ETV Bharat / city

MP Top 10 @ 11AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - MP Corona Update

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

11 am madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 11:05 AM IST

Rain in MP: कड़ाके की ठंड में बारिश का सितम, नए साल पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मंगलवार सुबह से रुक-रुककर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश (Rain in MP) हो रही है. ऐसे में नए साल पर ठंड और बढ़ जाएगी.

धार में पति के साथ घर लौट रही महिला के साथ गैंगरेप का प्रयास, जिंदगी से लड़ रही जंग

धार में बाइक से घर लौट रहे दंपति को बदमाशों ने रुकवाकर लूटपाट की फिर महिला के साथ रेप का प्रयास किया. जब महिला के प्राइवेट पार्ट से रक्त बहने लगा तो आरोपी छोड़कर भाग गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

MP Corona Update: 24 घंटे में 30 नए मामले, इंदौर से मिले 14 संक्रमित- भोपाल में 10 नए केस

MP corona update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते कुछ दिनों में बढ़े हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17 नए मरीज मिले हैं (17 corona positive cases in 24 hours in MP). जिनमें सबसे अधिक 8 केस राजधानी भोपाल में मिले. जबकि इंदौर से 6 मरीज, जबलपुर से 2 और छिंदवाड़ा में 1नए केस की पुष्टि हुई है.

उमा भारती ने खोला राज़! आखिर बीजेपी को दलितों और ओबीसी से क्यों है इतना लगाव

बीजेपी नेता और पूर्व सीएम उमा भारती ने आज ट्वीट के जरिए बताया कि पंचायत चुनाव में बीजेपी क्यों ओबीसी आरक्षण पर अड़ी हुई है. उमा भारती ने बताया कि देश की 70 फीसदी आबादी दलित या ओबीसी है. इसे नाराज कर देश को आगे कैसे ले जा सकते हैं.(uma bharti tweet on obc reservation in panchayat elections)

Vaccines For Children: बच्चों को स्कूलों में ही दी जाएगी वैक्सीन, 3 जनवरी से लगेगा टीका, 15-18 साल के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

शिवराज सरकार बच्चों के टीकाकरण (Vaccines For Children) पर खास ध्यान दे रही है. 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के लिए शुरूआत में स्कूल में ही व्यवस्था किए जाने की तैयारी है. खबर है कि शुरूआत में स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

जबलपुर कलेक्टर नहीं लेंगे इस महीने का वेतन, वजह जानकर खुश हो जाएंगे आप !

लंबित पत्रों और सीएम हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं होने पर जबलपुर कलेक्टर ने एक्शन लिया है. सबसे पहले उन्होंने खुद का इस महीने का वेतन रुकवाया. (jabalpur collector will not take salary of this month )फिर बाकी अफसरों का वेतन और एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए.

कोरोना की तीसरी लहर का भय! बाबा महाकाल को प्रसन्न करने के लिए 35 किमी की दंडवत यात्रा

महाकाल की नगरी उज्जैन में रोजाना हजारों की संख्या में श्रध्दालु बाबा महाकाल के दर्शन को आते हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा है. इस संक्रमण और तीसरी लहर (Fear of third wave of Corona) को रोकने की मन्नत के साथ पंडित ईश्वर लाल मेहता ने 35 किमी की दंडवत यात्रा शुरू की है. तहसील उन्हेंल से उज्जैन के बाबा महाकाल (Ujjain Baba Mahakal) मंदिर से 35 km की दूरी पर है, पंडित ईश्वर ने 27 दिसंबर सोमवार से ये यात्रा शुरू की. पूरे रास्ते में पंडित ईश्वर के 5 पड़ाव रहेंगे.

होशंगाबाद 2021: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के 10 माह बाद भी नहीं हुआ नर्मदापुरम का 'सवेरा'

खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2021 दुनिया को अलविदा कहने को तैयार है, वहीं 2022 के आगमन की जोर-शोर से तैयारी भी चल रही है. कहीं कुछ बदला तो कहीं बहुत कुछ बदला. पर होशंगाबाद साल 2021 में भी नर्मदापुरम (Hoshangabad name not changed to Narmadapuram) नहीं हो पाया, जबकि 10 माह पहले मुख्यमंत्री ने खुद ही नर्मदा जयंती पर (CM Shivraj Singh announced on Narmada Jayanti 2021) नाम बदलने का आश्वासन दिया था. होशंगाबाद कमिश्नर का ऑफिशियल ट्विटर नर्मदापुरम के नाम से है.

राज 'काज' 2021: कोरोना से जागरूकता पर स्वास्थ्य आग्रह, आदिवासी वोट के लिए गौरव दिवस! सरकारी आयोजनों की देखें झलकी

हर साल अपने साथ कुछ कड़वी-कुछ अच्छी यादें छोड़ जाता है. साल 2021 भी कुछ ऐसा ही था. कोरोना काल के बीच सरकार ने भी कुछ कार्यक्रम सीमित तो कुछ भव्य तरीके से किए. साल 2021 में आयोजित कुछ प्रमुख महोत्सव के बारे में आप भी जानें (year ender 2021).

MP Fuel Price Today: MP में आज पेट्रोल-डीज़ल के रेट में बदलाव नहीं, भोपाल में पेट्रोल का दाम 107.21 रुपये प्रति लीटर

राजधानी भोपाल समेत पूरे एमपी में पेट्रोल डीज़ल के दाम में पिछले कुछ दिनों से कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. आज क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीज़ल के दाम (MP Fuel Price Today) यहां पढ़िए अपने शहर के रेट.

