रीवा। रीवा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल, देसी कट्टा समेत भारी संख्या में जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं, तीन आरोपियों गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके.
लोकसभा चुनाव के चलते इन दिनों बदमाशों की हर हकरत पर पुलिस की पैनी नजर है. बदमाशों को पकड़ने के लिए कई थानों की टीमें संयुक्त कार्रवाई कर रही हैं , उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के करछना से रीवा सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 2017 में अपने साथी के साथ एक शूटर को मारने का प्रयास किया था. साथ ही रीवा जिले में एक शख्स के जरिये वह हथियारों की सप्लाई करता था. आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज है.