भोपाल। नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में गुरूवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके अलावा 24 कैबिनेट, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मध्यप्रदेश के पांच सांसदों को जगह मिली है.
पीएम मोदी की टीम में मध्यप्रदेश से पांच चेहरों को मौका मिला है. इनमें मुरैना सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद थावरचंद गहलोत, राज्यसभा सांसद धर्मेंद्र प्रधान और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते पीएम मोदी की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. साथ ही दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को भी मौका मिला है, प्रहलाद पटेल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कोयला राज्य मंत्री रह चुके हैं.