ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में 562 कोविड-19 संक्रमित, अब तक 43 लोगों की मौत - undefined

MP CORONA UPDATE
कोविड-19 अपडेट
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 9:02 PM IST

21:00 April 12

समुद्री लाल शैवाल रोक सकता है कोरोना का संक्रमण, शोध जारी

Sea algae can prevent corona infection, research continues
रिलायंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में परीक्षण जारी

कोविड-19 दुनिया भर के लिए समस्या बना हुआ है. ऐसे में भारत के साइंटिस्ट भी इसके प्रभाव को खत्म करने के लिए शोध कर रहे हैं. रिलायंस के शोधार्थियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को समुद्री लाल शैवाल से फैलने से रोका जा सकता है

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकता है समुद्री लाल शैवाल : रिलायंस शोधार्थी

20:13 April 12

सिवनी में छलक रहे जाम, पुलिस भी हुई हैरान

Semen jammed, police also shocked
BAAR बंद सप्लाई चालू !

सिवनी में लॉकडाउन जारी, लेकिन शराबियों के लिए नहीं..हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि शराब की दुकानों के बंद होने बाद, अब पीछे के दरवाजे खुल गए हैं. होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा शहर में बेवजह बाइक से घूम रहे युवकों की जब पुलिस ने तलाशी ली. तब उनके पास से शराब की बोतलें मिली. जब पूछताछ की गई. तो पता चला कि कैलाश सरोवर बार से वो शराब खरीदकर घर जा रहे थे. पुलिस ने आबकारी विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी.

19:41 April 12

वो गिन रहा था अपनी सांसें, एंबुलेंस के इंतजार में खड़ी रही पुलिस

Ambulance arrived after 6 hours
6 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस

छतरपुर में सड़क के किनारे एक शख्स जमीन पर अपनी चंद सांसे गिन रहा था. उसी दौरान पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. और एंबुलेंस को फोन कर बुलाया. लेकिन बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते 6 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची. तब जाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

पूरी ख़बर पढ़ें-  बेहोश शख्स की सुरक्षा में खड़े रहे SI, फोन करने के 6 घंटे बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

19:17 April 12

धार में कोरोना पॉजिटिव निकला पुलिस का जवान

Police personnel turned corona positive in Dhar
जिले में अब तक दो कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने

धार में कोरोना ने दस्तक दे दी है. एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिले में अब तक दो केस सामने आ चुके हैं. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं कोरोना संक्रमित के संपर्क आने वालों का भी चेकअप किया जा रहा है.

पूरी ख़बर पढ़ें- धार में पुलिसकर्मी हुआ कोरोना संक्रमित, जिले में मरीजों की संख्या पहुंची 2

18:53 April 12

प्रतिबंधित एरिया में जाने पर पूर्व पार्षद के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

Rasuka's action against Feroze Azam
फिरोज आजम खिलाफ रासुका की कार्रवाई

उज्जैन में पूर्व पार्षद फिरोज आजम के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. फिरोज आजम पर लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित एरिया में जाने का भी प्रकरण दर्ज किया गया था.

पूरी ख़बर पढ़ें- पूर्व पार्षद पर की गई रासुका के तहत कार्रवाई, प्रतिबंधित एरिया में जाने का था मामला

17:50 April 12

पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए लगी सेनिटाइज मशीन

Sanitized machine for police and health workers
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की अच्छी पहल

भोपाल में दक्षिण-पश्चिम से विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पुलिस लाइन में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सेनिटाइज मशीन लगवाया है. इस मशीन से करीब 30 सेकेंड में लोगों की फुल बॉडी सेनिटाइज हो जाएगी. पीसी शर्मा की इस पहल की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.

