सागर। सागर की अपनत्व सेवा समिति ने सराहनीय कदम उठाते हुए विधवा, तलाकशुदा, युवाओं और बुजुर्गों के लिए विवाह सम्मेलन आयोजित कराया. सम्मेलन में जीवन के 6 दशक पार कर चुके कई बुजुर्गों ने भी अपने नए जीवन की शुरुआत की और परिणय सूत्र में बंधे.
दरअसल सागर की अपनत्व सेवा समिति पिछले 6 सालों से गरीबों के लिए अंतिम संस्कार में लकड़ी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर समाज सेवा करती रही है. इस साल समिति ने विधवाओं, तलाकशुदा युवक-युवतियों के अलावा बुढ़ापे में सहारा ढूंढ रहे बुजुर्गों के दांपत्य जीवन की भी एक नई शुरुआत कराई है. समिति ने पहले चिन्हित करके ऐसे युवाओं और बुजुर्ग महिला-पुरुषों का परिचय सम्मेलन कराया और फिर पूरे रीति-रिवाज से करीब 17 जोड़ों का विवाह कराया. इन वैवाहिक जोड़ों में कई लोग 60 साल से ऊपर के थे, तो वहीं कई युवा ऐसे भी थे, जिन्होंने खुद कुंवारे होते हुए भी विधवा युवतियों को सहारा दिया और उनके बच्चे के साथ उन्हें अपनाया.
- अपनत्व सेवा समिति ने आयोजित कराया विवाह सम्मेलन
- सम्मेलन में तलाकशुदा, विधवा युवक-युवतियों सहित बुजुर्गों को भी मिला जीवनसाथी
- सागर की अपनत्व सेवा समिति पिछले छह सालों से कर रही है समाजसेवा
- समिति की इस पहल की लोगों ने की सराहना