रायसेन। सलामतपुर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे का अपनी मां को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है. ये पूरा मामला रायसेन के सलामतपुर थाना क्षेत्र के अम्बडी गांव का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी ही मां को डंडे से मार रहा है. इस दौरान उसके आसपास कुछ लोग भी मौजूद हैं, लेकिन उस महिला को बचाने कोई आगे नहीं आया.
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते आरोपी अपने छोटे भाई और मां के साथ मारपीट कर रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया, हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मारपीट में घायल हुई महिला की हालत सामान्य नहीं बताई जा रही है.