भोपाल। इंदौर और भोपाल में लोगों को भूखंड देने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने वाले भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जब से पुलिस के द्वारा उसे इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. तब से ही लगातार कई खुलासे होते चले जा रहे हैं. शहर में जिन लोगों के द्वारा इस भूमाफिया को पैसे दिए गए थे, अब वो धीरे-धीरे पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर से रमाकांत विजयवर्गीय के खिलाफ 5 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस तरह से अब तक रमाकांत के खिलाफ कुल 50 केस दर्ज हो चुके हैं.
भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय के खिलाफ शिकायतों का दौर जारी-
राजधानी के एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में भूखंड देने के नाम पर ठगी करने वाले भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय के खिलाफ शिकायतें मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. कोहेफिजा पुलिस ने रमाकांत के खिलाफ ठगी के 5 नए केस दर्ज किए हैं, इनमें 15 लोगों की शिकायतों को भी शामिल किया गया है. अब इस भू-माफिया के खिलाफ कुल 50 मामले दर्ज हो चुके हैं. पुलिस रिमांड पर चल रहे रमाकांत को 8 अगस्त को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि पुलिस के द्वारा अभी लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर भी उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की कोशिश होगी कि उसे 8 अगस्त को एक बार फिर न्यायालय से रिमांड पर लिया जाए.
पहला केस-
कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक पहले दर्ज केस में आरोपित रमाकांत विजयवर्गीय ने भोजमल देवनानी से करीब 8 लाख रुपए, राकेश शर्मा से 10 लाख 56 हजार रुपए और एस एच मिर्जा से 7 लाख 50 हजार रुपए ठगे थे.
दूसरा केस-
इसके अलावा दूसरे दर्ज केस में सनी जैन से 3 लाख 90 हजार रुपए, अनुपमा मिश्रा से 14 लाख 40 हजार रुपए, असलम अली से 9 लाख 60 हजार रुपए ठगे थे.
तीसरा केस-
तीसरा जो केस दर्ज हुआ है, उसमें भू माफिया रमाकांत के द्वारा अर्शी रिजवी से 5 लाख रुपए, अभिषेक खंडेलवाल से 4 लाख 9 हजार रुपए, संजय गुप्ता से 5 लाख 52 हजार रुपए लिए गए थे.
चौथा केस-
इसी प्रकार चौथे मामले में सुनीता अवस्थी से 6 लाख 30 हजार रुपए, एस आर कुरैशी से 5 लाख 40 हजार रुपए, मनोज कृपलानी से 4 लाख 20 हजार रुपए दिए गए थे.
पांचवां केस-
वहीं पांचवें मामले में संगीता नाहर से 4 लाख 80 हजार रुपए, रचना लहरिया से 5 लाख 12 हजार 500 रुपए, विनीता झा से 7 लाख दो हजार रुपए ठगे गए थे.
लोगों के द्वारा रुपए देने के बाद भी भू-माफिया रमाकांत रमाकांत विजयवर्गीय के द्वारा भूखंड नहीं देने के बाद ही अब जाकर लोगों के द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही हैं, धोखाधड़ी के मामले में आरोपित रमाकांत की पत्नी अर्चना पर भी एक मामला दर्ज किया गया है. जिसके तहत उसकी तलाश की जा रही है. हालांकि मामले दर्ज होने के बाद से ही वो इंदौर स्थित अपने निवास से फरार हो गई है, पुलिस की एक टीम रमाकांत की पत्नी की तलाश में जुटी हुई है.