बालाघाट। कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम की मौजूदगी में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 3 जोड़ों का अंतर्जातीय विवाह संपन्न कराया गया. इस मौके पर नवदम्पत्तियों ने लोकसभा चुनाव में लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.
विवाह के बाद तीनों नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र देकर कर उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं. इस अवसर पर प्रशासन के कई अधिकारी और नवविवाहितों के परिजन और दोस्त उपस्थित थे. अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को शासन की अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि भी दी जाएगी. तीनों जोड़ों का विवाह जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अखिल चौरसिया ने मंत्रोच्चार और वरमाला की रस्म के साथ कराया.