पूरी ख़बर पढ़ें- पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने पीसी शर्मा की पहल के लिए दिया धन्यवाद, प्रदेश सरकार से की ये मांग

17:43 April 12

घर से निकलने से पहले ख़बर पढ़ लें-लाइसेंस भी होंगे निरस्त, FIR भी होगी दर्ज

License will also be canceled, FIR will also be registered
लॉकडाउन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार सख्त

मध्यप्रदेश में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों की तादाद में रोजाना इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में पुलिस और भी सख्त हो गई है. अब घर से निकलने पर FIR तो दर्ज होगी ही. साथ में वाहन का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.

पूरी ख़बर पढ़ें- अब बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्त, लाइसेंस होंगे निरस्त...

17:29 April 12

'कोरोना का काल' प्राइवेट डॉक्टर फरार !

'Corona era' private doctor absconding
बड़े-बड़े सूरमा होने का दावा करने वाले डॉक्टरों ने हाथ किए खड़े !

मध्यप्रदेश में जब असल में आपदा की घड़ी सामने आई. तो बड़े-बड़े सूरमाओं के दावे ध्वस्त हो गए. और जिस सरकारी अस्पताल में लोग जाने से बचते रहे. वही असल में लोगों के खुदा हो गए.

देखिए पूरी ख़बर-  'कोरोना काल' में प्राइवेट डॉक्टरों ने बंद किए अस्पताल, मरीज कह रहे- हे 'भगवान'... !

17:11 April 12

'कोविड-19 के संकट में MLA करें विधायक निधि का इस्तेमाल'

'MLA should use MLA fund in Kovid-19 crisis'
'जरुरतमंद लोगों की विधायक करें मदद'

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों से अपील की है. कि वो अपनी विधायक निधि का इस्तेमाल कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए खर्च करें.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि का उपयोग करें MLA : सीएम शिवराज

16:52 April 12

'लॉकडाउन में 3 महीने EMI नहीं देने पर न लगे ब्याज'

No interest charged for not giving 3 months EMI in lockdown'
सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका

सुप्रीम कोर्ट में EMI को लेकर एक याचिका लगाई गई है. याचिका में कहा गया है. कि लॉकडाउन के दौरान तीन महीने की  EMI नहीं देने पर ब्याज नहीं लिया जाए. जिसपर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. बता दें कि RBI ने मार्च महीने में एक सर्कुलर जारी किया था. जिसमें यह घोषणा की गई थी. कि EMI में लोगों को तीन महीने की राहत दी जाएगी. जिसे बाद में ब्याज सहित देना होगा.

16:28 April 12

कोविड-19: मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किए आंकड़े- 562 पॉजिटिव, 41 मरीजों की मौत

मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड-19 को लेकर सरकारी आंकड़े जारी किए हैं. प्रदेश में 562 कोरोना के पॉजिटिव मामले आ चुके है. जिनमें से 14 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. साथ ही 41 ऐसे मरीज हैं जो डॉक्टरों के इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए है. वहीं अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.  

16:19 April 12

अशोकनगर में "कोरोना मैनेजर" ऐप लॉन्च, एक क्लीक पर मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं

  • अशोक नगर जिला प्रशासन ने जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए "कोरोना मैनेजर" ऐप बनाया है। इसके माध्यम से लॉक डाउन में हमारे नागरिकों को
    घर पर ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं।
    इस तरह की एप्लीकेशन का प्रदेश के अन्य जिलों में उपयोग किया जा सकता है। https://t.co/G2lGr1jtZw

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अशोकनगर जिला प्रशासन ने "कोरोना मैनेजर" ऐप लॉन्च किया है. जिसके जरिए जिले के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. इस जानकारी को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर पर शेयर कर लिखा. इस तरह की एप्लीकेशन का प्रदेश के अन्य जिलों में उपयोग किया जा सकता है.

15:51 April 12

प्रदेश में फिर बढ़ेंगी लॉकडाउन की तारीखें !

Video conference of CM Shivraj
'लॉकडाउन ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को किया प्रभावित, लेकिन जीवन अधिक महत्वपूर्ण'

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर लॉकडाउन के बढ़ाने का संकेत दिया है. सीएम ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है. लेकिन हमारे लिए लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है. 

