच 580, अब तक 44 की मौत

Last Updated : Apr 13, 2020, 8:27 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.