ETV Bharat / city

आ रहे हैं 'सरकार' कोरोना से खबरदार, पीएम के करीब जाने वाले 110 नेताओं, अधिकारियों का RT-PCR कम्पलसरी, तभी मिलेगी एंट्री - जनजातीय दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे मोदी

एयरपोर्ट पर राज्यपाल सहित प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रियों सहित अलग -अलग जगहों पर 110 अधिकारी और मंत्री उनके स्वागत कार्यक्रम और सुरक्षा घेरे में मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि इन सभी लोगों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराना कम्पलसरी होगा.

-cm-or-governor-will-take-negative-corona-report
पीएम के करीब जाने वाले 110 नेताओं, अधिकारियों का RT-PCR कम्पलसरी
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 6:35 AM IST

भोपाल। आज 12 बजकर 33 मिनिट पर पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर हेलीपेड और विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान एयरपोर्ट पर राज्यपाल सहित प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रियों सहित अलग -अलग जगहों पर 110 अधिकारी और मंत्री उनके स्वागत कार्यक्रम और सुरक्षा घेरे में मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि इन सभी लोगों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराना कम्पलसरी होगा. जिसकी रिपोर्ट उन्हें SPG को सौंपनी होगी. इसके बाद ही उन्हें पीएम के करीब जाने की अनुमति मिलेगी

RT-PCR जांच के लिए लगाए गए विशेष कैंप

वे लोग जो प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे के भीतर रहेंगे उन सभी को RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के दौरान ऐसे 110 मंत्री-विधायकों और अफसरों की लिस्ट तैयार की गई है जिन्हें यह टेस्ट करना अनिवार्य है.इनमें सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल का भी नाम शामिल है. पीएम की सुरक्षा को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोरोना का टेस्ट कम्पलसरी किया गया है. इन सभी 110 लोगों को 48 घंटे पहले तक की अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) को सौंपनी होगी. जिसे चैक करने के बाद ही पीएम के पास जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए मंत्रालय (वल्लभ भवन) , बीजेपी ऑफिस और जेपी अस्पताल में विशेष कैंप लगाए गए हैं.

राज्यपाल-सीएम सहित 8 लोग अगवानी करेंगे

प्रधानमंत्री के आने पर एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित 8 मंत्री-अफसर उनकी अगवानी करेंगे. इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, विधायक रामेश्वर शर्मा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी सहित दो ऑफिसर भी यहां मौजूद रहेंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट पर ही पीएम मध्य प्रदेश के आदिवासी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों से भी मुलाकात करेंगे. इन मंत्रियों में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित 20 से अधिक नेता यहां मौजूद रहेंगे.

- जनजातीय सम्मेलन के मंच पर पीएम का स्वागत करने वालों में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अन्य मंत्री शामिल होंगे.

- जंबूरी मैदान पर आयोजित होने वाले जनजातीय सम्मेलन के मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे.

- पीएम के साथ मंच पर 13 आदिवासी नेता भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मोदी कैबिनेट के आठ सदस्य केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, एल मुरुगन, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहेंगे.

- पीएम के साथ पहली लाइन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा शिवराज कैबिनेट के सदस्य मीना सिंह, बिसाहूलाल सिंह, विजय शाह और प्रेम सिंह पटेल भी मौजूद रहेंगे.

- पीछे की दूसरी लाइन में आदिवासी नेता व राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, संपतिया उईके, गजेंद्र सिंह पटेल, दुर्गादास उईके, गुमान सिंह डामोर, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और बीजेपी एसटी मोर्चा के अध्यक्ष कलसिंह भाभर बैठेंगे.

पीएम के प्रोग्राम से वर्चुअली जुडेंगे 2 करोड़ से अथिक लोग

15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में हो रहे जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमृत कलश भी भेंट किया जाएगा. इस कलश में प्रदेश के उन चयनित 75 स्थानों की माटी होगी जो आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों की जन्मभूमि, बलिदान भूमि व उनके जीवन से जुड़े रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के सामने 46 जनजातियों के 700 से अधिक कलाकार जनजातीय समुदाय की कला, संस्कृति और धरोहर को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति देंगे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से प्रदेशभर के दो करोड़ से अधिक लोग वर्चुअली जुड़ेंगे.