15:32 April 12

सीएम शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंस

Video conference of CM Shivraj
प्रदेश में 7 लैब, हर दिन हो रही 1020 लोगों की जांच

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश प्रदेश की व्यवस्थाओं की जानकारी साझा की. सीएम ने कहा- हमारे पास 7 लैब हैं. जिनमें रोज 1020 लोगों की जांच हो सकती है. जल्द ही इस सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके.

15:23 April 12

एमपी के 22 जिले बने कोविड-19 जोन !

22 districts of MP became Kovid-19 zone
लॉकडाउन को लेकर सीएम ने कलेक्टरों को दिए सख्ती बरतने के आदेश

मध्यप्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा संकट फैला हुआ है. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह ने सभी कलेक्टरों को अपने जिलों में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- MP के 22 जिलों में फैला कोरोना वायरस, CM ने कलेक्टरों को दिए सख्ती से काम करने के निर्देश

15:16 April 12

'मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन जैसे हालात'

'Things like President's rule in Madhya Pradesh'
'तत्काल हटाना चाहिए एस्मा, पुलिस को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता में हो सुधार'

मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन जैसे हालात हो गए है पुलिसवालों का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ये कहना है पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डॉक्टर जब अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. तो एस्मा लगाने की क्या जरुरत है. पीसी शर्मा ने तत्काल एस्मा को हटाने की मांग की है. पूर्व मंत्री बोले- पुलिस के जवान 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. फिर भी उन्हे सही भोजन नहीं जा रहा है.पुलिस को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता में सुधार करना चाहिए.

पूरी ख़बर पढ़ें-  MP में राष्ट्रपति शासन जैसे हालात, पुलिसवालों तक का नहीं रखा जा रहा ध्यानः पीसी शर्मा

15:00 April 12

कोविड-19 का कहर, भोपाल में 3 और उज्जैन में 2 नए मामले आए सामने

The total number of corona patients in MP was 539
एमपी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 539 हुई

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. आज फिर भोपाल में 3 और उज्जैन में दो नए मरीज मिले हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 539 हो गई है.

14:51 April 12

लॉकडाउन से चंबल में हर दिन करोड़ों का नुकसान

Loss of crores in Chambal every day due to lockdown
ट्रक ड्राइवरों पर रोजी-रोटी का संकट

ग्वालियर में लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्ट व्यावसायियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. यही नहीं ट्रकों के पहिए थमने से ड्राइवरों को रोजी रोटी का भी संकट का भी संकट खड़ा हो गया है.

पूरी ख़बर पढ़ें-  ट्रांसपोर्ट बंद होने से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था, ग्वालियर-चंबल में हर दिन हो रहा करोड़ों का नुकसान

14:08 April 12

लॉकडाउन से चंबल में हर दिन करोड़ों का नुकसान

MP is a state where there is no home and health minister
'COVID-19 से निपटने के लिए सरकार ने की देरी'

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जोरदार हमला किया है. कमलनाथ ने कहा- मध्यप्रदेश एकलौता ऐसा राज्य है. जहां गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नहीं है. साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बोले- राहुल गांधी के चिंता व्यक्त करने के करीब 40 दिन बाद सरकार जागी. और देश में लॉकडाउन किया. अगर पहले ही लॉकडाउन कर दिया गया होता. तो आज देश और प्रदेश की हालत ऐसी नहीं होती.

