भोपाल। 14 जून को पूरी दुनिया रक्तदान दिवस के रूप में मनाती है. ये कार्यक्रम सुरक्षित रक्तदान, लोगों में रक्तदान को लेकर फैली गलत भ्रांतियों को दूर करने, रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने और रक्तदाताओं को रक्त के जीवन रक्षक उपहारों के लिए धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है.
जानें रक्तदान का महत्व
⦁ रक्त की संरचना ऐसी है कि उसमें समाहित रेड ब्लड सेल तीन माह में स्वयं ही मर जाते हैं
⦁ मनुष्य के शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है और रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता है.
⦁ मरीजों को लंबे समय तक और उच्च गुणवत्ता वाले जीवन जीने में रक्तदान मदद कर सकता है.
⦁ शोध के मुताबिक लगातार रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा दूर होता है.
⦁ लगातार रक्तदान करने से खून में कॉलस्ट्रॉल जमा नहीं होता है.
⦁ वायरस शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं, वह रक्तदान के दौरान शरीर से बाहर निकल जाते हैं.
बता दें कि भारत में हर दो सेकंड में किसी मरीज को खून की जरूरत होती है और आधा लीटर खून तीन लोगों की जान बचा सकता है. जिसके संबंध में डब्ल्यूएफओ ने बताया कि किसी देश की आबादी के एक फीसदी लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है, जरूरतमंद को एक अनुमान के रूप में दिया जाता है.