भोपाल। 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन का प्रदेश में सोमवार को पांचवा दिन रहा. सोमवार से टीकाकरण को तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रों की संख्या 150 से बढ़ाकर 450 कर दी थी, जिस कारण वैक्सीनेशन भी ज्यादा संख्या में हुआ.
60 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन
सोमवार को पांचवे दिन मध्य प्रदेश में 60 फीसदी टीकाकरण हुआ है. स्वास्थ विभाग से जारी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को 28,805 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेश किया गया है.
धार ने किया पांचवे दिन टॉप
सोमवार को पांचवे दिन प्रदेश भर में सबसे ज्यादा टीकाकरण धार में हुआ है. धार में सोमवार को 1150 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया जो कि 79 फीसदी है.
पढ़ें- टीकाकरण के दूसरे चरण में मिले डेढ़ लाख से ज्यादा डोज
जानें और शहरों के आंकड़े
- राजधानी में 1760 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया जो कि 50 फीसदी है.
- इंदौर में 1503 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हुआ जो कि 57 फीसदी है.
- होशंगाबाद में 3015 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हुआ जो कि 74 फीसदी है.
- उज्जैन में 999 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया जो कि 68 फीसदी है.
कोरोना संक्रमण की दर हुई कम
जहां एक ओर वैक्सीनेशन की दर लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है. सोमवार को पूरे प्रदेश में सिर्फ 200 लोगों की रिपोर्ट ही कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.