13:54 April 12

कोरोना वॉरियर्स डॉ.अमित को सलाम

Duty of wife leaving home continuously
पत्नी को घर छोड़कर लगातार कर रहे ड्यूटी

सीहोर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अमित रजवानी ने फर्ज आगे किसी को नहीं रखा.अस्पताल में रहकर ही अपनी सेवाएं दे रहें. जबकि उनकी पत्नी प्रेगनेंट हैं. डॉ. अमित का कहना है कि मुश्किल के इस दौर में ड्यूटी पहले हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स डॉ.अमित की कहानी, प्रेगनेंट पत्नी को घर छोड़कर लगातार कर रहे ड्यूटी

13:42 April 12

देवास का ड्रोन से नजारा, पूरे शहर में सन्नाटा

Dewas's view of drone, silence in entire city
देवास में लॉकडाउन का नजारा

देवास शहर की ड्रोन से एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें पूरा शहर खाली दिख रहा है. हर ओर सन्नाटा पसरा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कई रास्तों को भी सील कर दिया है. तो वहीं लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है. साथ ही ड्रोन के जरिए लोगों पर नजर रखी जा रही है.

पूरी खबर पढ़ें- लॉकडाउन से देवास में पसरा सन्नाटा, ड्रोन की नजर से देखें शहर की तस्वीर

13:21 April 12

पिता की गोद में तड़प-तड़प कर मर गया बेटा, नहीं मिला इलाज

Son dies painfully in father's lap, no treatment found
अस्पताल में डॉक्टर भी नहीं मिले

सतना में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत क्या है. इस ख़बर को देखने के बाद आपको अंदाजा लग जाएगा. एक पिता अपने बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार करता रहा. लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची.सड़क पर घंटों इन्तजार करने के बाद कांग्रेस के एक नेता ने एंबुलेंस  की व्यवस्था की. लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचा. तब वहां डॉक्टर भी नहीं मिले. आखिरकार बच्चे ने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया.  

पूरी ख़बर पढ़ें- ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था, पिता की गोद में मासूम ने तोड़ा दम, नहीं मिल सका इलाज...

12:46 April 12

सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश को करेंगे संबोधित, एमपी में बढ़ सकता है लॉकडाउन

CM's video conference with editors and bureau heads
लॉकडाउन को लेकर होगा ऐलान !

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ाने को लेकर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ऐलान कर सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे सम्पादकों और ब्यूरो प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे.

21:00 April 12

समुद्री लाल शैवाल रोक सकता है कोरोना का संक्रमण, शोध जारी

Sea algae can prevent corona infection, research continues
रिलायंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में परीक्षण जारी

कोविड-19 दुनिया भर के लिए समस्या बना हुआ है. ऐसे में भारत के साइंटिस्ट भी इसके प्रभाव को खत्म करने के लिए शोध कर रहे हैं. रिलायंस के शोधार्थियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को समुद्री लाल शैवाल से फैलने से रोका जा सकता है

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकता है समुद्री लाल शैवाल : रिलायंस शोधार्थी

20:13 April 12

सिवनी में छलक रहे जाम, पुलिस भी हुई हैरान

Semen jammed, police also shocked
BAAR बंद सप्लाई चालू !

सिवनी में लॉकडाउन जारी, लेकिन शराबियों के लिए नहीं..हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि शराब की दुकानों के बंद होने बाद, अब पीछे के दरवाजे खुल गए हैं. होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा शहर में बेवजह बाइक से घूम रहे युवकों की जब पुलिस ने तलाशी ली. तब उनके पास से शराब की बोतलें मिली. जब पूछताछ की गई. तो पता चला कि कैलाश सरोवर बार से वो शराब खरीदकर घर जा रहे थे. पुलिस ने आबकारी विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी.

19:41 April 12

वो गिन रहा था अपनी सांसें, एंबुलेंस के इंतजार में खड़ी रही पुलिस

Ambulance arrived after 6 hours
6 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस

छतरपुर में सड़क के किनारे एक शख्स जमीन पर अपनी चंद सांसे गिन रहा था. उसी दौरान पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. और एंबुलेंस को फोन कर बुलाया. लेकिन बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते 6 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची. तब जाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

पूरी ख़बर पढ़ें-  बेहोश शख्स की सुरक्षा में खड़े रहे SI, फोन करने के 6 घंटे बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

19:17 April 12

धार में कोरोना पॉजिटिव निकला पुलिस का जवान

Police personnel turned corona positive in Dhar
जिले में अब तक दो कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने

धार में कोरोना ने दस्तक दे दी है. एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिले में अब तक दो केस सामने आ चुके हैं. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं कोरोना संक्रमित के संपर्क आने वालों का भी चेकअप किया जा रहा है.