Rain in MP: कड़ाके की ठंड में बारिश का सितम, नए साल पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मंगलवार सुबह से रुक-रुककर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश (Rain in MP) हो रही है. ऐसे में नए साल पर ठंड और बढ़ जाएगी.

धार में पति के साथ घर लौट रही महिला के साथ गैंगरेप का प्रयास, जिंदगी से लड़ रही जंग

धार में बाइक से घर लौट रहे दंपति को बदमाशों ने रुकवाकर लूटपाट की फिर महिला के साथ रेप का प्रयास किया. जब महिला के प्राइवेट पार्ट से रक्त बहने लगा तो आरोपी छोड़कर भाग गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

MP Corona Update: 24 घंटे में 30 नए मामले, इंदौर से मिले 14 संक्रमित- भोपाल में 10 नए केस

MP corona update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते कुछ दिनों में बढ़े हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17 नए मरीज मिले हैं (17 corona positive cases in 24 hours in MP). जिनमें सबसे अधिक 8 केस राजधानी भोपाल में मिले. जबकि इंदौर से 6 मरीज, जबलपुर से 2 और छिंदवाड़ा में 1नए केस की पुष्टि हुई है.

उमा भारती ने खोला राज़! आखिर बीजेपी को दलितों और ओबीसी से क्यों है इतना लगाव

बीजेपी नेता और पूर्व सीएम उमा भारती ने आज ट्वीट के जरिए बताया कि पंचायत चुनाव में बीजेपी क्यों ओबीसी आरक्षण पर अड़ी हुई है. उमा भारती ने बताया कि देश की 70 फीसदी आबादी दलित या ओबीसी है. इसे नाराज कर देश को आगे कैसे ले जा सकते हैं.(uma bharti tweet on obc reservation in panchayat elections)

Vaccines For Children: बच्चों को स्कूलों में ही दी जाएगी वैक्सीन, 3 जनवरी से लगेगा टीका, 15-18 साल के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

शिवराज सरकार बच्चों के टीकाकरण (Vaccines For Children) पर खास ध्यान दे रही है. 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के लिए शुरूआत में स्कूल में ही व्यवस्था किए जाने की तैयारी है. खबर है कि शुरूआत में स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

जबलपुर कलेक्टर नहीं लेंगे इस महीने का वेतन, वजह जानकर खुश हो जाएंगे आप !

लंबित पत्रों और सीएम हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं होने पर जबलपुर कलेक्टर ने एक्शन लिया है. सबसे पहले उन्होंने खुद का इस महीने का वेतन रुकवाया. (jabalpur collector will not take salary of this month )फिर बाकी अफसरों का वेतन और एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए.

कोरोना की तीसरी लहर का भय! बाबा महाकाल को प्रसन्न करने के लिए 35 किमी की दंडवत यात्रा

महाकाल की नगरी उज्जैन में रोजाना हजारों की संख्या में श्रध्दालु बाबा महाकाल के दर्शन को आते हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा है. इस संक्रमण और तीसरी लहर (Fear of third wave of Corona) को रोकने की मन्नत के साथ पंडित ईश्वर लाल मेहता ने 35 किमी की दंडवत यात्रा शुरू की है. तहसील उन्हेंल से उज्जैन के बाबा महाकाल (Ujjain Baba Mahakal) मंदिर से 35 km की दूरी पर है, पंडित ईश्वर ने 27 दिसंबर सोमवार से ये यात्रा शुरू की. पूरे रास्ते में पंडित ईश्वर के 5 पड़ाव रहेंगे.

होशंगाबाद 2021: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के 10 माह बाद भी नहीं हुआ नर्मदापुरम का 'सवेरा'

खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2021 दुनिया को अलविदा कहने को तैयार है, वहीं 2022 के आगमन की जोर-शोर से तैयारी भी चल रही है. कहीं कुछ बदला तो कहीं बहुत कुछ बदला. पर होशंगाबाद साल 2021 में भी नर्मदापुरम (Hoshangabad name not changed to Narmadapuram) नहीं हो पाया, जबकि 10 माह पहले मुख्यमंत्री ने खुद ही नर्मदा जयंती पर (CM Shivraj Singh announced on Narmada Jayanti 2021) नाम बदलने का आश्वासन दिया था. होशंगाबाद कमिश्नर का ऑफिशियल ट्विटर नर्मदापुरम के नाम से है.

राज 'काज' 2021: कोरोना से जागरूकता पर स्वास्थ्य आग्रह, आदिवासी वोट के लिए गौरव दिवस! सरकारी आयोजनों की देखें झलकी

हर साल अपने साथ कुछ कड़वी-कुछ अच्छी यादें छोड़ जाता है. साल 2021 भी कुछ ऐसा ही था. कोरोना काल के बीच सरकार ने भी कुछ कार्यक्रम सीमित तो कुछ भव्य तरीके से किए. साल 2021 में आयोजित कुछ प्रमुख महोत्सव के बारे में आप भी जानें (year ender 2021).

MP Fuel Price Today: MP में आज पेट्रोल-डीज़ल के रेट में बदलाव नहीं, भोपाल में पेट्रोल का दाम 107.21 रुपये प्रति लीटर

राजधानी भोपाल समेत पूरे एमपी में पेट्रोल डीज़ल के दाम में पिछले कुछ दिनों से कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. आज क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीज़ल के दाम (MP Fuel Price Today) यहां पढ़िए अपने शहर के रेट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.