भोपाल। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बाद मध्य प्रदेश से भी बड़ी सियासी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 20 से अधिक विधायक गायब हैं. जिसके बाद से ही कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि कांग्रेस ने इस तरह की सारी खबरों को महज अफवाह बताया है.
कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि 20 विधायकों के गायब होने की खबर को अफवाह बताया. उन्होंने कहा कांग्रेस के सारे विधायक एकजुट है. अगर फिर भी लगता है कि 20 विधायक गायब हैं, तो जिन गायब विधायकों की लिस्ट मीडिया के पास है. उनमें से किसी दो विधायकों के नाम बताए हम आपकी बात उनसे कराएंगे.
पंकज चतुर्वेदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर पर स्टेटस बदलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिंधिया ने ट्विटर पर पहले भी स्टेटस बदले हैं. तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाए. वे जनता के सच्चे सेवक हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि सिंधिया किसी भी प्रकार से कांग्रेस से नाराज नहीं हैं, पार्टी ने उन्हें जो पद दिया उन्होंने उसे स्वीकार किया.
कांग्रेस की गाड़ी में खत्म हुआ पेट्रोलः बीजेपी
वहीं कांग्रेस के 20 विधायकों के गायब होने पर बीजेपी ने तंज कसा. बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि 'कांग्रेस की गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो चुका है'. उनकी गाड़ी हिचकोले खा रही है. जो जल्द ही रुक जाएगी. हालांकि बीजेपी नेता कांग्रेस विधायकों के उनके संपर्क में होने से इनकार किया है.