शाजापुर। मोहन बड़ोदिया तहसील क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में प्रशासन ने सोमवार को मोहन बड़ोदिया को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया था. जिसके चलते सोमवार को पूरा मोहन बड़ोदिया बंद रहा.
मोहन बड़ोदिया में हाट बाजार होने के चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण आते हैं. जहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाता था और ना ही कोई मास्क लगा रहा है, जिससे कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रविवार के अलावा सोमवार को भी शहर में टोटल लॉक डाउन रहा. इस दौरान दूध-डेयरी और मेडिकल की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रहीं.