ऐसा रहेगा PM का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

दोपहर 12:35 भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे - 1 बजे जंबूरी मैदान पर बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेगें - 1:05 बजे जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल में शामिल होंगे -1: 12 पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को देखेंगे - इस दौरान प्रथम विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य लक्ष्मीनारायण गुप्ता पीएम का सम्मान करेंगे -1:20 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम के मंच पर मौजूद होगें यहां करीब 20 मिनट तक पीएम का स्वागत कार्यक्रम होगा -1:40 बजे राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहनों की चाबी आदिवासी समुदाय के युवाओं को सौंपेंगे, विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे -2 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा - 2:15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन -इसके बाद मंत्री बिसाहूलाल सिंह पीएम का आभार व्यक्त करेंगे -3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे - 3:10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के साथ ही स्टेशन का अवलोकन करेंगे -3:20 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम का संबोधन - 3: 30 बजे प्रधानमंत्री को संबोधन होगा - PM के संबोधन के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आभार व्यक्त करेंगे- शाम 4 बजे प्रधानमंत्री वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

भोपाल। आज 12 बजकर 33 मिनिट पर पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर हेलीपेड और विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान एयरपोर्ट पर राज्यपाल सहित प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रियों सहित अलग -अलग जगहों पर 110 अधिकारी और मंत्री उनके स्वागत कार्यक्रम और सुरक्षा घेरे में मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि इन सभी लोगों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराना कम्पलसरी होगा. जिसकी रिपोर्ट उन्हें SPG को सौंपनी होगी. इसके बाद ही उन्हें पीएम के करीब जाने की अनुमति मिलेगी

RT-PCR जांच के लिए लगाए गए विशेष कैंप

वे लोग जो प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे के भीतर रहेंगे उन सभी को RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के दौरान ऐसे 110 मंत्री-विधायकों और अफसरों की लिस्ट तैयार की गई है जिन्हें यह टेस्ट करना अनिवार्य है.इनमें सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल का भी नाम शामिल है. पीएम की सुरक्षा को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोरोना का टेस्ट कम्पलसरी किया गया है. इन सभी 110 लोगों को 48 घंटे पहले तक की अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) को सौंपनी होगी. जिसे चैक करने के बाद ही पीएम के पास जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए मंत्रालय (वल्लभ भवन) , बीजेपी ऑफिस और जेपी अस्पताल में विशेष कैंप लगाए गए हैं.

राज्यपाल-सीएम सहित 8 लोग अगवानी करेंगे

प्रधानमंत्री के आने पर एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित 8 मंत्री-अफसर उनकी अगवानी करेंगे. इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, विधायक रामेश्वर शर्मा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी सहित दो ऑफिसर भी यहां मौजूद रहेंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट पर ही पीएम मध्य प्रदेश के आदिवासी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों से भी मुलाकात करेंगे. इन मंत्रियों में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित 20 से अधिक नेता यहां मौजूद रहेंगे.

- जनजातीय सम्मेलन के मंच पर पीएम का स्वागत करने वालों में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अन्य मंत्री शामिल होंगे.

- जंबूरी मैदान पर आयोजित होने वाले जनजातीय सम्मेलन के मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे.

- पीएम के साथ मंच पर 13 आदिवासी नेता भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मोदी कैबिनेट के आठ सदस्य केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, एल मुरुगन, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहेंगे.

- पीएम के साथ पहली लाइन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा शिवराज कैबिनेट के सदस्य मीना सिंह, बिसाहूलाल सिंह, विजय शाह और प्रेम सिंह पटेल भी मौजूद रहेंगे.

- पीछे की दूसरी लाइन में आदिवासी नेता व राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, संपतिया उईके, गजेंद्र सिंह पटेल, दुर्गादास उईके, गुमान सिंह डामोर, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और बीजेपी एसटी मोर्चा के अध्यक्ष कलसिंह भाभर बैठेंगे.

पीएम के प्रोग्राम से वर्चुअली जुडेंगे 2 करोड़ से अथिक लोग

15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में हो रहे जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमृत कलश भी भेंट किया जाएगा. इस कलश में प्रदेश के उन चयनित 75 स्थानों की माटी होगी जो आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों की जन्मभूमि, बलिदान भूमि व उनके जीवन से जुड़े रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के सामने 46 जनजातियों के 700 से अधिक कलाकार जनजातीय समुदाय की कला, संस्कृति और धरोहर को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति देंगे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से प्रदेशभर के दो करोड़ से अधिक लोग वर्चुअली जुड़ेंगे.

ऐसा रहेगा PM का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

दोपहर 12:35 भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे - 1 बजे जंबूरी मैदान पर बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेगें - 1:05 बजे जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल में शामिल होंगे -1: 12 पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को देखेंगे - इस दौरान प्रथम विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य लक्ष्मीनारायण गुप्ता पीएम का सम्मान करेंगे -1:20 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम के मंच पर मौजूद होगें यहां करीब 20 मिनट तक पीएम का स्वागत कार्यक्रम होगा -1:40 बजे राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहनों की चाबी आदिवासी समुदाय के युवाओं को सौंपेंगे, विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे -2 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा - 2:15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन -इसके बाद मंत्री बिसाहूलाल सिंह पीएम का आभार व्यक्त करेंगे -3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे - 3:10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के साथ ही स्टेशन का अवलोकन करेंगे -3:20 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम का संबोधन - 3: 30 बजे प्रधानमंत्री को संबोधन होगा - PM के संबोधन के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आभार व्यक्त करेंगे- शाम 4 बजे प्रधानमंत्री वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Nov 15, 2021, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.