पूरी ख़बर पढ़ें- धार में पुलिसकर्मी हुआ कोरोना संक्रमित, जिले में मरीजों की संख्या पहुंची 2

18:53 April 12

प्रतिबंधित एरिया में जाने पर पूर्व पार्षद के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

Rasuka's action against Feroze Azam
फिरोज आजम खिलाफ रासुका की कार्रवाई

उज्जैन में पूर्व पार्षद फिरोज आजम के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. फिरोज आजम पर लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित एरिया में जाने का भी प्रकरण दर्ज किया गया था.

पूरी ख़बर पढ़ें- पूर्व पार्षद पर की गई रासुका के तहत कार्रवाई, प्रतिबंधित एरिया में जाने का था मामला

17:50 April 12

पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए लगी सेनिटाइज मशीन

Sanitized machine for police and health workers
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की अच्छी पहल

भोपाल में दक्षिण-पश्चिम से विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पुलिस लाइन में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सेनिटाइज मशीन लगवाया है. इस मशीन से करीब 30 सेकेंड में लोगों की फुल बॉडी सेनिटाइज हो जाएगी. पीसी शर्मा की इस पहल की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.

पूरी ख़बर पढ़ें- पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने पीसी शर्मा की पहल के लिए दिया धन्यवाद, प्रदेश सरकार से की ये मांग

17:43 April 12

घर से निकलने से पहले ख़बर पढ़ लें-लाइसेंस भी होंगे निरस्त, FIR भी होगी दर्ज

License will also be canceled, FIR will also be registered
लॉकडाउन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार सख्त

मध्यप्रदेश में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों की तादाद में रोजाना इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में पुलिस और भी सख्त हो गई है. अब घर से निकलने पर FIR तो दर्ज होगी ही. साथ में वाहन का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.

पूरी ख़बर पढ़ें- अब बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्त, लाइसेंस होंगे निरस्त...

17:29 April 12

'कोरोना का काल' प्राइवेट डॉक्टर फरार !

'Corona era' private doctor absconding
बड़े-बड़े सूरमा होने का दावा करने वाले डॉक्टरों ने हाथ किए खड़े !

मध्यप्रदेश में जब असल में आपदा की घड़ी सामने आई. तो बड़े-बड़े सूरमाओं के दावे ध्वस्त हो गए. और जिस सरकारी अस्पताल में लोग जाने से बचते रहे. वही असल में लोगों के खुदा हो गए.

देखिए पूरी ख़बर-  'कोरोना काल' में प्राइवेट डॉक्टरों ने बंद किए अस्पताल, मरीज कह रहे- हे 'भगवान'... !

17:11 April 12

'कोविड-19 के संकट में MLA करें विधायक निधि का इस्तेमाल'

'MLA should use MLA fund in Kovid-19 crisis'
'जरुरतमंद लोगों की विधायक करें मदद'

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों से अपील की है. कि वो अपनी विधायक निधि का इस्तेमाल कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए खर्च करें.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि का उपयोग करें MLA : सीएम शिवराज

16:52 April 12

'लॉकडाउन में 3 महीने EMI नहीं देने पर न लगे ब्याज'

No interest charged for not giving 3 months EMI in lockdown'
सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका

सुप्रीम कोर्ट में EMI को लेकर एक याचिका लगाई गई है. याचिका में कहा गया है. कि लॉकडाउन के दौरान तीन महीने की  EMI नहीं देने पर ब्याज नहीं लिया जाए. जिसपर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. बता दें कि RBI ने मार्च महीने में एक सर्कुलर जारी किया था. जिसमें यह घोषणा की गई थी. कि EMI में लोगों को तीन महीने की राहत दी जाएगी. जिसे बाद में ब्याज सहित देना होगा.

