ETV Bharat / briefs

रक्तदाता दिवसः रक्तदान से नहीं कोई परेशानी, जिंदगी बचाने की उठायें जिम्मेदारी - bhopal

लोगों में रक्तदान को लेकर फैली गलत भ्रांतियों को दूर करने और रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 14 जून को पूरी दुनिया रक्तदान दिवस के रूप में मनाती है.

रक्तदाता दिवस
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 2:00 PM IST

भोपाल। 14 जून को पूरी दुनिया रक्तदान दिवस के रूप में मनाती है. ये कार्यक्रम सुरक्षित रक्तदान, लोगों में रक्तदान को लेकर फैली गलत भ्रांतियों को दूर करने, रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने और रक्तदाताओं को रक्त के जीवन रक्षक उपहारों के लिए धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है.

रक्तदाता दिवस


जानें रक्तदान का महत्व
⦁ रक्त की संरचना ऐसी है कि उसमें समाहित रेड ब्लड सेल तीन माह में स्वयं ही मर जाते हैं
⦁ मनुष्य के शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है और रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता है.
⦁ मरीजों को लंबे समय तक और उच्च गुणवत्ता वाले जीवन जीने में रक्तदान मदद कर सकता है.
⦁ शोध के मुताबिक लगातार रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा दूर होता है.
⦁ लगातार रक्तदान करने से खून में कॉलस्ट्रॉल जमा नहीं होता है.
⦁ वायरस शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं, वह रक्तदान के दौरान शरीर से बाहर निकल जाते हैं.


बता दें कि भारत में हर दो सेकंड में किसी मरीज को खून की जरूरत होती है और आधा लीटर खून तीन लोगों की जान बचा सकता है. जिसके संबंध में डब्ल्यूएफओ ने बताया कि किसी देश की आबादी के एक फीसदी लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है, जरूरतमंद को एक अनुमान के रूप में दिया जाता है.

भोपाल। 14 जून को पूरी दुनिया रक्तदान दिवस के रूप में मनाती है. ये कार्यक्रम सुरक्षित रक्तदान, लोगों में रक्तदान को लेकर फैली गलत भ्रांतियों को दूर करने, रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने और रक्तदाताओं को रक्त के जीवन रक्षक उपहारों के लिए धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है.

रक्तदाता दिवस


जानें रक्तदान का महत्व
⦁ रक्त की संरचना ऐसी है कि उसमें समाहित रेड ब्लड सेल तीन माह में स्वयं ही मर जाते हैं
⦁ मनुष्य के शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है और रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता है.
⦁ मरीजों को लंबे समय तक और उच्च गुणवत्ता वाले जीवन जीने में रक्तदान मदद कर सकता है.
⦁ शोध के मुताबिक लगातार रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा दूर होता है.
⦁ लगातार रक्तदान करने से खून में कॉलस्ट्रॉल जमा नहीं होता है.
⦁ वायरस शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं, वह रक्तदान के दौरान शरीर से बाहर निकल जाते हैं.


बता दें कि भारत में हर दो सेकंड में किसी मरीज को खून की जरूरत होती है और आधा लीटर खून तीन लोगों की जान बचा सकता है. जिसके संबंध में डब्ल्यूएफओ ने बताया कि किसी देश की आबादी के एक फीसदी लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है, जरूरतमंद को एक अनुमान के रूप में दिया जाता है.



---------- Forwarded message ---------
From: Nishant Sharma <nishant.sharma@etvbharat.com>
Date: Fri, Jun 14, 2019 at 11:00 AM
Subject: World blood donor day promo
To: Brajmohan Singh <brajmohansingh@etvbharat.com>, Srawankumar Shukla <srawankumar.shukla@etvbharat.com>
Cc: Prasenjit <prasenjit.singh@etv.co.in>, KBC <kbc@etv.co.in>, Bilal Ahmad Bhat <bilalbhat@etvbharat.com>



Dear All,

We have made a promo on World Blood Donor Day

EB common share:\News\Input\14jun2019\Blood Donor Day,

 I request you  all the desk in charges to use these videos in the NEWS TIME Breaks




--

Thanks and Rgds

Srawan Shukla
09121293162 (O)

09919991999
09415033303
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.