ETV Bharat / briefs

प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त नहीं मिलने से परेशान हितग्राही

प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त नहीं मिलने की वजह से हितग्राहियों के मकान निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है. अब बारिश का मौसम सिर पर है, जिसके कारण वे परेशान हो रहे हैं.

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 12:07 PM IST

प्रधानमंत्री आवास योजना

देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना नगर परिषद् के उदासीन रवैए की वजह से अभी तक हितग्राहियों के खाते में दूसरी किश्त नहीं आई है, जिससे वे परेशान हो रहे हैं. दूसरी किश्त नहीं मिलने की वजह से हितग्राहियों के मकान निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है.


बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सितम्बर 2018 में पहली किश्त हितग्राहियों के खाते में डाल दी गई थी. इसके बाद हितग्राहियों ने अपने आवास बनाने का काम शुरू कर दिया था. पहली किश्त का काम खत्म होने के बाद हितग्राही दूसरी किश्त का इंतजार करने लगे, ताकि मकान निर्माण का काम आगे बढ़ाया जा सके, लेकिन उनका ये इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है.

प्रधानमंत्री आवास योजना


हितग्राही कल्लू खां ने बताया कि प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत 8-10 महीने पहले पहली किश्त उन्हें मिल गई थी और दूसरी किश्त अभी तक नहीं मिली. वह किराए के मकान में रह रहे हैं. सामने बारिश का मौसम आने वाला है, ऐसे में बहुत ज्यादा परेशानी होगी. मामले में पूर्व पार्षद अरुण राठौर का कहना है कि दूसरी किश्त की मांग को लेकर कुछ दिन पहले नगर परिषद कार्यालय में आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरी किश्त जल्दी ही बारिश के पहले डाली जाए, नहीं तो हितग्राही बारिश के मौसम में नगर परिषद कार्यालय में रहेंगे.

  • प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त के इंतजार में हितग्राही
  • हितग्राहियों को सता रहा बारिश का डर
  • नगर परिषद् के उदासीन रवैये की वजह से परेशान हैं हितग्राही

देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना नगर परिषद् के उदासीन रवैए की वजह से अभी तक हितग्राहियों के खाते में दूसरी किश्त नहीं आई है, जिससे वे परेशान हो रहे हैं. दूसरी किश्त नहीं मिलने की वजह से हितग्राहियों के मकान निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है.


बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सितम्बर 2018 में पहली किश्त हितग्राहियों के खाते में डाल दी गई थी. इसके बाद हितग्राहियों ने अपने आवास बनाने का काम शुरू कर दिया था. पहली किश्त का काम खत्म होने के बाद हितग्राही दूसरी किश्त का इंतजार करने लगे, ताकि मकान निर्माण का काम आगे बढ़ाया जा सके, लेकिन उनका ये इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है.

प्रधानमंत्री आवास योजना


हितग्राही कल्लू खां ने बताया कि प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत 8-10 महीने पहले पहली किश्त उन्हें मिल गई थी और दूसरी किश्त अभी तक नहीं मिली. वह किराए के मकान में रह रहे हैं. सामने बारिश का मौसम आने वाला है, ऐसे में बहुत ज्यादा परेशानी होगी. मामले में पूर्व पार्षद अरुण राठौर का कहना है कि दूसरी किश्त की मांग को लेकर कुछ दिन पहले नगर परिषद कार्यालय में आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरी किश्त जल्दी ही बारिश के पहले डाली जाए, नहीं तो हितग्राही बारिश के मौसम में नगर परिषद कार्यालय में रहेंगे.

  • प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त के इंतजार में हितग्राही
  • हितग्राहियों को सता रहा बारिश का डर
  • नगर परिषद् के उदासीन रवैये की वजह से परेशान हैं हितग्राही
Intro:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

प्रधानमन्त्री आवास की दूसरी किश्त के इंतजार में हितग्रही

बिना छत के कैसे रहेंगे बारिश के मौसम में

देवास के हाटपीपल्या में प्रधानमन्त्री की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमन्त्री आवास योजना नगर परिषद के उदासीन रवैये से हितग्रही को दूसरी किश्त नही मिली !
आपको बता दे प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत सितम्बर 2018 में प्रथम किश्त हितग्रही के खाते में डाल दी गई थी तब हितग्रही ने अपने आवास बनाने का कार्य शुरू कर दिया था और हितग्रही ने छत हाइट तक मकान बना भी लिया अब छत डालने के लिए दूसरी किश्त का इंतजार कर रहे है 9 माह होने के बाद भी दूसरी किश्त हितग्रही के खाते में नही डली !

हितग्रही छमा बाई , व् कल्लू खा ने बताया की प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत 8 , 10 महीने पहले प्रथम किश्त हमे मिल गई थी और दूसरी किश्त अभी तक नही मिली हम किराये के मकान में व् टाट लगा कर रह रहे है सामने बारिश का मौसम आने वाला है ऐसे में बहुत ज्यादा परेशानी होगी शीघ्र ही दूसरी किश्त डाली जाये !

पूर्व पार्षद अरुण राठौर ने कहा की दूसरी किश्त की मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व नगर परिषद कार्यालय पर आवेदन देकर मांग की गई थी ! साथ ही कहा की दूसरी किश्त शीघ्र बारिश के पूर्व डाली जाये अन्यथा हितग्रही बारिश के मौसम में नगर परिषद कार्यालय में रहेंगे !