16:28 April 12

कोविड-19: मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किए आंकड़े- 562 पॉजिटिव, 41 मरीजों की मौत

मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड-19 को लेकर सरकारी आंकड़े जारी किए हैं. प्रदेश में 562 कोरोना के पॉजिटिव मामले आ चुके है. जिनमें से 14 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. साथ ही 41 ऐसे मरीज हैं जो डॉक्टरों के इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए है. वहीं अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.  

16:19 April 12

अशोकनगर में "कोरोना मैनेजर" ऐप लॉन्च, एक क्लीक पर मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं

  • अशोक नगर जिला प्रशासन ने जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए "कोरोना मैनेजर" ऐप बनाया है। इसके माध्यम से लॉक डाउन में हमारे नागरिकों को
    घर पर ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं।
    इस तरह की एप्लीकेशन का प्रदेश के अन्य जिलों में उपयोग किया जा सकता है। https://t.co/G2lGr1jtZw

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अशोकनगर जिला प्रशासन ने "कोरोना मैनेजर" ऐप लॉन्च किया है. जिसके जरिए जिले के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. इस जानकारी को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर पर शेयर कर लिखा. इस तरह की एप्लीकेशन का प्रदेश के अन्य जिलों में उपयोग किया जा सकता है.

15:51 April 12

प्रदेश में फिर बढ़ेंगी लॉकडाउन की तारीखें !

Video conference of CM Shivraj
'लॉकडाउन ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को किया प्रभावित, लेकिन जीवन अधिक महत्वपूर्ण'

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर लॉकडाउन के बढ़ाने का संकेत दिया है. सीएम ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है. लेकिन हमारे लिए लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है. 

15:32 April 12

सीएम शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंस

Video conference of CM Shivraj
प्रदेश में 7 लैब, हर दिन हो रही 1020 लोगों की जांच

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश प्रदेश की व्यवस्थाओं की जानकारी साझा की. सीएम ने कहा- हमारे पास 7 लैब हैं. जिनमें रोज 1020 लोगों की जांच हो सकती है. जल्द ही इस सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके.

15:23 April 12

एमपी के 22 जिले बने कोविड-19 जोन !

22 districts of MP became Kovid-19 zone
लॉकडाउन को लेकर सीएम ने कलेक्टरों को दिए सख्ती बरतने के आदेश

मध्यप्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा संकट फैला हुआ है. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह ने सभी कलेक्टरों को अपने जिलों में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- MP के 22 जिलों में फैला कोरोना वायरस, CM ने कलेक्टरों को दिए सख्ती से काम करने के निर्देश

15:16 April 12

'मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन जैसे हालात'

'Things like President's rule in Madhya Pradesh'
'तत्काल हटाना चाहिए एस्मा, पुलिस को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता में हो सुधार'

मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन जैसे हालात हो गए है पुलिसवालों का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ये कहना है पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डॉक्टर जब अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. तो एस्मा लगाने की क्या जरुरत है. पीसी शर्मा ने तत्काल एस्मा को हटाने की मांग की है. पूर्व मंत्री बोले- पुलिस के जवान 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. फिर भी उन्हे सही भोजन नहीं जा रहा है.पुलिस को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता में सुधार करना चाहिए.

पूरी ख़बर पढ़ें-  MP में राष्ट्रपति शासन जैसे हालात, पुलिसवालों तक का नहीं रखा जा रहा ध्यानः पीसी शर्मा

15:00 April 12

कोविड-19 का कहर, भोपाल में 3 और उज्जैन में 2 नए मामले आए सामने

The total number of corona patients in MP was 539
एमपी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 539 हुई

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. आज फिर भोपाल में 3 और उज्जैन में दो नए मरीज मिले हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 539 हो गई है.

