ETV Bharat / briefs

मुरैना: वैश्य वर्ग करेगा बीजेपी का समर्थन, नरेंद्र सिंह तोमर को जिताने में करेंगे सहयोग - कांग्रेस

रमेश गर्ग का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी से वैश्य समाज के लिए एक टिकट की मांग की थी. लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो नाराजगी जताते हुए उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दे दिया.

वैश्य करेगा बीजेपी का समर्थन
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 11:12 PM IST

मुरैना। पिछले दो हफ्तों से उद्योगपति व अग्रवाल समाज के संरक्षक रमेश गर्ग के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर अब विराम लग गया है. रमेश गर्ग ने बीजेपी में अपनी आस्था जताते हुए नरेंद्र सिंह तोमर को जिताने का संकल्प लिया है.

वैश्य करेगा बीजेपी का समर्थन

जीवाजीगंज स्थित रमेश गर्ग के निवास पर रविवार दोपहर जिले के प्रमुख व्यापारियों के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हुई. बैठक में रमेश गर्ग, संजय महेश्वरी सहित मुरैना और श्योपुर के व्यापारी मौजूद थे. व्यापारियों ने बीजेपी नेताओं को अपनी परेशानियों के बारे में बताया.

रमेश गर्ग ने बताया कि वह बीजेपी के पक्ष में काम करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर को जिताएंगे. रमेश गर्ग का कहना है कि उन्होंने ना तो कभी बीजेपी छोड़ी थी और ना ही कांग्रेस की सदस्यता ली थी. उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से वैश्य समाज के लिए एक टिकट की मांग की थी. लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो नाराजगी जताते हुए उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दे दिया.

उन्होंने बताया कि वे 20 साल से बीजेपी के लिए काम कर रहे है. अब बीजेपी ने भी अपनी गलती मान ली है, इसलिए उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में काम करने का निर्णय लिया है. वह नरेंद्र सिंह तोमर को अच्छे मतों से चुनाव जिताने में सहयोग करेंगे.

उद्योगपति रमेश गर्ग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ भी दिया था. ऐसा लग भी रहा था कि रमेश गर्ग को कांग्रेस से टिकट मिल सकता है. लेकिन उनकी जगह पूर्व विधायक रामनिवास रावत को टिकट दे दिया गया.

मुरैना। पिछले दो हफ्तों से उद्योगपति व अग्रवाल समाज के संरक्षक रमेश गर्ग के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर अब विराम लग गया है. रमेश गर्ग ने बीजेपी में अपनी आस्था जताते हुए नरेंद्र सिंह तोमर को जिताने का संकल्प लिया है.

वैश्य करेगा बीजेपी का समर्थन

जीवाजीगंज स्थित रमेश गर्ग के निवास पर रविवार दोपहर जिले के प्रमुख व्यापारियों के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हुई. बैठक में रमेश गर्ग, संजय महेश्वरी सहित मुरैना और श्योपुर के व्यापारी मौजूद थे. व्यापारियों ने बीजेपी नेताओं को अपनी परेशानियों के बारे में बताया.

रमेश गर्ग ने बताया कि वह बीजेपी के पक्ष में काम करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर को जिताएंगे. रमेश गर्ग का कहना है कि उन्होंने ना तो कभी बीजेपी छोड़ी थी और ना ही कांग्रेस की सदस्यता ली थी. उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से वैश्य समाज के लिए एक टिकट की मांग की थी. लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो नाराजगी जताते हुए उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दे दिया.

उन्होंने बताया कि वे 20 साल से बीजेपी के लिए काम कर रहे है. अब बीजेपी ने भी अपनी गलती मान ली है, इसलिए उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में काम करने का निर्णय लिया है. वह नरेंद्र सिंह तोमर को अच्छे मतों से चुनाव जिताने में सहयोग करेंगे.

उद्योगपति रमेश गर्ग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ भी दिया था. ऐसा लग भी रहा था कि रमेश गर्ग को कांग्रेस से टिकट मिल सकता है. लेकिन उनकी जगह पूर्व विधायक रामनिवास रावत को टिकट दे दिया गया.

Intro:एंकर - पिछले एक पखवाड़े से चला आ रहा कुहांसा आज उस समय में छट गया जब उद्योगपति व अग्रवाल समाज के सरंक्षक रमेश गर्ग ने भाजपा में ही अपनी आस्था जताते हुए नरेंद्र सिंह तोमर को जिताने का संकल्प लिया।जीवाजीगंज स्थित रमेश गर्ग के निवास पर आज दोपहर जिले के प्रमुख व्यापारियों के साथ नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हुई। बैठक में रमेश गर्ग,संजय महेश्वरी सहित मुरैना व श्योपुर के व्यापारी मौजूद थे। इस दौरान व्यपारियों ने अपनी कुछ समस्या बताई।इस अवसर पर रमेश गर्ग ने भाजपा के पक्ष में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर को जिताने की बात कही। रमेश गर्ग की हां में हां वहां उपस्थित सभी व्यापारियों ने मिलाते हुए भाजपा के पक्ष में काम करने की बात कही। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए रमेश गर्ग ने कहा कि उन्होंने ना तो कभी भाजपा छोड़ी थी और ना ही कांग्रेस की सदस्यता ली थी। विधानसभा चुनाव में हमने भाजपा से वैश्य समाज के लिए एक टिकट की मांग की थी।लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो नाराजगी जताते हुए हमने कांग्रेस को समर्थन दे दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि कांग्रेस ने जिले की सभी सीटों पर कब्जा कर लिया।चूंकि हम 20 साल से भाजपा में काम कर रहे थे उधर भाजपा ने भी अपनी गलती मान ली,इसलिए हमने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में काम करने का निर्णय लिया है। हम नरेंद्र सिंह तोमर को अच्छे मतों से चुनाव जिताने में सहयोग करेंगे।अब भाजपा प्रत्यासी नरेंद्र सिंह तोमर को जिताने का संकल्प लेने वाले उद्योगपति रमेश गर्ग लोकसभा में कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे।क्योंकि उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया था और ऐसा लग भी रहा था कि रमेश गर्ग को कांग्रेस से टिकट मिल सकता है। लेकिन एन वक्त पर पूर्व विधायक रामनिवास रावत को टिकट दे दिया गया।बस तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि रमेश गर्ग अब अपनी मूल पार्टी भाजपा का ही सहयोग करेंगे।


Body:बाईट - रमेश गर्ग - सरंक्षक अग्रवाल समाज मुरैना।
स्पीच - नरेंद्र सिंह तोमर - भाजपा प्रत्यशी व केन्द्रीय मंत्री।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.