कटनी। जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में बंद मार्बल खदान में एक दिन पहले घर से लापता दो बच्चों के शव पानी में तैरते हुए मिले. इससे लोगों में नाराजगी है. ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार बंद खदानों के तालाब जैसे गड्ढों में मिट्टी भरकर समतल करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई और दो मासूमोंं की मौत हो गई.
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के कनौजा गांव स्थित बंद पड़ी राठौर मार्बल में दो बच्चों का शव मिला. परिजनों ने बताया कि सोमवार को 10 वर्षीय सागर और 9 वर्षीय सागर दोनों घर से खेलने निकले थे. जब देर शाम तक घर वापस नहींं लौटे तो बच्चों की खोजबीन शुरू हुई, लेकिन दोनों पूरी रात नहीं मिल सके.
आज करीब पांच बजे खदान के पास उनके कपड़े मिले तो देखा बच्चे पानी में उतराते हुए दिखे. देखते ही देखते लोग भी मौके पर जमा हो गए. फिर लोगोंं ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवोंं को ग्रामीणों की मदद से खदान से बाहर निकलवाया और पंचनामा तैयार कर दोनों का शव पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा गया.