14:51 April 12

लॉकडाउन से चंबल में हर दिन करोड़ों का नुकसान

Loss of crores in Chambal every day due to lockdown
ट्रक ड्राइवरों पर रोजी-रोटी का संकट

ग्वालियर में लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्ट व्यावसायियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. यही नहीं ट्रकों के पहिए थमने से ड्राइवरों को रोजी रोटी का भी संकट का भी संकट खड़ा हो गया है.

पूरी ख़बर पढ़ें-  ट्रांसपोर्ट बंद होने से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था, ग्वालियर-चंबल में हर दिन हो रहा करोड़ों का नुकसान

14:08 April 12

लॉकडाउन से चंबल में हर दिन करोड़ों का नुकसान

MP is a state where there is no home and health minister
'COVID-19 से निपटने के लिए सरकार ने की देरी'

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जोरदार हमला किया है. कमलनाथ ने कहा- मध्यप्रदेश एकलौता ऐसा राज्य है. जहां गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नहीं है. साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बोले- राहुल गांधी के चिंता व्यक्त करने के करीब 40 दिन बाद सरकार जागी. और देश में लॉकडाउन किया. अगर पहले ही लॉकडाउन कर दिया गया होता. तो आज देश और प्रदेश की हालत ऐसी नहीं होती.

13:54 April 12

कोरोना वॉरियर्स डॉ.अमित को सलाम

Duty of wife leaving home continuously
पत्नी को घर छोड़कर लगातार कर रहे ड्यूटी

सीहोर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अमित रजवानी ने फर्ज आगे किसी को नहीं रखा.अस्पताल में रहकर ही अपनी सेवाएं दे रहें. जबकि उनकी पत्नी प्रेगनेंट हैं. डॉ. अमित का कहना है कि मुश्किल के इस दौर में ड्यूटी पहले हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स डॉ.अमित की कहानी, प्रेगनेंट पत्नी को घर छोड़कर लगातार कर रहे ड्यूटी

13:42 April 12

देवास का ड्रोन से नजारा, पूरे शहर में सन्नाटा

Dewas's view of drone, silence in entire city
देवास में लॉकडाउन का नजारा

देवास शहर की ड्रोन से एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें पूरा शहर खाली दिख रहा है. हर ओर सन्नाटा पसरा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कई रास्तों को भी सील कर दिया है. तो वहीं लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है. साथ ही ड्रोन के जरिए लोगों पर नजर रखी जा रही है.

पूरी खबर पढ़ें- लॉकडाउन से देवास में पसरा सन्नाटा, ड्रोन की नजर से देखें शहर की तस्वीर

13:21 April 12

पिता की गोद में तड़प-तड़प कर मर गया बेटा, नहीं मिला इलाज

Son dies painfully in father's lap, no treatment found
अस्पताल में डॉक्टर भी नहीं मिले

सतना में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत क्या है. इस ख़बर को देखने के बाद आपको अंदाजा लग जाएगा. एक पिता अपने बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार करता रहा. लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची.सड़क पर घंटों इन्तजार करने के बाद कांग्रेस के एक नेता ने एंबुलेंस  की व्यवस्था की. लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचा. तब वहां डॉक्टर भी नहीं मिले. आखिरकार बच्चे ने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया.  

पूरी ख़बर पढ़ें- ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था, पिता की गोद में मासूम ने तोड़ा दम, नहीं मिल सका इलाज...

12:46 April 12

सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश को करेंगे संबोधित, एमपी में बढ़ सकता है लॉकडाउन

CM's video conference with editors and bureau heads
लॉकडाउन को लेकर होगा ऐलान !

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ाने को लेकर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ऐलान कर सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे सम्पादकों और ब्यूरो प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे.

Last Updated : Apr 12, 2020, 9:02 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.