ETV Bharat / briefs

अपनत्व सेवा समिति की नई पहल, विधवा, तलाकशुदा, युवा और बुजुर्गों का कराया विवाह सम्मेलन - mp news

अपनत्व सेवा समिति ने तलाकशुदा, विधवा युवक-युवतियों और बुजुर्गों के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया.

विवाह सम्मेलन
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 11:03 AM IST

सागर। सागर की अपनत्व सेवा समिति ने सराहनीय कदम उठाते हुए विधवा, तलाकशुदा, युवाओं और बुजुर्गों के लिए विवाह सम्मेलन आयोजित कराया. सम्मेलन में जीवन के 6 दशक पार कर चुके कई बुजुर्गों ने भी अपने नए जीवन की शुरुआत की और परिणय सूत्र में बंधे.

विवाह सम्मेलन
दरअसल सागर की अपनत्व सेवा समिति पिछले 6 सालों से गरीबों के लिए अंतिम संस्कार में लकड़ी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर समाज सेवा करती रही है. इस साल समिति ने विधवाओं, तलाकशुदा युवक-युवतियों के अलावा बुढ़ापे में सहारा ढूंढ रहे बुजुर्गों के दांपत्य जीवन की भी एक नई शुरुआत कराई है. समिति ने पहले चिन्हित करके ऐसे युवाओं और बुजुर्ग महिला-पुरुषों का परिचय सम्मेलन कराया और फिर पूरे रीति-रिवाज से करीब 17 जोड़ों का विवाह कराया. इन वैवाहिक जोड़ों में कई लोग 60 साल से ऊपर के थे, तो वहीं कई युवा ऐसे भी थे, जिन्होंने खुद कुंवारे होते हुए भी विधवा युवतियों को सहारा दिया और उनके बच्चे के साथ उन्हें अपनाया.
  • अपनत्व सेवा समिति ने आयोजित कराया विवाह सम्मेलन
  • सम्मेलन में तलाकशुदा, विधवा युवक-युवतियों सहित बुजुर्गों को भी मिला जीवनसाथी
  • सागर की अपनत्व सेवा समिति पिछले छह सालों से कर रही है समाजसेवा
  • समिति की इस पहल की लोगों ने की सराहना

सागर। सागर की अपनत्व सेवा समिति ने सराहनीय कदम उठाते हुए विधवा, तलाकशुदा, युवाओं और बुजुर्गों के लिए विवाह सम्मेलन आयोजित कराया. सम्मेलन में जीवन के 6 दशक पार कर चुके कई बुजुर्गों ने भी अपने नए जीवन की शुरुआत की और परिणय सूत्र में बंधे.

विवाह सम्मेलन
दरअसल सागर की अपनत्व सेवा समिति पिछले 6 सालों से गरीबों के लिए अंतिम संस्कार में लकड़ी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर समाज सेवा करती रही है. इस साल समिति ने विधवाओं, तलाकशुदा युवक-युवतियों के अलावा बुढ़ापे में सहारा ढूंढ रहे बुजुर्गों के दांपत्य जीवन की भी एक नई शुरुआत कराई है. समिति ने पहले चिन्हित करके ऐसे युवाओं और बुजुर्ग महिला-पुरुषों का परिचय सम्मेलन कराया और फिर पूरे रीति-रिवाज से करीब 17 जोड़ों का विवाह कराया. इन वैवाहिक जोड़ों में कई लोग 60 साल से ऊपर के थे, तो वहीं कई युवा ऐसे भी थे, जिन्होंने खुद कुंवारे होते हुए भी विधवा युवतियों को सहारा दिया और उनके बच्चे के साथ उन्हें अपनाया.
  • अपनत्व सेवा समिति ने आयोजित कराया विवाह सम्मेलन
  • सम्मेलन में तलाकशुदा, विधवा युवक-युवतियों सहित बुजुर्गों को भी मिला जीवनसाथी
  • सागर की अपनत्व सेवा समिति पिछले छह सालों से कर रही है समाजसेवा
  • समिति की इस पहल की लोगों ने की सराहना
Intro:सागर के अपनत्व सेवा समिति की नई पहल विधवा तलाकशुदा युवा और बुजुर्ग दंपत्ति ओं का कराया विवाह सम्मेलन

कई बुजुर्गों ने भी की जिंदगी की नई शुरुआत कई युवाओं ने थामा बेसहारा विधवाओं का हाथ


सागर ।सागर में वैसे तो कई प्रकार के सामूहिक विवाह सम्मेलन होते रहते हैं जिनमें शासकीय रूप से भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह हुए लेकिन सागर के अपनत्व सेवा समिति ने समाज के उन लोगों के लिए एक नई पहल एक नई सोच के तहत अनोखा वैवाहिक सम्मेलन कराया जिसमें ना सिर्फ तलाकशुदा विधवा युवक-युवतियों ने अपने नए जीवन साथी को चुना बल्कि जीवन के छह दशक पार कर चुके कई बुजुर्गों ने भी अपने नए जीवन की शुरुआत की दरअसल सागर की अपनत्व सेवा समिति पिछले 6 सालों से गरीबों के लिए अंतिम संस्कार में लकड़ी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर समाज सेवा करती रही है लेकिन इस वर्ष इस समिति ने समाज के ऐसे लोगों जोकि विपरीत परिस्थितियों में अकेले जीवन जीने को मजबूर थे जिनमें विधवा तलाकशुदा युवक-युवतियों के अलावा बुढ़ापे में सहारा ढूंढ रहे बुजुर्ग भी शामिल थे का परिचय सम्मेलन करा कर उन्हें दांपत्य जीवन एक नई शुरुआत दी समिति ने पहले चिन्हित करके ऐसे युवाओं और बुजुर्गों महिला पुरुषों का परिचय सम्मेलन कराया और फिर विवाह सम्मेलन के माध्यम से पूरे रीति-रिवाजों के साथ करीब 17 जोड़ों का विवाह कराया इन जोड़ों में कई जोड़े 60 साल से ऊपर के थे तो वही कई युवा ऐसे भी थे जिन्होंने खुद कुंवारे होते हुए भी विधवा युवतियों को सहारा दिया और उनके बच्चे के साथ उन्हें अपनाया समिति की पहल और ऐसे युवाओं के जज्बे को सभी ने सराहा। वही इस दौरान समिति के अध्यक्ष संतोष सोनी सफल आयोजन से बेहद खुश नजर आए और उन्होंने सभी जोड़ों को उनके घर तक बाकायदा फूलों से सजी गाड़ियों में भेजने की बात कही जाहिर तौर पर इस तरह के सराहनीय काम समाज में सराहनीय पहल है

बाइट संतोष सोनी अध्यक्ष अपनत्व सेवा समिति

बाइट अंकित अहिरवार युवा दूल्हा
व्हाइट बुजुर्ग दूल्हा


Body:s


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.