होशंगाबाद। प्रतापगढ़ से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली उद्योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोको पायलट जान जोखिम में डालकर ट्रेन में आई तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश कर रहा है.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो इटारसी और पवारखेड़ा के बीच उस वक्त का है जब ट्रेन भोपाल से इटारसी की ओर जा रही थी. इसी दौरान किसी यात्री ने पुल से गुजरते वक्त ट्रेन में अचानक चेन पुलिंग कर दी, जिसकी वजह से ट्रेन रुक गई.
ट्रेन को दोबारा चलाने के लिए चेन पुलिंग से खुले ट्रेन के एयर पाइप को बंद करना जरूरी था, लेकिन पुल पर खड़ी ट्रेन के एयर पाइप तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं था. ऐसे में लोको पायलट जान जोखिम में डालकर पुल की रैलिंग पर लटककर एयर ब्रेक तक गया. ब्रिज पर किसी भी तरह की कोई रेलिंग नहीं थी, अगर जरा भी पैर फिसलता तो लोको पायलट जगदीश नदी में गिर सकते थे.