भोपाल। राजधानी भोपाल में साउंड पॉल्यूशन के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान की शुरुआत की है. तेज आवाज करने वाली बाइक्स को यातायात पुलिस जब्त कर रही है. इसी सिलसिले में ट्रैफिक पुलिस ने 3 बाइक को जब्त किया है. ट्रैफिक पुलिस बाइक मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है.
इसके अलावा यातायात पुलिस ने उन दुकानदारों और मैकेनिकों के खिलाफ भी कर्रवाई करने का प्लान बनाया है, जो बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई करते हैं. पुलिस की मानें तो इन बाइकों के जरिये बाइक सवार खासकर रात के समय गलियों औरहाईवे पर तेज साउंड से उधम मचाते हैं. जिससे लोगों को काफी तकलीफ होती है साथ ही साउंड पॉल्यूशन भी शहर में बढ़ता है.
ट्रैफिक ASP प्रदीप चौहान ने बताया कि राजधानी में ऐसी कई गाड़ियां घूम रही हैं, जिनके खिलाफ यातायात पुलिस करवाई कर रही है. ऐसी गाड़ियां हादसे का शिकार होती है और इससे लोगों को परेशानियां भी होती है.