मामले को लेकर नगर परिषद सी एम ओ अशोक तिवारी का कहना है की हमने डिमांड लेटर भेज दिया है प्रोसेस में है जैसे ही राशी प्राप्त होती है हितग्रही के खाते में डाल दी जायेगी !

विजवल
बाइट 17- छमा बाई हितग्रही हाटपीपल्या
बाइट 18 - कल्लू खा हितग्रही हाटपीपल्या
बाइट 19 - अरुण राठौर पूर्व पार्षद हाटपीपल्या
बाइट 20 - अरुण राठौर पूर्व पार्षद हाटपीपल्या
बाइट 21- अशोक तिवारी सी.एम.ओ.नगर परिषद हाटपीपल्याBody:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

प्रधानमन्त्री आवास की दूसरी किश्त के इंतजार में हितग्रही

बिना छत के कैसे रहेंगे बारिश के मौसम में

देवास के हाटपीपल्या में प्रधानमन्त्री की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमन्त्री आवास योजना नगर परिषद के उदासीन रवैये से हितग्रही को दूसरी किश्त नही मिली !
आपको बता दे प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत सितम्बर 2018 में प्रथम किश्त हितग्रही के खाते में डाल दी गई थी तब हितग्रही ने अपने आवास बनाने का कार्य शुरू कर दिया था और हितग्रही ने छत हाइट तक मकान बना भी लिया अब छत डालने के लिए दूसरी किश्त का इंतजार कर रहे है 9 माह होने के बाद भी दूसरी किश्त हितग्रही के खाते में नही डली !

हितग्रही छमा बाई , व् कल्लू खा ने बताया की प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत 8 , 10 महीने पहले प्रथम किश्त हमे मिल गई थी और दूसरी किश्त अभी तक नही मिली हम किराये के मकान में व् टाट लगा कर रह रहे है सामने बारिश का मौसम आने वाला है ऐसे में बहुत ज्यादा परेशानी होगी शीघ्र ही दूसरी किश्त डाली जाये !

पूर्व पार्षद अरुण राठौर ने कहा की दूसरी किश्त की मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व नगर परिषद कार्यालय पर आवेदन देकर मांग की गई थी ! साथ ही कहा की दूसरी किश्त शीघ्र बारिश के पूर्व डाली जाये अन्यथा हितग्रही बारिश के मौसम में नगर परिषद कार्यालय में रहेंगे !

मामले को लेकर नगर परिषद सी एम ओ अशोक तिवारी का कहना है की हमने डिमांड लेटर भेज दिया है प्रोसेस में है जैसे ही राशी प्राप्त होती है हितग्रही के खाते में डाल दी जायेगी !

विजवल
बाइट 17- छमा बाई हितग्रही हाटपीपल्या
बाइट 18 - कल्लू खा हितग्रही हाटपीपल्या
बाइट 19 - अरुण राठौर पूर्व पार्षद हाटपीपल्या
बाइट 20 - अरुण राठौर पूर्व पार्षद हाटपीपल्या
बाइट 21- अशोक तिवारी सी.एम.ओ.नगर परिषद हाटपीपल्याConclusion:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

प्रधानमन्त्री आवास की दूसरी किश्त के इंतजार में हितग्रही

बिना छत के कैसे रहेंगे बारिश के मौसम में

देवास के हाटपीपल्या में प्रधानमन्त्री की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमन्त्री आवास योजना नगर परिषद के उदासीन रवैये से हितग्रही को दूसरी किश्त नही मिली !
आपको बता दे प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत सितम्बर 2018 में प्रथम किश्त हितग्रही के खाते में डाल दी गई थी तब हितग्रही ने अपने आवास बनाने का कार्य शुरू कर दिया था और हितग्रही ने छत हाइट तक मकान बना भी लिया अब छत डालने के लिए दूसरी किश्त का इंतजार कर रहे है 9 माह होने के बाद भी दूसरी किश्त हितग्रही के खाते में नही डली !

हितग्रही छमा बाई , व् कल्लू खा ने बताया की प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत 8 , 10 महीने पहले प्रथम किश्त हमे मिल गई थी और दूसरी किश्त अभी तक नही मिली हम किराये के मकान में व् टाट लगा कर रह रहे है सामने बारिश का मौसम आने वाला है ऐसे में बहुत ज्यादा परेशानी होगी शीघ्र ही दूसरी किश्त डाली जाये !

पूर्व पार्षद अरुण राठौर ने कहा की दूसरी किश्त की मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व नगर परिषद कार्यालय पर आवेदन देकर मांग की गई थी ! साथ ही कहा की दूसरी किश्त शीघ्र बारिश के पूर्व डाली जाये अन्यथा हितग्रही बारिश के मौसम में नगर परिषद कार्यालय में रहेंगे !

मामले को लेकर नगर परिषद सी एम ओ अशोक तिवारी का कहना है की हमने डिमांड लेटर भेज दिया है प्रोसेस में है जैसे ही राशी प्राप्त होती है हितग्रही के खाते में डाल दी जायेगी !

विजवल
बाइट 17- छमा बाई हितग्रही हाटपीपल्या
बाइट 18 - कल्लू खा हितग्रही हाटपीपल्या
बाइट 19 - अरुण राठौर पूर्व पार्षद हाटपीपल्या
बाइट 20 - अरुण राठौर पूर्व पार्षद हाटपीपल्या
बाइट 21- अशोक तिवारी सी.एम.ओ.नगर परिषद हाटपीपल्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.