भोपाल। आज से विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत हो रही है. सत्र में सबसे पहले दिवंगत कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
- विधानसभा सत्र में एसटी-एससी वर्ग का आरक्षण 10 साल तक और बढ़ाने का प्रस्ताव पटल पर रखा जाएगा. उम्मीद है कि आज इसके बाद सत्र कल तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.
- विधानसभा सत्र से पहले आज सीएम हाउस में मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस विधायक दल के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विधानसभा सत्र के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. सत्र में सभी कांग्रेस विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर हैं. वे दो दिनों तक भोपाल में रहेंगे. इस दौरान सिंधिया कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे. वे 17 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की चर्चाओं के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दिल्ली से भोपाल आने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है.