नीमच। राज्य की सीमा से लगे बान्गरेड़ा चौकी की तरफ से आ रही बस गलत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादसा निम्बाहेड़ा मार्ग पर हुआ. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को निम्बाहेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि बस महाराष्ट्र से भीलवाड़ा जा रही थी, तभी यह सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. टक्कर के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी. घटना में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिन्हें निम्बाहेड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को नीमच रेफर कर दिया गया.