सतना। स्ट्रांग रूम परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक बाउंड्री पर चढ़ रहा था. इस दौरान स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे बीजेपी कार्यकर्ताओं की नजर युवक पर पड़ी. युवक के वहां होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवक के बारे में पूछा तो जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वह बीएसएनएल कर्मचारी है.
बीजेपी कार्यकर्ता ने मीडिया को बताया कि हम बीजेपी कार्यकर्ता है और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बैठे हुए थे, हम लोगों ने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति स्ट्रांग रूम की छत पर चढ़ रहा है. पीछे केवल चार इंच की दीवाल है. जब हम लोगों ने हल्ला मचाया तो पहले युवक को अज्ञात बताया गया फिर बाद में उसे बीएसएनएल कर्मचारी बताया गया. जब हमने उससे आईडी मांगी तो उसके पास कोई आईडी नहीं थी.
मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गई तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. कलेक्टर ने सफाई देते हुए बताया कि स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सुरक्षित है. पकड़ा गया युवक बीएसएनल का कर्मचारी है. 23 तारीख को होनी वाली मतगणना के दिन के लिए कुछ काम कराया जा रहा था. बाउंड्री पर चढ़ रहे युवक की पहचान कर ली गई है.